झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 19 नवंबर 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 नवंबर

तकनीकी समूह की बैठक में फसल ऋणमान तय

jhabua news
झाबुआ । अंाज सोमवार को तकनीकी समूह की बैठक कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई  । बैठक मे मुख्य रूप से उपायुक्त सहकारिता अम्बरीष वैद्य, नाबार्ड डीडीएम श्री नीतिन अलोनेे,कृषि वैज्ञानिक डाॅ.महेन्दसिंह,  उप संचालक कृषि श्री नगीन रावत, श्री बल्लूसिंह चैहान  उद्यानिकी विभाग,  श्री मनीष तिवारी म.प्र.ग्रामीण बैंक, कुमार जितेन्द्र जिला अग्रणी प्रबंधक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.एन.यादव सहित कृषि एवं बैंक क्षैत्र से जुडे जिले के अधिकारीगणो/कर्मचारिगणो के साथ उन्नतषील किसान श्री बालाराम पाटीदार, मालूसिंह कनाडिया आदि भी उपस्थित हुवे। बैक के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री पी.एन.यादव द्वारा जिला कलेक्टर का स्वागत किया गया ।   इसके पष्चात् बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.एन.यादव द्वारा कृषि ऋण हेतु प्रस्तावित वित्तीय मानो से अवगत कराया जाकर फसलो के औसत उत्पादन एवं उत्पादन लागत के संबंध मे चर्चा की गई । किसानो एवं कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग व वैज्ञानिको से विचार विमर्ष पष्चात् खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 हेतु फसलो के वित्तीय ऋणमान निर्धारित किये गये ।

राजपूत शोर्य प्रदर्षन की प्रस्तुतियों के साथ प्रतिभावान बालिकाओं को पुरस्कृत कर समाज की 80 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाआंे का किया गया सम्मान 
गरिमामय रूप से संपन्न हुआ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ एवं श्री राजपूत करणी सेना का दीपावली मिलन समारोह, दोनो संगठनों की प्रदेषाध्यक्ष हुई मुख्य अतिथि के रूप में शामिल   
jhabua news
झाबुआ। शहर के पैलेस गार्डन पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ एवं श्री राजपूत करणी सेना द्वारा मिलकर गरिमामय एवं भव्य दीपावली मिलन समारोह का आयोजन 17 नवंबर, रविवार को दोपहर 11 बजे से किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अभा क्षत्रिय महासंघ की प्रदेष अध्यक्ष प्रतिभासिंह तोमर एवं श्री राजपूत करणी सेना की प्रदेष अध्यक्ष उर्मिलासिंह तोमर ने षिरकत की। समारोह में दोनो संगठनों के साथ राजपूत समाज की महिलाओं ने एकजुटता का परिचय देते हुए उत्साह के साथ सहभागिता की। ंकार्यक्रम में मुख्य रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रमों मंे शोर्य प्रदर्षन से भरी प्रस्तुतियां देने के साथ समाज के प्रतिभावान बालक-बालिकाओं का पुरस्कृत करने के अतिरिक्त समाज की 80 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं, जो अपना दैनिक कार्य स्वयं करती है, ऐसी महिलाओं का सम्मानित किया गया। समारोह तीन सत्रों में हुआ। अंतिम सत्र में गायत्री परिवार के दीप यज्ञ के साथ समापन हुआ। समारोह के प्रारंभ में अतिथियों का परिचय देते हुए उन्हें मंत्र पर आमंत्रित रेणुका कछावा ने किया। मंच पर अभा क्षत्रिय महासंघ की प्रदेष अध्यक्ष प्रतिभासिंह तोमर के साथ प्रदेष सचिव ममतासिंह सेंगर, श्री श्री राजपूत करणी सेना की प्रदेष अध्यक्ष उर्मिलासिंह तोमर के साथ प्रदेष सचिव हेमा कुषवाह एवं उज्जैन से पधारी जिला प्रभारी नीलू कुषवाह और अभा क्षत्रिय महासंघ की वरिष्ठ संरक्षिका चमेली राठौर और दोनो संगठनों की जिला अध्यक्ष डाॅ. अर्चना राठौर एवं कल्पना सिसौदिया मंच पर आसीन हुई। समारोह में श्री राजपूत करणी सेना की रतलाम जिलाध्यक्ष किरण तंवर एवं नागदा के अध्यक्ष धर्मेन्द्रंिसह डोडिया भी विषेष रूप से उपस्थित थे। 

दोनो प्रदेषाध्यक्षों ने संगठनों को मजबूत बनाने पर दिया जोर
अतिथियों द्वारा मातृ शक्ति स्वरूपा मां अम्बेजी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया गया। अतिथियों का स्वागत दोनो संगठनों की महिला पदाधिकारी एवं सदस्याओं ने मिलकर किया। स्वागत उद्बोधन अभा क्षत्रिय महासंघ जिलाध्यक्ष अर्चना राठोर ने दिया। मुख्य अतिथि के उद्बोधन में अभा क्षत्रिय महासंघ की प्रदेष अध्यक्ष प्रतिभासिंह एवं श्री राजपूत करणी सेना की प्रदेष अध्यक्ष उर्मिलासिंह, दोनो ने अपने-अपने संगठनों को मजबूत बनाने एवं संगठनों के कार्यों से अवगत करवाया। उपस्थित महिला वक्ताओं में बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाआंे पर विष्णुकुंवर चोहान, दहेज कुप्रथा पर रेखा राठौर, वृक्षारोपण पर आषका राठौर, पाॅलिथीन मुक्ति पर उषा पंवार ने अपने-अपने प्रेरणादायी उद्बोधन दिए।

इन बालिकाओं को किया पुरस्कृत
समारोह में समाज की चार प्रतिभावन बालिकाओं में पहल, नंदिनी चैहान, वंषिका राठौर एवं षिवानी चैहान द्वारा कक्षा 8वीं, 10वीं एवं 12वीं में 80 प्रतिषत से अधिक अंक लाने पर अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। वहीं समाज की 80 वर्ष से अधिक महिलाएं, जो नित्य दैनिक का काम स्वयं करती है तथा समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है, ऐसी महिलाओं में श्रीमती सुभद्रा चैहान, गीताबाई राठौर, सीताबाई चैहान आदि का शाल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान हुआ।

शोर्य प्रदर्षन की प्रस्तुतियों ने महिलाओं को किया रोमांचित
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के दौरान कल्पना पंवार, सपना पंवार, मानसी पंवार, मीनाक्षी चैहान, किरण तंवर की शोर्य से भरी प्रस्तुतियों ने उपस्थित महिलाओं में जोष और उत्साह का संचार किया। इसके साथ ही अन्य दो बालिकाओं ने शानदार नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित महिलाआंे की तालियां बटोरी। समारोह में दोनो संगठनों की प्रदेषाध्यक्षों ने भी एक-दूसरे का भावभरा स्वागत कर एकरूपता का परिचय दिया। 

नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए
समारोह के दूसरे सत्र में मुख्य अतिथियों द्वारा अभा क्षत्रिय महासंघ एवं श्री राजपूत करणी सेना की समस्त जिला पदाधिकारी एवं सदस्याओं को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर श्री राजपूत करणी सेना का संभागीय अध्यक्ष अर्चना राठौर को बनाते हुए उन्हें उक्त पद का मनोनयन पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर तय गया किया गया कि दीपावली मिलन समारोह को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग प्रदान करने वाली दोनो संगठनों की पदाधिकारियों में रेणुका कछावा, उषा पंवार, देवकन्या सोनगरा, पद्मा चोैहान, कल्पना सिसौदिया, शीतल जादौन, हंसा झाला, निहारिका परमार, रागिनी राठौर, पूजा जादौन, मनीषा राठौर, दीपिका चैहान, मीनाक्षी चैहान आदि का आगामी बैठक में अभिनंदन किया जाएगा।

दीप यज्ञ का हुआ आयोजन
समारोह के अंतिम तीसरे सत्र में गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग की नारी जागरण अभियान की जिला संयोजिका श्रीमती नलिनी बैरागी, हरिप्रिया निगम, श्रीमती सोनी आदि ने भव्य रूप से गायत्री दीप यज्ञ संपन्न करवाया। संपूर्ण समारोह में राजपूत समाज की करीब 150-200 महिलाएं, युवतियां एवं बालिकाएं उपस्थित रहीं। पूरा समारोह दोनो संगठनों एवं समाज की महिलाओं की एकजुटता और उत्साह से परिपूर्ण रहा। गरिमामय एवं भव्य समारोह का सफल संचालन श्रीमती सोनिका सिसौदिया एवं रेणुका कछावा ने किया एवं अंत में सभी के प्रति आभार रेखा राठौर ने माना।

आमजन को सेवाएं प्रदान हेतु जनमित्र षिविर के आयोजन 30 नवम्बर तक
   
झाबुआ । जिले के समस्त विकासखण्डो की ग्राम पंचायतो में दिनांक 18 से 30 तक षिविर आयोजित किया जाएगा। जनमित्र षिविरो में लोक सेवा गांरटी अधिनियम 2010 में उल्लेखित 52 सेवाओ से संबधित विकासखण्ड स्तरीय तथा ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियो की उपस्थिति सुनिष्चित करे। तथा इस संबंध में प्राप्त आवेदन पत्रो की आनलाईन इन्ट्री कर उनका निराकरण निर्धारित समय सीमा में करते हुए प्रदाय की गई सेवा/कार्यवाही की जानकारी भी पोर्टल पर दर्ज करना सुनिष्चित करे। जनमित्र षिविरो के आयोजन की कार्यवाही के सतत् पर्यवेक्षण के लिये नोडल/सहायक प्राप्त/निराकृत/समय-सीमा बाह्य आवेदनो के संबंध में विष्लेषणात्मक प्रतिवेदन कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा को प्रत्येक टीएल बैठक में प्रस्तुत करेगे।

कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा 19 नवम्बर 2019 को कौमी एकता सप्ताह के रूप में मनाये जाने हेतु षपथ दिलाई जाएगी

झाबुआ । दिनांक 19 नवम्बर 2019 को कौमी एकता सप्ताह के रूप में मनाये जाने के संबंध में प्रातः 11 बजे कलेक्टोरेट परिसर झाबुआ में कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा षपथ ग्रहण करवाई जावेगी। अधिकारीगण अपने स्टाफ के साथ दिनांक 19 नवम्बर 2019 को 10.45 बजे कलेक्टोरेट परिसर में उपस्थित होगे।

जिला स्तरीय मिषनइन्द्रधनुष 2.0 एवं दस्तक अभियान कार्यषाला जिला कार्यबल बैठक सम्पन्न
  
jhabua-news
झाबुआ । सघन मिषन इन्द्रधनुष 2.0 अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष में जिला कार्यबल बैठक का आयोजन किया गया बैठक में डब्ल्यूएचओ एनपीएसपी युनिट धार से एसएमओ डाॅ. एष्वर्या लक्ष्मी सघन मिषन इंन्द्रमिषन की अवधारणा एवं उदेष्य से अवगत कराया अक्त अभियान में टीकाकरण मे वचित 0 से 5 वर्ष के बच्चो एवं गर्भवती माताओ का टीकाकरण किया जायेगा। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा समस्त सहयोगी विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग, षिक्षा विभाग, जनजाति विभाग एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से सहयोग करने एवं सुपरविजन हेतु निर्देषित किया गया तथा प्रति सप्ताह उक्त अभियान की समीक्षा की जावेगी। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा सभी एसडीएम, जनपद सीईओ को समीक्षा करने हेतु निर्देषित किया गया । प्रथम चरण 2 दिसम्बर 2019, द्वितीय चरण 6 जनवरी 2020 तृतीय चरण 3 फरवरी चतुर्थ चरण 2 मार्च 2020 से प्रारम्भ किया जायेगा ।

प्लास्टिक सर्जरी षिविर का आयोजन 28 नवम्बर 2019 तक मेघनगर में किया जाएगा
     
झाबुआ । अध्यक्ष जीवन ज्योति हेल्थ सर्विस मेघनगर तथा अध्यक्ष रोटरी क्लब मेघनगर द्वारा दिनाक 18 से 28 नवम्बर 2019 तक तृतीय निःषुल्क प्लास्टिक सर्जरी (जलने से चेहरे पर आई व अन्य विकृति, कटे फटे होठ, जन्मजात विकृति आदि) षिविर का आयोजन मेघनगर में किया जाएगा। षिविर आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार ग्रामीण क्षेत्रो में ढोंडी पिटवाकर करवाया जाना सुनिष्चित करें।

माननीय श्री सुरेन्द्रसिंह बघेल, मंत्री, मध्यप्रदेष षासन ,नर्मदा घाटी विकास विभाग, पर्यटन विभाग एवं प्रभारी मंत्री जिला झाबुआ की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक दिनांक 20 नवम्बर 2019 को अपरान्ह 3 बजे कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी

झाबुआ । माननीय श्री सुरेन्द्रसिंह बघेल, मंत्री, मध्यप्रदेष षासन नर्मदा घाटी विकास विभाग, पर्यटन विभाग एवं प्रभारी मंत्री जिला झाबुआ की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक दिनांक 20 नवम्बर 2019 को अपरान्ह 3 बजे कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक में विभागो की समीक्षा/अनुमोदन किया जाना प्रस्तावित है। पिछली बैठक का पालन प्रतिवेदन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, बीआरजीएफ कार्ययोजना का अनुमोदन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग समीक्षा, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की समीक्षा, म.प्र. ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण/ग्रामीण  यांत्रिकी सेवा संभाग/लोक निर्माण विभाग/षहरी विकास अभिकरण (जिले मे सडको की) समीक्षा, आपकी सरकार आपके द्वार में प्राप्त आवेदन/षिकायतो के निराकरण की विभागवार समीक्षा, अन्य विषय माननीय अध्यक्ष महोदय की अनुमति से किया जाना है। इस बैठक में संबधित विभाग अपनी अद्यतन जानकारी सहित निर्धारित दिनांक, समय एवं स्थान पर उपस्थित होना सुनिष्चित करे। एजेन्डानुसार समीक्षक विभाग एवं नया अनुमोदन लिये जाने संबधीत विभाग भी अपने विभाग की अद्यतन जानकारी समीक्षा व अनुमोदन की पृथक-पृथक पाॅवर पाईन्ट प्रजेन्टेषन की साॅफ्ट कापी एवं हार्ड कापी ए-4 साईज लेण्डस्केप बाॅण्ड पेपर में जानकारी की पच्चीस-पच्चीस प्रतिया तत्काल संबधित कर्मचारी के हस्ते जिला योजना मण्डल कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिष्चित करेगे। जिला योजना समिति की पूर्व में आयोजित बैठक दिनांक 14 जून 2019 के कार्यावाही विवरण का पालन प्रतिवेदन संबधित समस्त विभाग, हाई एवं साफ्ट कापी ए-4 साईज लेण्डस्केप बाॅण्ड पेपर मे तत्काल भेजने की व्यवस्था करेगे। 

12 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
    
झाबुआ । जिले की तहसील मेघनगर मे रहने वाली जासमी पिता मुकेष निवासी ग्राम रसौडी, हुमा पिता ताजहिंग निवासी ग्राम तलावली, काला पिता थावरा निवासी ग्राम बावडीपाल तहसील झाबुआ की नदी के पानी में डुबने से मृत्यु हो जाने पर मृतको के वैध वारिसो में जासमी के पिता मुकेष, हुमा के पुत्र बसू, काला के भाई राकेष को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ द्वारा स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि बैंक खाते में ई-पेमेन्ट द्वारा भुगतान की जाएगी।

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम औद्योगिक इकाइयों को मिलेंगे राज्य स्तरीय पुरस्कार
    
झाबुआ 18 नवम्बर 2019/प्रदेश की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम औद्योगिक इकाइयों को श्रेष्ठ कार्य निष्पादन के लिए राज्य-स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिये इकाइयों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक इकाइयाँ 10 दिसंबर तक वर्ष 2018-19 के लिए विभागीय पोर्टल  उचउेउमण्हवअण्पद ढीजजचरू//उचउेउमण्हवअण्पद/झ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर आवश्यक सहपत्रों के साथ ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। निर्धारित प्रपत्र एवं अन्य जानकारी के लिए विभागीय पोर्टल पर संपर्क किया जा सकता है।

रेत खनिज की निविदाएँ 26 नवम्बर तक प्रस्तुत होंगी
    
झाबुआ । मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम द्वारा रेत नियम-2019 के तहत प्रदेश की रेत खदानों का ई-निविदा के माध्यम से निवर्तन किया जा रहा है। वीडियो कॉफ्रेसिंग में प्राप्त सुझावों और दीपावली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए रेत खनिज की निविदाएँ प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 8 नवम्बर से बढाकर 26 नवम्बर कर दी गई है। निगम एवं संचालनालय की वेबसाइट पर संशोधित निविदा कार्यक्रम प्रदर्शित किया गया है। राज्य खनिज निगम द्वारा जारी निविदा प्रपत्र में सफल निविदाकार को वार्षिक ठेका धन की 50 प्रतिशत राशि 3 दिन में जमा कराने का प्रावधान है। निविदाकारों के अनुरोध पर यह अवधि बढाकर 15 दिवस की गई है। प्रदेश के सभी जिलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निविदा के संबंध में इच्छुक निविदाकारों की आशंकाओं का समाधान किया गया। यह स्पष्टीकरण निगम और संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया गया है।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना
    
झाबुआ । राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना के तहत पात्रता रखने वाले परिवारों को 51 हजार रूपये की आर्थिक मदद की जा रही है। योजना के तहत कन्या या कन्या के अभिभावक मध्यप्रदेश के मूल निवासी हो, कन्या के लिये 18 वर्ष तथा पुरूष के लिये 21 वर्ष की आयु पूर्ण हो गयी हो। आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु हितग्राही कन्या को सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर एवं विवाह करने वाले वर संयुक्त रूप से पंजीयन हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र संबंधित निकाय को 15 दिवस पूर्व जमा करना अनिवार्य होगा। सामूहिक विवाह के कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह सहायता की राशि 51 हजार रूपये का लाभ प्राप्त करने के लिये आय सीमा में बंधन समाप्त किया गया है। कन्या के खाते में 48 हजार रूपये और आयोजन व्यय हेतु 3 हजार रूपये निर्धारित किये गये है।

आदिवासी विद्यार्थियों को विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति और कोचिंग सुविधा
     
झाबुआ । इस वर्ष प्रदेश के 150 आदिवासी विद्यार्थी विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना और अखिल भारतीय सेवाओं की परीक्षा के लिये कोचिंग सुविधा योजना से लाभान्वित किये जाएंगे। चयनित विद्यार्थियों में से 50 विद्यार्थियों को विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। शेष 100 विद्यार्थियों को सिविल सेवा परीक्षाओं की कोचिंग सुविधा से लाभान्वित किया जाएगा। ये योजनाएँ आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं की विस्तृत जानकारी विभागीय पोर्टल www.tribal.mp.gov.in पर उपलब्ध है। विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना में आदिवासी विद्यार्थियों को विदेशों के उच्च शिक्षा संस्थानों में इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और विज्ञान पाठ्यक्रमों में मास्टर डिग्री प्राप्त करने के लिये प्रति वर्ष वास्तविक शिक्षण शुल्क अथवा 40 हजार यूएस डॉलर, जो भी कम हो, उपलब्ध कराया जाएगा। यह राशि संबंधित शिक्षा संस्थान में सीधे ट्रांसफर की जाएगी। विद्यार्थी को 9000 यूएस डॉलर निर्वाह भत्ता और 1000 यूएस डॉलर आकस्मिक भत्ता दिया जाएगा। संघ लोकसेवा आयोग की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिये आदिवासी विद्यार्थियों को अधिकतम दो लाख रुपये अथवा कोचिंग का वास्तविक शुल्क, जो भी कम हो, प्रदान किया जाएगा। नई दिल्ली में इम्पेनल्ड कोचिंग इंस्टीट्यूट में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। विद्यार्थियों को प्रतियोगी पुस्तकें खरीदने के लिए एक मुश्त 15 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2020 का संश¨धित कार्यक्रम जारी

 झाबुआ । भारत निर्वाचन आय¨ग ने मध्यप्रदेश में निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2020 का संश¨धित कार्यक्रम जारी किया है। इसके तहत एक जनवरी-2020 की अर्हता तिथि क¨ 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र व्यक्तिय¨ं के नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज किये जाएंगे। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2020 के अंतर्गत 30 नवम्बर, 2019 तक पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियाँ इलेक्टर्स वेरिफिकेशन प्र¨ग्राम (ईव्हीपी) एवं पुनरीक्षण पूर्व की गतिविधियाँ तथा मतदान केन्द्र¨ं क¨ युक्तियुक्तकरण का कार्य पूर्ण किया जायेगा। एकजाई प्रारूप निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन 16 दिसम्बर, 2019 क¨ किया जायेगा। दावे-आपत्तियाँ 16 दिसम्बर, 2019 से 15 जनवरी, 2020 तक प्रस्तुत की जा सकेंगी। दावे-आपत्तिय¨ं का निराकरण 27 जनवरी, 2020 के पूर्व किया जायेगा। पूरक सूची की तैयारी की तिथि 4 फरवरी, 2020 ह¨गी। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी, 2020 क¨ किया जायेगा।

अमानक खाद-बीज विक्रय अ©र निर्माण के विरुद्ध सघन जाँच अभियान
सागर जिले में अवैध उर्वरक निर्माण फर्म के प्र¨पराइटर पर एफआईआर दर्ज 
झाबुआ । किसान कल्याण एवं कृषि विकास, उद्यानिकी तथा खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री सचिन यादव के निर्देश पर प्रदेश में खाद, बीज तथा कीटनाशी की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिये 30 नवम्बर तक सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के पहले दिन शुक्रवार क¨ 82 उर्वरक विक्रताअ¨ं के ग¨दाम का निरीक्षण कर 62 नमूने लिये गये। सागर जिले में उर्वरक अधिनियम के विरुद्ध अवैध उर्वरक निर्माण, भण्डारण एवं विक्रय कटनी फर्म के प्र¨पराइटर अशरफ हुसैन के विरूद्ध बहेरिया थाना में एफ.आई.आर दर्ज कराई गई।  सघन जाँच अभियान में 5 उर्वरक निर्माण इकाईय¨ं का निरीक्षण कर 4 नमूने लिये गये। जाँच दल द्वारा 8 प©ध संरक्षण दवा विक्रताअ¨ं के ग¨दाम का निरीक्षण कर दवाअ¨ं के नमूने लिये गये। साथ ही 14 बीज विक्रेताअ¨ं के ग¨दाम का निरीक्षण कर 8 नमूने लिये गये।

वह दिन अब दूर नही जब युवतियाँ अपने लिए योग्य युवकों का चयन खुद करेंगी
शासकीय कन्या महाविद्यालय शहडोल में उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटवारी ने किया संवाद
झाबुआ । अब तक प्रदेश में बालिकाओं एवं युवतियों को भविष्य निर्माण के लिए बालकों की अपेक्षा अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता था। राज्य शासन महिलाओं के सशक्तिकरण एवं ऐसे सामाजिक वातावरण के निर्माण का कार्य कर रही है, ताकि अधिक सहजता से महिलाएँ कुशल हो सकें, योग्य हो सकें एवं सभी का अच्छा भविष्य सुनिश्चित हो। वह दिन अब दूर नही, जब आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त महिलाएँ अपने लिए योग्य वरों का चयन खुद करेंगी। उच्च शिक्षा तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने यह बातें शासकीय इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय  शहडोल में युवा छात्र संवाद में कही। उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटवारी ने कहा कि शासन द्वारा युवाओं के कौशल में वर्तमान आवश्यकताओं के अनुसार वृद्धि कर रोजगार उपयोगी बनाए जाने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को शासकीय सेवाओं में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए शासन द्वारा योजनाएँ बनायी जा रही हैं।

छात्राओं ने रखी अपनी बात
श्री पटवारी ने छात्राओं से उनकी अपेक्षाओं एवं समस्याओं पर संवाद किया। छात्रा अंजलि द्विवेदी द्वारा रोजगार के लिए विशेष प्रयास करने, प्रिया पटेल ने रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, रिशू द्वारा कक्षाओं के नियमित संचालन समेत छात्राओं ने शिक्षकों की कमी और बैडमिंटन कोर्ट को शीघ्र पूरा करवाने के संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री को अवगत कराया। अधूरे बैडमिंटन कोर्ट की पूर्ति की माँग पर श्री पटवारी ने बजट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। श्री जीतू पटवारी ने कहा इस माह के अंत तक महाविद्यालयों में शिक्षकों की 50 प्रतिशत की कुल कमी में से 30 प्रतिशत कमी को पूर्ण कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहडोल जिले के महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी की प्राथमिकता से पूर्ति की जाएगी।

जन सेवा में शत प्रतिशत देना ही सच्चा पुरस्कार
छात्रा विद्या शुक्ला द्वारा फेम ऑफ इंडिया पुरस्कार पर बधाई दिए जाने पर श्री पटवारी ने कहा महत्वपूर्ण यह है कि जन सेवा में शत प्रतिशत दिया जाये। यह अवॉर्ड मध्यप्रदेश की जनता के विश्वास को है, उनके चयन को है। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा सर्वांगीण विकास के लिए खेल अहम है। उन्होंने आह्वान किया कि हर छात्रा कम से कम एक खेल में जरूर शामिल हो।

प्राचार्यों से चर्चा
उच्च शिक्षा मंत्री ने महाविद्यालयों के प्राचार्यों से प्रशासनिक समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान प्राचार्य कन्या महाविद्यालय द्वारा वाणिज्य संकाय, होम साइंस संकाय के लिए पीजी कोर्स एवं एमए अंग्रेजी संकाय को नियमित किए जाने की माँग की गयी, जिस पर श्री पटवारी ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। श्री पटवारी ने कहा शिक्षण संस्थान एक पवित्र मंदिर है यहाँ नकारात्मकता की कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के हित संबंधी समस्त विषयों में शीघ्र ही राज्य शासन द्वारा सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। जनजातीय कल्याण मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा राज्य शासन गरीबों को आगे बढ़ाने और आदिवासियों के हितों के संरक्षण एवं विकास के लिए सतत प्रयासरत है।

कोई टिप्पणी नहीं: