जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनर की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 17 नवंबर 2019

जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनर की बैठक

master-trainer-meeting-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर की बैठक संपन्न हुई।बैठक में मुख्य रुप से इलेक्ट्रॉल लिटरेसी क्लब पर विस्तार से चर्चा की गई। इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी गई। उपायुक्त ने जिला स्तरीय सभी मास्टर प्रशिक्षकों को निर्देश दिया कि वे अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के संयोजक एवं मास्टर प्रशिक्षक को इलेक्ट्रॉल लिटरेसी क्लब अथवा चुनावी साक्षरता क्लब के गठन करने एवं माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों के 14 वर्ष से 17 वर्ष तक की आयु वाले छात्र-छात्राओं को मतदान प्रक्रिया संबंधी विस्तृत जानकारी देना सुनिश्चित करें। अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के मास्टर प्रशिक्षक अपने विद्यालयों में जाकर इलेक्ट्रॉल लिटरेसी क्लब का गठन करेंगे एवं इसमें 14 वर्ष से 17 वर्ष तक के आयु वाले छात्र छात्राओं को जोड़ेंगे और उन्हें मतदान की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे। उपायुक्त ने सभी मास्टर प्रशिक्षकों को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक मतदान केंद्र हेतु 2 स्वयंसेवकों को चिन्हित कर संबंधित प्रतिवेदन जिला को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले मास्टर ट्रेनरों को सम्मानित किया जाएगा एवं मतदान दिवस पर अपनी सेवा देने वाले स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। आज की बैठक में मुख्य रुप से जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: