रांची (प्रमोद कुमार झा) झारखण्ड मे दो दिग्गजों की लडाई का आज पटाक्षेप हो गया । विगत कई दिनों से दिल्ली प्रवास मे रहने के कारण जमशेदपुर पश्चिमी के मतदाता और कार्यकर्ता दोनों असमंजस की स्थिति मे थे । आज शहर आगमन के दौरान जमशेदपुर पुर्वी झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के विधानसभा क्षेत्र के टेल्को स्थित भुवनेश्वरी मंदिर से चुनावी बिगुल फुँका । झारखण्ड के खाधय आपूर्ति मंत्री सरयु राय ने अपने आवास में पत्रकार वार्ता में कहा कि मै भाजपा आलाकामान को कह दिया कि मै जमशेदपुर पश्चिमी से चुनाव नहीं लडुँगा ।अब वे अपना प्रत्याशी घोषित कर दें । भाजपा आलाकामान को मेरे चलते प्रत्याशी घोषित करने में दिक्कतें हो रही थी ।उससे मैं छुटकारा पा लिया । श्री राय ने चुनाव लडऩे से संबंधित सवाल के दौरान कहा कि मै अपने कार्यकर्ता ,ईष्ट मित्र और शुभचिंतकों से रायशुमारी करने के बाद सही निर्णय लिया जायेगा । जानकारी के अनुसार सरयू राय जमशेदपुर पुर्वी से मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ महागठबंधन के प्रत्याशी होगें । श्री राय ने अपना स्पष्ट पत्ता नहीं खोला है । श्री राय के चुनाव में कुदने से मुख्यमंत्री रघुवर दास जी की मुश्किलों को बढा सकते हैं और रघुवर दास से नाराज सभी लोग सरयू राय के साथ मिलकर रघुवर दास को पछाडऩे का काम करेंगे
शनिवार, 16 नवंबर 2019
रांची : झारखण्ड मे दो दिग्गजों की लडाई का पटाक्षेप
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें