झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 13 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 नवंबर 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 13 नवंबर

नगर की शान बहादुर सागर तालाब पर सफाई अभियान का हुआ श्रीगणेष, विधायक कांतिलाल भूरिया ने स्वच्छ झाबुआ के लिये नागरिकों से की अपील

jhabua news
झाबुआ । नगरपालिका झाबुआ द्वारा मंगलवार कार्तिक पूर्णिमा एवं गुरू नानक जयंति के पावन अवसर पर स्वच्छता अभियान के तहत स्थानीय बहादूर सागर तालाब के सफाई के अभियान का श्रीगणेश प्रातः 8 बजे क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया, कलेक्टर प्रबल सिपाहा,, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नुबेन डोडियार की मुख्य उपस्थिति मे किया गया । इस अवसर पर नगर के सभी समाजों के गणमान्य जनों केे अलावा समाजजनो, शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियो, नगरपालिका के पार्षदगण, कर्मचारी एवं अधिकारी तथा सफाई अमले ने भाग लिया ।प्रातः 8 बजे से प्रारंभ किये गये बहादूर सागर सफाई अभियान का शुभारंभ करते हुए विधायक एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कहा कि बहादूर सागर तालाब झाबुआ नगर की पूरातन संस्कृति का प्रतिक एवं नगर की शान है । भोपाल के बडेतालाब की तरह ही प्राकृतिक सौंदर्य का प्रतिक है। आज गुरूनानक के जन्मोत्सव के अवसर पर इस तालाब की स्वच्छता का बहुत ही महत्व है। गुरूनानक देवजी ने कहा था कि ’’ सरोवर को साफ रखने  से स्वयं परमात्मा भी वहां आकर पानी में अपना देवत्व प्रदान करते है। पानी स्वच्छ रहेगा तो  परमात्मा का अनुग्रह भी नगर को मिलता रहेगा ’’ ठीक यही बात झाबुआ के बहादूर सागर तालाब के लिये भी सामयिक होगा क्योकि तालाब के चारों तरफ मंदिरों एवं मस्जिद स्थित है  और उनकी सकारात्मक किरणे इस तालाब को प्राप्त होती है । श्री भूरिया ने नागरिकों से अपील की कि इस बहादूर सागर को नगर की थाती बनाये रखने के लिये इसे स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में हम सभी सहयोग करें तथा किसी भी प्रकार की गंदगी एवं कचरा आदि इस तालाब में नही डाले व न ही किसी को डालने दे । यह कार्य निश्चित ही हम सभी के लिये नैतिक दायित्व बनना चाहिये । श्री भूरिया ने इस तालाब की स्वच्छता बनाये रखने के लिये नगरपालिका अधिकारियों एवं कलेक्टर से आव्हान किया कि तालाब किनारें के मंदिरो में फुल पत्ती आदि के तालाब के विसर्जन को रोकने के लिये कुडेदान लगाये जावे तथा तालाब के बीच जो टीला है वहां पर भगवान भोलेनाथ का मंदिर स्थापित किया जावेगा ताकि यह तालाब धार्मिक एवं पर्यटन का केन्द्र बन सकें । वही तालाब के आसपास के वृक्षों की छंटाई करवाई जाकर इस तालाब को सुंदर स्वरूप दिया जावेगा । तालाब के किनारों पर चारों तरफ विद्युत सज्जा करवाई जावेगी ताकि इसकी सुंदरता में और अधिक निखार आसकें ।  जिला कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने श्री भूरिया के प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए तालाब के सौदंर्यी करण के लिये प्रशासनिक स्तर पर सहयोग का भरोसा दिलाया ।तथा श्री राम शरण के पास में डिग्री कालेज को जोडने वाले तालाब के पुलिया को उंचाई बढा कर व्यवस्थित निर्माण कर ओव्हरफ्लो हो रहे पानी के निकासी के लिये व्यवस्था करने की बात कहीं । श्री भूरिया ने नपा अधिकारियों को निर्देश दिये कि तालाब की सफाई का कार्य सतत जारी रखा जावे तथा सामाजिक संगठन भी समय समय पर आकर इस कार्य में सहयोग प्रदान करें । नगर के नागरिकों के साथ ही नगरपालिका सफाई अमले द्वारा तालाब में तेर रही गंदगी एवं कचरे को नाव की मदद से साफ किया तथा तालाब के किनारे पसर रही गंदगी को साफ करने का कार्य किया । इस अवसर पर एसडीएम अभय खरारी, तहसीलदार झाबुआ, डा. विक्रांत भूरिया, नपा सीएमओ एलएस डोडिया,नपा उपाध्यक्ष रोशनी डोडियार, समाजसेवी डा. केके त्रिवेदी, वीरेन्द्र मोदी, हर्षभट्ट, साबिर फिटवेल, धुमा डामोर, अविनाश डोडियार, गौरव सक्सेना,रशीद कुर्रेशी, विवके यावले, रविराज राठौर, पार्षद पपीश पानेरी, श्रीमती मालु डोडियार ,गोपाल शर्मा, राकेश सोनावा, रिंकू रूनवाल, दीपक डोडियार बबलू कटारा, सहित बडी संख्या में नगरवासी एवं समाजसेवी उपस्थित थे । स्वच्छता अभियान के तहत नपा ने आठ ट्रेक्टर ट्राली से अधिक कचरा एवं गदगी निकाली गई तथा यह कार्य सतत जारी रखा जावेगा ।

नगर पालिका द्वारा नगरी य क्षेत्र के रहवासियों को पट्टा वितरण किया गया
विधायक कांतिलाल भूरिया के मुख्य आतिथ्य में नगर के हितग्राहियों को पट्टा प्रदान किया गयामुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना अंतर्गत 24 बेरोजगारों युवा युवतियों को बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया गया
jhabua news
झाबुआ। मुख्यमंत्री आवास अधिकार योजनांतर्गत 11 सितंबर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा संपूर्ण प्रदेश के लिए प्रदेश के आवास ही नो को शासकीय जमीन में का बीज लोगों को उनका मालिकाना हक देने के उद्देश्य से आवासीय पट्टा प्रदान कर उन्हें लाभान्वित करने की घोषणा की थी जिसके फलस्वरूप आज नगर पालिका परिषद द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया के मुख्य आतिथ्य में नगर के 184 हितग्राहियों को पट्टा प्रदान किया गया इस अवसर पर मुख्यमंत्री स्वाभिमान योजना अंतर्गत 24 बेरोजगार युवा युवतियों को बेरोजगारी भत्ता भी प्रदान किया गया एवं शासन की नई जन कल्याणकारी योजना नया सवेरा मैं 3 हितग्राहियों को अनुग्रह राशि के रूप में दो दो लाख रूपये के चेक प्रदान किए गए व मुख्यमंत्री कल्याणी विधवा पेंशन के 6 हितग्राहियों की पेंशन स्वीकृत की गई । इस अवसर पर विधायक भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार जो कहती है वह करती है हमने नगर के हितार्थ विकास कार्यों की रूपरेखा बनाई है बगैर किसी भेदभाव के हम संपूर्ण क्षेत्र में विकास के प्रति  संकल्पित हैं बरसों से रह रहे शासकीय जमीन पर का बीज लोगों को उनके मालिकाना हक दिलाना हमारी जवाबदारी है प्रशासन द्वारा नियमानुसार सर्वे संपूर्ण नगर में किया जा रहा है जिसके उपरांत जो रह गए हैं उन्हें भी आवासीय पट्टा प्रदान कर दिया जाएगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने कहा की झाबुआ नगर में 600 के करीब आवास हीनो के आवेदन जमा हो चुके हैं जिनका सर्वे कार्य प्रारंभ हो चुका है वह अभी वंचित नहीं रहेंगे शासन की योजनाओं से लाभान्वित करना ही कांग्रेस पार्टी का इतिहास रहा है। डॉक्टर विक्रांत भूरिया ने कहा कि क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी नगरी क्षेत्र में 20 किलोमीटर की पेयजल पाइप लाइन योजना का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ होगा नगर से जुड़ी हर समस्या का समाधान ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी। नगरपालिका अध्यक्षा मन्नू डोडियार ने कहा कि हमारा लक्ष्य विकास करना है बगैर किसी भेदभाव के प्रत्येक वार्डों में करोड़ों के निर्माण कार्य चल रहे हैं वही हम सब मिलकर नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग प्रदान करें जिससे हमारा नगर स्वच्छ व नागरिक स्वस्थ रहें। उक्त आयोजित कार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश डोसी प्रकाश रांका वीरेंद्र मोदी युवा नेता आशीष भूरिया रोशिनी डोडियार शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना हर्ष भट्ट, राजेन्द्र अग्निहौत्री,एसडीएम डॉ अभय खराड़ी मुख्य नगर पालिका अध्यक्ष एलएस डोडिया ने भी संबोधित किया इस अवसर पर पार्षद गण साबिर फिटवेल रशीद कुरेशी अविनाश डोडियार बबलू कटारा शशि धूमा डामोर मालू डोडियार हेलन मेडा नरेंद्र राठौर या जवान सिंह गुडिया पपिस पानेरी जीतू पांचाल जाकिर हुसैन विनय भाबर गोपाल शर्मा राजेंद्र अग्निहोत्री जितेंद्र शाह इंजीनियर गणावा रवि डोडियार लेखापाल पंकज गौड़ अयूब खान मुकेश चैहान रूप सिंह मिशन मैनेजर अनीशा राज सिंह निधि ठाकुर प्रेम सिंह आदि भी उपस्थित थे इस अवसर पर सैकड़ों हितग्राही लाभान्वित हुए कार्यक्रम का संचालन पार्षद साबिर फिटवेल ने किया आभार प्रकट बबलू कटारा ने व्यक्त किया।

आपकी सरकार आपके द्वार य¨जना षिविर का विधायक कांतिलाल भूरिया करेगें शुभारंभ, कल्याणपुरा के हायर सेकेण्डरी स्कूल मेदान पर होगा आयोजन

झाबुआ । जिले के नागरिक¨ं विशेष रूप से ग्रामीण रहवासिय¨ं की समस्याअ¨ं के निराकरण अ©र विकास के सुझाव¨ं पर अमल के लिये शासन द्वारा प्रारंभ की गई आपकी सरकार आपके द्वार योजना का आज बुधवार को शिविर कल्याणपुरा में विधायक कांतिलाल भूरिया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा । जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं प्रवक्ता हर्ष भट्ट के अनुसार आज बुधवार 13 नवम्बर को शिविर में आने वाले आवेदको की समस्याअ¨ं का तत्काल निराकरण किया जावेगा। जिन आवेदन¨ं का तुरंत निराकरण संभव नहीं ह¨गा, उसके संबंध में आवेदक क¨ सूचित किया जावेगा । एक समय-सीमा में निराकरण का कार्य किया प्रशासन द्वारा किया जाना है। शिविर में प्राप्त आवेदनो की इन्ट्री भी शासन के पोर्टल पर उसी दिन की की जावेगी । इसलिए सभी आवश्यक व्यवस्थाये सुनिश्चित की गई है । जिला कांग्रेस सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा लागे आपकी सरकार आपके द्वारा आयोजित शिविर में अपनी समस्याओं को लेकर निवासीजन शिविर में समय पर पहूंच कर अपनी समस्याओं का निराकरण करवायें । जिला कांग्रेस ने संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को उक्त शिविर में सहभागी होने की अपील की है 

विधायक कांतिलाल भूरिया ने प्रकाषपर्व की समाजजनों को दी बधाई, जिला कांग्रेस ने गुरूनानक देव के जन्मोत्सव पर उनके बताये मार्ग पर चलने का किया आव्हान

झाबुआ । क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने गुरूनानक जी के 550 वें जन्मोत्सव एवं प्रकाश पर्व पर सिंधी समाज एवं पंजाबी समाज के लोगों को पर्व की शुभ कामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए गुरू नानक देव साहिब के पदचिन्हों पर चलने का आव्हान किया हे । श्री भूरिया ने कहा कि गुरूनानक देव ने कहा था कि किसी भी इंसान को इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि वह गुरु के बिना भवसागर को पार सकता है। हमें वही शब्द बोलना चाहिए, जिनसे हमें सम्मान मिलता है।ये जीवन परेशानियों से भरा है, जिस व्यक्ति को खुद पर विश्वास है, वही विजेता कहलाता है। ध्यान रखें कभी भी किसी भी परिस्थिति में दूसरों का हक नहीं छिनना चाहिए। जिला  कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने गुरू नानक देव को मानवता का पूजारी बताते हुए कहा कि उन्होने कहा था कि  सच्चा धार्मिक वही है जो सभी लोगों को एक समान मानता है और सभी का सम्मान करता है। कभी भी अहंकार न करें, क्योंकि अहंकार इंसान को इंसान बनकर नहीं रहने देता है। भगवान एक है, लेकिन उसके कई रूप हैं। डा. विक्रांत भूरिया ने नानक देव के कहे शब्दों का जिक्र करते हुए कहा कि नानक जी ने कहा था कि परमात्मा सभी का निर्माण करता है और वही खुद मनुष्य का रूप लेता है। जो व्यक्ति खुद पर भरोसा नहीं करता है, वह कभी भी परमात्मा पर भी विश्वास नहीं कर सकता।जो धन को हृदय में स्थान देता है, हमेशा उसका ही नुकसान होता है। जो लोग दूसरों के साथ हमेशा हर हाल में प्रेम से रहते हैं, वे उन लोगों में से है, जिन्होंने भगवान को ढूंढ लिया।  विधायक वालसिंह मेडा, वीरसिंह भूरिया, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, रूपसिंह डामोर, हेमचंद डामोर, रमेश डोसी, प्रकाश रांका, हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, साबिर फिटवेल, गौरव सक्सैना, आदि ने भी गुरूनानक जी के प्रकाशोत्सव की जिलेवासियों को बधाईया दी है ।

मप्र कर्मवारी कांग्रेस द्वारा नव-निर्वाचित विधायक कांतिलाल भूरिया का किया जाएगा अभिनंदन, संगठन के प्रांताध्यक्ष विरेन्द्र खोंगल भी करेंगे षिरकत
गुरू नानक जयंती पर मप्र कर्मचारी कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक हुई संपन्न
झाबुआ। 12 नवंबर, मंगलवार को गुरू नानक जयंती के पावन पर्व पर मप्र कर्मचारी कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक दोपहर 12 बजे से स्थानीय डीआरपी लाईन स्थित साई मंदिर पर संपन्न हुई। जिसमें संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही सर्वसम्मति से तय किया गया कि आगामी दिनों में संगठन के प्रांताध्यक्ष विरेन्द्र खोंगल झाबुआ पधारंेगे। इस दौरान समारोह का आयोजन कर झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के नव-निर्वाचित विधायक कांतिलाल भूरिया का भावभरा अभिनंदन (सम्मान) किया जाएगा। इस अवसर पर दीपावली मिलन समारोह मनाते हुए संगठन के पदाधिकारी-सदस्यों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा भी करवाया। बैठक की अध्यक्षता मप्र कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी ने की। इस अवसर पर सर्व सम्मति से तय किया गया कि संगठन की बैठक आगामी दिनों में कार्यालयीन समय में रखी जाएगी। जिससे कर्मचारियों की संख्या बैठक में अधिक रह सके। जिलाध्यक्ष श्री सोलंकी ने प्रस्ताव रखा कि आगामी दिनों में संगठन के प्रांताध्यक्ष विरेन्द्र खोंगल को झाबुआ पधारने के लिए आमंत्रित कर इस दौरान समारोह का आयोजन कर नव-निर्वाचित विधायक कांतिलाल भूरिया का भावभरा सम्मान किया जाएगा।

कर्मचारियों की समस्याओं एवं मांगों पर विषेष ध्यान दिया जाएगा
संगठन सचिव प्रेम डेनियल ने अपने उद्बोधन में कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं को सुलझाने के लिए एकजुट होकर निराकरण के प्रयास किए जाएंगे। जिसमें अवकाष नगदीकरण, समयमान वेतन, 7वें वेतनमान की एरियर राषि का भुगतान एवं उसका पत्रक कर्मचारियों को दिलवाना आदि प्रमुखता से शासन-प्रषासन से चर्चा कर निराकरण की पहल की जाएगी। इस हेतु तय किया गया कि कलेक्टर से मप्र कर्मचारी कांग्रेस भेंट कर उन्हें इन समस्याओं से अवगत करवाएगा।

संयुक्त परामर्षदात्री की नियमित बैठक के लिए कलेक्टर को लिखा जाएगा पत्र
जिला प्रवक्ता जफर उल्ला खान ने बताया कि संयुक्त परामर्षदात्री की बैठक नियमित रूप से नहीं हो रहीं है। तय किया गया कि इस संबंध में पत्र जारी कर कलेक्टर को अवगत करवाया जाएगा एवं नियमानुसार नियमित बैठक करने हेतु उनसे मांग की जाएगी। इस अवसर पर स्वेच्छिक फंड का भी निर्धारण किया गया। जिसमें प्रत्येक सदस्य अपनी स्वेच्छा से निर्धारित राषि अनिवार्य के रूप में जमा करेंगे। यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। बाद संगठन के पदाधिकारी-सदस्यों ने दीपावली मिलन समारोह मनाते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली पर्व के साथ गुरूनानक जयंती की भी शुभकामनाएं प्रेषित की।

यह रहे उपस्थित
बैठक का संचालन मप्र कर्मचारी कांग्रस के प्रदीप भालेराव ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जमील पठान, कोषाध्यक्ष हेलन वसुनिया, फिरोज खान, विनोद बढ़ई, लेवनार्ड वसुनिया, गोपालसिंह कुषवाह, कुलदीप पंवार, जितेन्द्र केलवा, विजयसिंह तोमर, हरचंद मेड़ा, गौरव सोलंकी, कल्याणसिंह अहिरवार आदि सहित अन्य पदाधिकारी-सदस्य उपस्थित थे। अंत में आभार जिला प्रवक्ता जफर उल्ला खान ने माना।

जिले की शासकीय स्कूलों में 10 हजार से अधिक स्वेटर वितरण कार्यक्रम अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को प्रदान किए गए कूपन, पारा कंेद्र पर 1 हजार 115 स्वेटरों का होगा वितरण

jhabua news
झाबुआ। आगामी 22 से 28 नवंबर तक जिले के 9 कंेद्रों पर विभिन्न शासकीय स्कूलों में मुंबई के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं दानवीर ‘जैन मित्र’ शैलेन्द्र घीया द्वारा श्री श्वेतांबर जैन मालवा महासंघ एवं भारतीय जैन संघटना के सहयोग से 10 हजार से अधिक स्वेटरों वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसके अंतर्गत प्रत्येक केंद्रों पर चयनित स्कूलों के विद्यार्थियों को स्वेटर प्राप्त करने हेतु कूपन प्रदान करने का कार्य आरंभ हो चुका है। कूपन वितरण का शुभारंभ 11 नवंबर, सोमवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पारा में कार्यक्रम संयोजक एवं जिला दहेज सलाहकार बोर्ड (डीपीए) के अध्यक्ष यषवंत भंडारी, संस्था प्राचार्य अबरार खान, केंद्र संयोजक पलाॅष कोठारी एवं अंतिम भंडारी तथा कूपन वितरण प्रभारी राजेन्द्र पंचाल द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राआंे को कूपन प्रदान कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक श्री भंडारी ने विद्याथ्र्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र के लिए यह गर्व का विषय है कि देष की महानगरी मुंबई के दानवीर शैलेन्द्र घीया द्वारा संपूर्ण क्षेत्र में जिले की शासकीय स्कूलों में 10 हजार से अधिक स्वेटर कक्षा छटवीं से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं को निःषुल्क वितरण किए जाएंगे। स्वेटर वितरण हेतु पारा में आपके विद्यालय का चयन किया है एवं यहां भी अध्ययनरत कक्षा 6 से 10 के सभी छात्र-छात्राओं को आगामी 25 नवंबर, सोमवार को स्वेटर वितरण परम पूजय गणिवर्य राजेन्द्र मुनिजी एवं ‘जैन मित्र’ शैलेन्द्र घीया की उपस्थिति में होगा।

पारा केंद्र में 1 हजार 115 स्वेटरों का होगा वितरण
पारा कंेद्र प्रभारी पलाॅष कोठारी ने बताया कि पारा केंद्र अंतर्गत 1 हजार 115 स्वेटरों का वितरण किया जाएगा। जिसमें शासकीय कन्या उमा विद्यालय बलोला एवं रेहन्दा के माध्यमिक विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को एक भव्य एवं गरिमामय आयोजन के माध्यम से स्वेटर वितरित किए जाएंगे। वितरण केंद्र के संयोजक अंतिम जैन ने बताया कि इस आयोजन में दानवीर शैलेन्द्र घीया, कार्यक्रम संयोजक यषवंत भंडारी के साथ क्षेत्रीय विधायक, ग्राम पंचायत के सरपंच, वरिष्ठ समाजसेवी एवं विभाग के अधिकारियों को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। विद्यालय प्राचार्य अबरार खान ने आयोजन में संस्था की ओर से पूर्ण सहयोग करने की बात कहीं। इस अवसर पर कन्या विद्यालय पारा के आषीष पंड्या, रामचंद प्रजापत, बलोला स्कूल के प्राचार्य धनराज डामोर भी उपस्थित थे। 

द्धाचल तीर्थ की यात्रा करने से जीव नौ भव के अंदर मोक्ष को करता है प्राप्त -ः अष्ट प्रभावक नरेन्द्र सूरीजी
ऊं पुण्याहां-पुण्याहां के मंत्रोच्चार के साथ बावन जिनालय के सभी षिखरों पर एकसाथ हुआ भव्य ध्वजारोहण, सिद्धाचल पट के सम्मुख देववंदन एवं भाववंदना की गईश्वेतांबर जैन श्री संघ एवं चातुर्मास समिति ने आचार्य श्रीजी को ओढ़ाई कामली
jhabua news
झाबुआ। प्राचीन जैन तीर्थ श्री ऋषभदेव बावन जिनालय के सभी षिखरों पर विधिपूर्वक ध्वजारोहण कार्यक्रम 12 नवंबर, मंगलवार को सुबह कार्तिक सुदी पूर्णिमा को अष्ट प्रभावक आचार्य नरेन्द्र सूरीष्वरजी मसा ‘नवल’ एवं उनके षिष्य रत्न पंन्यास प्रवर जिनेन्द्र विजयजी मसा आदि ठाणा-2 की पावन निश्रा में संपन्न हुआ। सभी षिखरांे पर एकसाथ ध्वजारोहण ‘ःऊं पुण्याहां-पुण्याहां के मंत्रोच्चार के साथ किया गया। घ्वजारोहण बाद पोषध शाला भवन में सिद्धाचंल तीर्थ के सम्मुख भाव वंदना एवं देववंदन किया गया। इस अवसर पर श्वेतांबर जैन श्री संघ एवं श्री नवल स्वर्ण जयंती चातुर्मास समिति तथा समाज के वरिष्ठजनों द्वारा मिलकर नरेन्द्र सूरीजी एवं जिनेन्द्र विजयजी को कामली भी ओढ़ाई गई। बावन जिनालय में कार्तिक सुदी पूर्णिमा 12 नवंबर, मंगलवार को सुबह 6.30 बजे श्री भक्तामर स्त्रोत एवं गुरू गुण इक्कीसा पाठ ुहआ। बाद श्री ऋषभदेव बावन जिनालय के षिखरों पर ध्वजारोहण निमित्त सत्तर भेदी पूजन संपन्न हुई। जिसके लाभार्थी डाॅ. गौरवकुमार, जितेन्द्रकुमार, छबीलचंद रूनवाल परिवार रहा। विधि विधिकारक ओएल जैन ने सपंन्न करवाई। इस दौरान संगीत की प्रस्तुति श्री आदिनाथ राजेन्द्र जयंत जैन संगीत मंडल ने दी। 8 बजे सभी ध्वजाओं की अष्ट प्रकारी पूजन एकसाथ संपन्न हुई। नवीं ध्वज पूजा अंतर्गत सभी लाभार्थियों से अष्ट प्रभावक एवं पंन्यास प्रवर द्वारा विषिष्ट मंत्रोच्चार के साथ पूजन संपन्न करवाई गई। तत्पष्चात् अष्ट प्रभावक ने सभी ध्वजाओं की विषिष्ट मंत्रों के साथ वाक्षेप पूजन की। सभी महानुभवों ने ध्वजाओं को सिर पर लेकर मंदिर की तीन पदक्षिणा की।

सभी षिखरों पर एकसाथ हुआ ध्वजारोहण
भगवान आदिनाथजी के मुख्य षिखर पर ध्वजारोहण लाभार्थी दिलीपकुमार, समयकुमार केसरीमल राठौर परिवार ने किया। जिसकी विधि आचार्य एवं पंन्यास प्रवर जिनेन्द विजयजी मसा ने षिखर पर चढ़कर संपन्न करवाई। पश्चात् मुख्य षिविर के साथ सभी षिखरों पर लाभार्थी परिवारों द्वारा एक साथ भव्य रूप से  ध्वजारोहण किया गया। गुरू मंदिर की ध्वजा का लाभ श्रीमती लीलाबाई शांतिलाल भंडारी परिवार ने लिया। सांभरण के कलष की अष्ट प्रकारी पूजन के लाभार्थी सुजानमल, चंद्रसेन, प्रकाष, अभय, प्रदीप जैन परिवार रहा।

तीन लोक में सिद्धाचल तीर्थ जैसा दूसरा तीर्थ नहीं
पश्चात् 10 बजे से पोषध शाला भवन में श्री सिद्धाचल पट के सम्मुख देव वंदन प्रारंभ हुआ। देवंवदन से पूर्व अष्ट प्रभावक नरेन्द्र सूरीजी ने सिद्धाचल की महत्वता बताते हुए कहा कि आज ही के दिन भगवान आदिनाथ के पोत्र द्राविंद वारी खील्लजी आदि 10 करोड़ मुनियों के साथ सिद्धाचंल तीर्थ से मोक्ष पधारे थे। अनंत आत्माएं इस तीर्थ से मोक्ष में गई है। तीन लोक में इस तीर्थ जैसा कोई दूसरा तीर्थ नहीं है। इस तीर्थ की यात्रा करने से जीव नौै भव के अंदर मोक्ष प्राप्त कर लेता है। इस तीर्थ के स्मरण मात्र से ही दुख-दारिद्रता समाप्त हो जाती है। पश्चात् आचार्य श्री ने देववंदन की क्रिया करवाई। इस दौरान पूज्य जिनेन्द्र विजयजी ने सुंदर स्तवन प्रस्तुत किए। सिद्धाचलजी के सम्मुख सामूहिक 21 खमासमणे दिए गए।

अष्ट प्रभावक को ओढ़ाई कामली
वेतांबर जेन श्री संघ एवं चातुर्मास समिति के पदाधिकारियों तथा समाज के वरिष्ठजनों द्वारा मिलकर आचार्य एवं पंन्यास प्रवर को कामली ओढ़ाई गई। इस दौरान पुण्डरिक स्वामी गणधर मंदिर के वार्षिक चढ़ाए बोले गए। देववंदन पश्चात् सिद्धाचल पट्ट की एवं दादा गुरूदेव राजेन्द्र की आरती श्रीमती लीलाबेन भंडारी परिवार द्वारा उतारी गई। मंगलदीप सुभाषचन्द्र कोठारी ने किया। भाता का वितरण दिलीपकुमार केसरीमल समयकुमार राठौर परिवार द्वारा किया गया। समापन पर श्री नवल स्वर्ण जयंती चातुर्मास समिति द्वारा साधर्मी वात्सल्य का आयोजन किया गया। दोपहर 1 बजे श्रीमती जतनबेन नवलखा एवं यतिन्द्र नवलखा परिवार की ओर से श्री सिद्धाचलजी की नवांणु प्रकार पूजन का आयोजन रखा गया। यह पूजन महिला परिषद् द्वारा पढ़ाई गई। इसके साथ ही पूर्णिमा के अवसर पर दादावाड़ी में दादा जिनदत्त सूरी एवं जिन कुषल सूरी की पूजन हस्तीमल संघवी परिवार ने पढ़ाई।

नवल एवं जलज का श्री गौड़ी पाष्र्वनाथ तीर्थ पर हुआ विहार
दोपहर 3.30 बजे नवल एवं जलज आदि ठाणा-2 का बावन जिनालय से चातुर्मास परार्वतन विहार आंरभ हुआ। इस दौरान जगह-जगह पूज्य आचार्य भगवंत के सम्मुख समाजजनों द्वारा अक्षत, श्रीफल से गहूली की गई। समाजजनों ने आचार्य श्रीजी के पगलिया कर संघ पूजा की। शाम करीब 4.30 बजे मसाद्वय श्री गौड़ी पाष्र्वनाथ तीर्थ पहुंचे। जहां मसाद्वय की तीर्थेन्द्र सूरी समिति द्वारा गहूली की गई। पश्चात् सभी ने श्री गोड़ी पाष्र्वनाथ तीर्थ के दर्षन-वंदन बाद अष्ट प्रभावक ने यहां समाजजनों को मांगलिक भी श्रवण करवाई। श्री नवल स्वर्ण जयंती चातुर्मास ने विहार में पधारे समाज के सभी लोगों की साधर्मी भक्ति का लाभ लिया।

गुरूनानक जयंती पर झाबुआ विधायक माननीय श्री कांतिलाल जी भुरिया एवं जिला प्रषासन के सयुक्त आयोजन में बहादुर सागर तालाब पर निर्मित घाटो पर साफ-सफाई की गई।
    
jhabua news
झाबुआ । गुरूनानक जयंती के पावन पर्व पर बहादुर सागर तालाब पर निर्मित घाटो की संघन साफ-सफाई माननीय विधायक झाबुआ श्री कांतिलाल जी भुरिया, नगरपालिका अध्यक्ष माननीय श्रीमती मन्नुबेन डोडीयार, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अभय सिंह खराडी, तहसीलदार श्री भीलाला एवं जिला युवा काग्रेस अध्यक्ष श्री डाॅ. विक्रंात भुरिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री डोडीया, पार्षद श्री पपीस पानेरी, वरिष्ठ साहित्यकार श्री केके त्रिवेदी, काग्रेस प्रवक्ता श्री साबीर फीटवेल, श्री हर्ष भट्ट, श्री गोरव सक्सेना, श्री गोपाल षर्मा, श्री विरेन्द्र मोदी ,गणमान्य नागरिको एवं जिला अधिकारी, कर्मचारियो द्वारा की  गयी।

सांसद रतलाम माननीय श्री गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिषा) की बैठक 15 नवम्बर 2019 को
    
झाबुआ । सांसद रतलाम माननीय श्री गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिषा) की बैठक 15 नवम्बर 2019 को प्रातः 11.30 बजे कलेक्टर सभाकक्ष झाबुआ में आयोजित की जाएगी।

आपकी सरकार आपके द्वार य¨जना का षिविर 13 नवम्बर को कल्याणपुरा में आयोजित होगा
      
झाबुआ । जिले के नागरिक¨ं विशेष रूप से ग्रामीण रहवासिय¨ं की समस्याअ¨ं के निराकरण अ©र विकास के सुझाव¨ं पर अमल के लिये षासन द्वारा प्रारंभ की गई आपकी सरकार आपके द्वार योजना का षिविर जिले में 13 नवम्बर को झाबुआ विकासखण्ड के ग्राम कल्याणपुरा में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने निर्देष दिये कि 13 नवम्बर को सभी अधिकारी प्रातः 9 बजे आपकी सरकार आपके द्वार में चयनित विकासखण्ड झाबुआ के आकस्मिक भ्रमण के लिए चयनित गाँव में पहुचकर आम जनता से सम्पर्क कर योजना में सम्मिलित कार्यक्रम/गतिविधियो के संबंध में चर्चा कर फिडबेक ले। आकस्मिक भ्रमण वाले गाँव का नाम ग¨पनीय रहेगा। भ्रमण में गाँव की सभी संस्थाअ¨ं का निरीक्षण किया जायेगा। इन संस्थाअ¨ं में स्कूल, आँगनवाड़ी केन्द्र, राशन की दुकान, अस्पताल, ग्राम पंचायत का दफ्तर शामिल हैं। भ्रमण सुबह 9 से द¨पहर एक बजे तक रहेगा। इसके बाद द¨पहर द¨ बजे से कल्याणपुरा में विकासखण्ड स्तरीय शिविर में उपस्थित रहे। शिविर में आने वाले आवेदको की समस्याअ¨ं का तत्काल निराकरण करेे। जिन आवेदन¨ं का तुरंत निराकरण संभव नहीं ह¨गा, उसके संबंध में आवेदक क¨ सूचित करे। एक समय-सीमा में निराकरण का कार्य किया जाना है। षिविर में प्राप्त आवेदनो की इन्ट्री भी षासन के पोर्टल पर उसी दिन की जाना है। इसलिए सभी आवष्यक व्यवस्थाये सुनिष्चित करे। कलेक्टर ने शिविर के संबंध में मुनादी एवं अन्य उपाय¨ं से भी ग्रामीण¨ं तक सूचना पहुँचाने का कार्य करने के लिए सभी एसडीएम, सीईओ जनपद को निर्देषित किया।

पेंशन खाते से हितग्राहियों के आधार नम्बर जोड़ने के निर्देश
    
झाबुआ । राज्य शासन के निर्देशानुसार विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं यथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन, मानसिक रूप से अविकसित, बहुविकलांग को आर्थिक सहायता अनुदान योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के समस्त पात्र पेंशन हितग्राहियों के आधार नम्बर उनके बैंक, पोस्ट ऑफिस खाते से लिंक किया जाना है। हितग्राहियों के आधार नंबर उनके बचत खातों से लिंक किये जाने से वास्ताविक हितग्राही को पेंशन का भुगतान किया जा सकेगा। इस हेतु समस्त पेंशन प्राप्त कर रहे हितग्राहियों से सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा अनुरोध किया गया है कि वे अपना आधार नम्बर बचत खाता नम्बर से लिंक कराकर अथवा संबंधित निकाय में उपस्थित होकर यह महत्वपूर्ण कार्य अवश्य पूर्ण करवा लें।

इस वर्ष 150 आदिवासी विद्यार्थियों को विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति और कोचिंग सुविधा
    
झाबुआ । इस वर्ष प्रदेश के 150 आदिवासी विद्यार्थी विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना और अखिल भारतीय सेवाओं की परीक्षा के लिये कोचिंग सुविधा योजना से लाभान्वित किये जाएंगे। चयनित विद्यार्थियों में से 50 विद्यार्थियों को विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। शेष 100 विद्यार्थियों को सिविल सेवा परीक्षाओं की कोचिंग सुविधा से लाभान्वित किया जाएगा। ये योजनाएँ आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं की विस्तृत जानकारी विभागीय पोर्टल www.tribal.mp.gov.in पर उपलब्ध है। विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना में आदिवासी विद्यार्थियों को विदेशों के उच्च शिक्षा संस्थानों में इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और विज्ञान पाठ्यक्रमों में मास्टर डिग्री प्राप्त करने के लिये प्रति वर्ष वास्तविक शिक्षण शुल्क अथवा 40 हजार यूएस डॉलर, जो भी कम हो, उपलब्ध कराया जाएगा। यह राशि संबंधित शिक्षा संस्थान में सीधे ट्रांसफर की जाएगी। विद्यार्थी को 9000 यूएस डॉलर निर्वाह भत्ता और 1000 यूएस डॉलर आकस्मिक भत्ता दिया जाएगा। संघ लोकसेवा आयोग की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिये आदिवासी विद्यार्थियों को अधिकतम दो लाख रुपये अथवा कोचिंग का वास्तविक शुल्क, जो भी कम हो, प्रदान किया जाएगा। नई दिल्ली में इम्पेनल्ड कोचिंग इंस्टीट्यूट में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। विद्यार्थियों को प्रतियोगी पुस्तकें खरीदने के लिए एक मुश्त 15 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: