नयी दिल्ली, 24 नवंबर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने अपने भतीजे अजीत पवार के भारतीय जनता पार्टी-राकांपा गठबंधन के एक स्थिर सरकार देने वाले बयान का खंडन करते हुए रविवार को कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा के साथ गठबंधन का सवाल ही नहीं उठता।श्री शरद पवार ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा, “भाजपा के साथ गठबंधन करने का कोई सवाल ही नहीं है। राकांपा ने सर्वसम्मति से सरकार बनाने के लिए शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन करने का फैसला किया है। श्री अजीत पवार का बयान गलत और भ्रामक है और इससे लोगों में भ्रम और गलत धारणा पैदा होगी।”इस बीच, श्री अजीत पवार ने कहा कि वह राकांपा में थे और हमेशा पार्टी के साथ रहेंगे। उन्हाेंने ट्वीट कर कहा, “मैं राकांपा में हूं और हमेशा राकांपा में ही रहूंगा और श्री शरद पवार साहेब हमारे नेता हैं। हमारा भाजपा-राकांपा गठबंधन अगले पांच वर्षों के लिए महाराष्ट्र में एक स्थिर सरकार प्रदान करेगा, जो राज्य और इसके लोगों के कल्याण के लिए ईमानदारी से काम करेगी।”
रविवार, 24 नवंबर 2019
अजीत का बयान सही नहीं, शिवसेना-कांग्रेस के साथ है राकांपा : शरद पवार
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें