बिहार : प्रेरितों की रानी गिरजाघर में फादर सुसय राज के नेतृत्व में मिस्सा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 नवंबर 2019

बिहार : प्रेरितों की रानी गिरजाघर में फादर सुसय राज के नेतृत्व में मिस्सा

missa-in-rani-church
पटना, 09 नवम्बर। पूर्व सरकारी कर्मी रोबिन जोसेफ के अकस्मात निधन के बाद ईसाई समुदाय हतप्रद हो गये हैं।  कलाकृति नाट्य संस्था के स्थापक विक्टर फ्रांसिस ने कहा कि मुझे तो यह जानकारी मिलते ही एक सदमा सा लग गया हर साल गुड फ्राइडे के अवसर पर निकलने वाली झांकी में रोबिन फ्रांसिस भाई सिमोन की भूमिका निभाते रहें हैं ।एक धार्मिक प्रवित्ति का व्यक्ति इस प्रकार अचानक छोड़कर चला जायेगा मैं तो कभी कल्पना भी नहीं कर सकता हूं।भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार वालों को इस शोक से बाहर निकलने की शक्ति प्रदान करें। एस वी पी कुर्जी चर्च के अध्यक्ष ब्रदर अजीत जुलियस ने कहा कि स्वर्गीय रोबिन मिलनसार और हंसमुख इंसान थे । उनका व्यक्तितव धार्मिकता वाली थी ।किश्चियन वेलफेयर एसोसिएशन बिहार पटना की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि और  आत्मा को शांति मिले ।कुर्जी पल्ली निवासी श्री रोबिन जोसेफ के स्वर्गवास हो जाने के कारण  तमाम ईसाई समुदाय शोकित है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिजनों को सांत्वना दें । बताते चले कि  वृहस्पतिवार को   रूपसपुर-दीघा नहर मार्ग पर अनियंत्रित ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर लेकर चालक फरार हो गया।  जानकारी के अनुसार, दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी कोठिया विकास नगर निवासी जोसेफ फ्रांसिस का पुत्र रोबिन फ्रांसिस (59वर्ष) गोलारोड संत कैरेंस स्कूल से अपनी बाइक से घर जा रहे थे। इसी दौरान रूपसपुर-दीघा नहर मार्ग पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची यातायात पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। यातायात थानाध्यक्ष अमरनाथ चौहान ने बताया कि रोबिन फ्रांसिस गोलारोड स्थित संत कैरेंस स्कूल में लिपिक के पद पर कार्यरत थे। आज शुक्रवार को प्रेरितों की रानी गिरजाघर में फादर सुसय राज के नेतृत्व में मिस्सा किया गया। इसके बाद कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: