जयनगर/मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : कैट नामक व्यवसायी संगठन ने ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनियों के खिलाफ उनपर मनमानी और खुदरा व्यापार को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए धरना और प्रदर्शन किया। जयनगर शहर के मैन रोड में यह धरना-प्रदर्शन कैट संरक्षक अशोक पासवान के नेतृत्व में किया गया। व्यापारियों का कहना है कि अमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी ऑनलाइन कंपनियों से भारी डिस्काउंट देकर ग्राहक को लुभाया जाता है। इससे देश का नुकसान होता है। देश के जीएसटी कर का नुकसान होता है। ये कम्पनियों ने लुभावने आफर दिख कर ग्राहकों से खरीददारी करवाते हैं। इसका सीधा असर हमारे खुदरा व्यापार पर हो रहा है। इस वितीय वर्ष में खुदरा बिक्री दर बहुत कम होती जा रही है। ऐसे में खुदरा व्यवसायिओं के जीना मुहाल हो गया है। लगता है कि अब व्यापार करना मुश्किल हो गया है। इस धरना-प्रदर्शन में प्रीतम बैरोलीया, राजकुमार साह, रंजीत गुप्ता, अरुण पूर्वे, राजीव गुप्ता, कुलदीप कुमार सहित दर्जनों व्यापारी शामिल थे।
गुरुवार, 21 नवंबर 2019
मधुबनी : ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें