भारत और जर्मनी के बीच 17 समझौतों पर हुए हस्ताक्षर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 नवंबर 2019

भारत और जर्मनी के बीच 17 समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

india-germany-17-tie-up
नयी दिल्ली, एक नवंबर, भारत और जर्मनी के बीच कृषि, समुद्री प्रौद्योगिकी, आयुर्वेद और योग समेत अन्य क्षेत्रों में 17 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।  विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि भारत और जर्मनी के बीच पांच संयुक्त आशय पत्र साझा किए गए। इसमें कहा गया है कि संयुक्त आशय पत्रों में सामरिक परियोजनाओं पर सहयोग, शहर में हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए भागीदारी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर अनुसंधान और विकास तथा समुद्र में कचरे को रोकने में सहयोग शामिल हैं। भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आयी जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा कि ये समझौते साबित करते हैं कि दोनों देशों के बीच संबंध नये और उन्नत तकनीक के क्षेत्र की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में शामिल होकर हमें खुशी होगी जिन पर भारत विचार कर रहा है।’’  बयान में कहा गया है कि वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी अनुसंधान सहयोग, आयुर्वेद में अकादमिक गठबंधन, योग और ध्यान के क्षेत्र में भी समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। कहा गया है कि व्यावसायिक रोग, निशक्तता वाले बीमाकृत व्यक्तियों तथा कर्मियों के पुनर्वास और व्यावसायिक प्रशिक्षण के क्षेत्र में भी एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। अंतर्देशीय, तटीय तथा समुद्री प्रौद्योगिकी में सहयोग पर भी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: