जमशेदपुर : मिथिलाक्षर साक्षर अभियान की शुरुआत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 नवंबर 2019

जमशेदपुर : मिथिलाक्षर साक्षर अभियान की शुरुआत

mithilakshar-litrecy-abhiyan
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) मिथिला साक्षरता प्रशिक्षण अभियान के द्वारा मिथिलाक्षर साक्षर अभियान की शुरुआत 9 नवम्बर 2019 से 9 फरवरी2020 ई0 तक लगातार प्रत्येक शनिवार को  संध्या समय सायं  चार बजे से सायं छह बजे तक मिथिलाक्षर लिपि का प्रशिक्षण दिया जायेगा । आज इस कार्यक्रम का प्रायोजन ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक समाजिक कल्याण समिति  छोटागोविन्दपुर के द्वारा सुमन मेमोरियल ट्रस्ट  के प्रागंण मे मिथिलाक्षर साक्षर प्रशिक्षण के क्रार्यक्रम के उदघाटनकर्ता डॉक्टर अशोक कुमार झा  कुलानुशासक कोल्हान विशवविधालय ने अपने संबोधन में कहा कि मिथिलाक्षर लिपि धीरे -धीरे विलुप्त होता जा रहा है ।पहले मिथिलालाक्षर पाणडुलिपि मे ही  नोत ,हकार दिया जाता था । तिरहुता के कारण बंगला लिपि का उपज हुआ है । मिथिलाक्षर प्रशिक्षण मिथिला के प्रत्येक बच्चे को लिखने का प्रशिक्षण लेना चाहिए ।इसके लिए बच्चों के माताओं को अपने बच्चे को उत्प्रेरित करना होगा ।तब ही मिथिलाक्षर का अस्तित्व बचेगा । इस समारोह में विशव मुककेबाज अरुणा मिश्र ने कहा कि इस अभियान में महिलाओं को काफी बढचढ कर लगना चाहिए । मंच संचालन शिशिर कुमार झा ने किया ।स्वागतभाषण पूर्व अध्यक्ष नव कांत झा , अध्यक्षीय भाषण संस्था के उपाध्यक्ष अशोक पाठक स्नेही ने किया । धन्यवाद ज्ञापन संस्था के महासचिव शंकर कुमार पाठक ने । कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों को पाग , चादर ,बुके देकर सम्मानित किया गया ।और अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित  कर उदघाटन किया गया और ललित नारायण मिश्र जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया ।समारोह का शुरुआत पं.डॉक्टर सुधा नंद झा के   स्वास्तिक वाचन से प्रारंभ हुआ । इस प्रशिक्षण शिविर समारोह में  बडी संख्या में मैथिली भाषा भाषी और प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया ।  यह जानकारी प्रेस प्रवक्ता प्रमोद कुमार झा ने दी ।

कोई टिप्पणी नहीं: