विराट के शतक से भारत ऐतिहासिक जीत की दहलीज पर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 23 नवंबर 2019

विराट के शतक से भारत ऐतिहासिक जीत की दहलीज पर

india-on-historical-winning-door-kolkata-test
कोलकाता, 23 नवंबर, कप्तान विराट कोहली (136 रन) के 27वें शतक और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (39 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत विश्व की नंबर एक टीम भारत ने बंगलादेश के खिलाफ ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट दूसरे दिन शनिवार को अपनी गिरफ्त में ले लिया और वह सीरीज में क्लीन स्वीप करने की दहलीज पर पहुंच गया है।भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 347 रन बनाकर घोषित कर दी। भारत को पहली पारी में इस तरह 241 रन की भारी भरकम बढ़त मिली। विराट ने 194 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 136 रन बनाये। बंगलादेश ने अपनी पहली पारी में 106 रन बनाये थे लेकिन दूसरी पारी में उसने बेहतर प्रदर्शन किया और स्टंप्स तक छह विकेट खोकर 152 रन बना लिए हैं। बंगलादेश को लगातार दूसरे मैच में पारी की हार से बचने के लिए अभी 89 रन और बनाने हैं।पहली पारी में पांच विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने दूसरी पारी में अपनी लय बरकरार रखी और नौ ओवर में 39 रन पर चार विकेट ले लिए। इशांत के मैच में नौ विकेट हो गए हैं और वह अपने करियर में दूसरी बार मैच में 10 विकेट हासिल करने से एक विकेट दूर रह गए हैं। इशांत ने 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन मैच में 10 विकेट लिए थे। उमेश यादव ने 40 रन पर दो विकेट लिए।बंगलादेश की दूसरी पारी की शुरुआत खौफनाक रही और उसके चार शीर्ष बल्लेबाज मात्र 13 रन तक पवेलियन लौट गए। इशांत ने इनमें से तीन और उमेश यादव ने एक विकेट लिया। इशांत ने शादमन इस्लाम (0), कप्तान मोमिनुल हक़ (0) और इमरुल कायेस (5) के विकेट झटके जबकि उमेश ने मोहम्मद मिथुन (6) को आउट किया।चार विकेट मात्र 13 रन पर गिर जाने पर ऐसा लगने लगा था कि मैच दूसरे दिन ही निपट जाएगा लेकिन मुशफिकुर रहीम (नाबाद 59) और महमूदुल्लाह (39 रिटायर्ड हर्ट) ने पांचवें विकेट के लिए 120 रन जोड़कर भारत की जीत का इन्तजार तीसरे दिन पहुंचा दिया। महमूदुल्लाह हैमस्ट्रिंग चोट के कारण पवेलियन लौटे और अब यह देखना होगा कि वह तीसरे दिन दोबारा बल्लेबाजी करने उतर पाते हैं या नहीं। महमूदुल्लाह ने 41 गेंदों की पारी में सात चौके लगाए हैं।इस जोड़ी के टूटने के बाद भारत ने दो विकेट और हासिल कर लिए। इशांत ने मेहदी हसन को आउट कर अपना चौथा विकेट लिया। हसन ने 22 गेंदों पर 15 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। उमेश ने तेजुल को 33 वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट किया और इसके साथ ही दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया। तेजुल ने 24 गेंदों पर 11 रन बनाये बंगलादेश की पारी की हार से बचने की सारी उम्मीदें मुशफिकुर पर टिकी हुई हैं जिन्होंने एकतरफा संघर्ष करते हुए 70 गेंदों में 10 चौकों की मदद से नाबाद 59 रन बना लिए हैं।इससे पहले भारत ने दूसरे दिन तीन विकेट पर 174 रन से आगे खेलना शुरू किया था। विराट ने 59 रन और उपकप्तान अजिंक्या रहाणे ने 23 रन से अपनी पारियों को आगे बढ़ाया। विराट ने 194 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 136 रन बनाये। विराट के करियर का यह 27वां टेस्ट शतक था और इसके साथ ही सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में संयुक्त रूप से 17वें स्थान पर आ गये। रहाणे ने 51 रन बनाये। इसके बाद बंगलादेशी गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की और भारत के विकेट झटके।भारत का स्कोर 89.4 ओवर में जब नौ विकेट पर 347 रन था तो विराट ने भारत की पारी घोषित कर दी। रवींद्र जडेजा ने 12 और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने नाबाद 17 रन बनाये। मोहम्मद शमी 10 रन पर नाबाद रहे।भारतीय टीम ने लंच तक 76 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाये थे। विराट और रहाणे ने चौथे विकेट के लिये 99 रन की साझेदारी की। रहाणे ने 69 गेंदों में सात चौके लगाकर 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक बनाया।रहाणे को तैजुल इस्लाम ने इबादत हुसैन के हाथों कैच कराकर बंगलादेश के लिये दिन का पहला और भारतीय पारी को चौथा विकेट निकाला। हालांकि इसके बाद लंच तक बंगलादेश को कोई और सफलता नहीं मिली और कप्तान विराट लंच तक 130 रन बना चुके थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना 27वां शतक पूरा किया और ऐतिहासिक गुलाबी गेंद टेस्ट को अपनी शतकीय पारी से यादगार बनाया।विराट ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिये 53 रन की साझेदारी की। लंच के बाद जडेजा सबसे पहले आउट हुये जिन्हें अबु जाएद ने पगबाधा किया। जडेजा का विकेट 289 के स्कोर पर गिरा और भारतीय पारी के 300 रन पूरे होने के कुछ देर बाद ही विराट भी पवेलियन लौट गये। इबादत हुसैन ने विराट को तैजुल के हाथों कैच कराया।इसके बाद भारत के विकेट बराबर गिरते रहे। अल अमीन ने रविचंद्रन अश्विन (9) और इशांत शर्मा (0) के विकेट झटके जबकि जाएद ने इशांत को खाता नहीं खोलने दिया। विराट ने दूसरे सत्र में भारतीय पारी घोषित कर दी। साहा 41 गेंदों में दो चौकों की मदद से 17 रन और शमी पांच गेंदों में एक चौके और एक छक्के के सहारे 10 रन बनाकर नाबाद रहे। अल अमीन ने 85 रन पर तीन विकेट, इबादत ने 91 रन पर तीन विकेट और जाएद ने 77 रन पर दो विकेट लिये।

कोई टिप्पणी नहीं: