झारखण्ड : ईंचागढ़ में वर्तमान भाजपा विधायक व प्रत्याशी के खिलाफ नारे लगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 21 नवंबर 2019

झारखण्ड : ईंचागढ़ में वर्तमान भाजपा विधायक व प्रत्याशी के खिलाफ नारे लगा

साधू को क्षेत्र की महिलाओं ने दिया दो टूक जवाब, कहा अगर मुर्गा नहीं बांगेगा तो सुबह नहीं होगी क्या…
people-say-bjp-mla-go-back-jharkhand
सरायकेला l ईचागढ़ विधानसभा के लिए भाजपा ने पहली ही सूची में निवर्तमान विधायक साधू चरण महतो को टिकट देकर चौंका दिया. गौरतलब है कि साधू चरण महतो के प्रति क्षेत्र के लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही थी, और ये तय माना जा रहा था कि इस बार पार्टी यहां से प्रत्याशी बदल सकती है, लेकिन पार्टी ने पहली सूची में ही साधू महतो को क्लीन चिट देते हुए इस विधानसभा से टिकट देकर सबको चौंका दिया. इधर अभी साधू महतो ने नामांकन भी दाखिल नहीं किया है और क्षेत्र के लोगों ने खुलकर विरोध शुरू कर दिया है. जहां  नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के लोगों के साथ चुनावी चर्चा करने पहुंचे भाजपा नेता साधु चरण महतो को खासी जिल्लत झोलनी पड़ी. आपको बता दें कि नीमडीह प्रखंड के बारेदा गांव में जनता के साथ सीधा संवाद करना साधू चरण महतो को महंगा पड़ गया है. जहां खुले तौर पर एक महिला ने साधू महतो का बहिष्कार करते हुए  यहां तक कह डाला कि अगर मुर्गा बांग नहीं देगा तो क्या सवेरा नहीं होगा. वैसे महिला को गुस्सा उस वक्त आया जब साधु महतो ने मौके पर मौजूद लोगों को यह कहा कि अगर वे नहीं होते तो क्या यह गांव यहां होता.. वैसे यह गांव विस्थापितों का गांव है और इस  विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या विस्थापन है. लेकिन विधायक रहते  भाजपा नेता साधू महतो ने पांच साल जिस तरह से क्षेत्र को विकास से कोसों दूर रखा और सरकारी अधिकारियों के साथ आम जनता पर हिटलरशाही रवैया अपनाया उससे लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. जहां नामांकन से पहले ही साधू महतो को क्षेत्र की जनता का कोपभाजन बनना पड़ रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं: