सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 नवंबर 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 नवंबर

किशोर न्याय बोर्ड में विदाई समारोह संपंन।

sehore news
प्रधान न्यायधीश श्रीमति किरण तुमराची धुर्वे, के मार्गदर्शन में किशोर न्याय बोर्ड सीहोर में पदस्थ श्री हरनाथ सिंह भृत्य, के सेवा निवृत्त हो जाने पर किशोर न्याय बोर्ड की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अधिवक्ता श्री जितेन्द्र योगी जी, परिवीक्षा अधिकारी  श्री अनिल पोलाया, एवं श्री मांगीलाल झलावा बाबूजी, एवं समस्त स्टॉफ  के द्वारा श्री हरनाथ सिहं दादा को विदाई दी गई,  एवं दादा की लम्बी उम्र की कॉमना की गई,


मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर प्रभारी मंत्री श्री अकील ने किया ध्वजारोहण

sehore news
सामान्‍य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार शुक्रवार को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया।  जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउंड मंडी क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को प्रभारी मंत्री ने मध्‍यप्रदेश स्‍थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए गुब्बारे छोड़े एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया साथ ही उपस्थित अधिकारियों को राष्ट्रहित में सत्य, निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प दिलाया। जिले के स्‍कूली छात्र-छात्राओं ने समारोह में विभिन्न प्रकार के रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। राष्ट्रीयगान के बाद मध्यप्रदेश गान गाया गया। कार्यक्रम के दौरान गांधी जी के भजन (वैष्ण्व जन तो) की प्रस्तुति संगीतिका महाविद्यालय द्वारा दी गई। सेंट एन्स स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा कत्थक शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया गया। समूह नृत्य में नूतन हा.से.सकूल, आक्सफोर्ड स्कूल, शासकीय उत्कृष्ट उमावि, महारानी लक्ष्‍मी बाई उच्‍चतर माध्‍यमिक कन्‍या विद्यालय एवं आदिवासी लोकनृत्य में शासकीय जमोनिया टैंक छात्रावास ने भाग लिया जिसमें शासकीय उत्कृष्ट उमावि सीहोर प्रथम, शासकीय जमोनिया टैंक द्वितीय एवं आक्सफोर्ड स्कूल तृतीय स्थान पर रहा तथा नूतन हा.से. स्कूल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रभारी मंत्री श्री अकील द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले समूहों को 10-10 हजार रुपये देने की घाषणा की। प्रभारी मंत्री द्वारा स्वंतत्रता दिवस पर की गई घोषणाओं के चैकों का भी वितरण किया गया।  इस अवसर पर कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता अरोरा, श्री रमेश सक्सेना, श्री राजीव गुजराती सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व आमजन मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में सलकनपुर मेले की व्यवस्थाओं में लगाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रमाण पत्र प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए।

अवैध रेत उत्खनन के दो अलग-अलग प्रकरणों में कलेक्टर ने लगाया 84 लाख एवं 48 लाख रुपये का अर्थदण्ड

कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा जिले में रेत के अवैध उत्खनन पर पर दो अलग-अलग प्रकरणों में अर्थदण्ड लगाया गया है। कलेक्टर द्वारा मुकेश महोबिया निवासी अयोध्याबाईपास टनाटन ढाबा म.नं.एमआई भावनगर भोपाल व राम सिंह कीर निवासी ग्राम बीसाखेड़ी थाना शाहगंज पर 700 घन मीटर रेत के अवैध उत्खनन पर 84 लाख रुपये एवं कुमेर सिंह राजपूत निवासी ग्राम सीलकंठ तहसील नसरुल्लागंज पर कलेक्टर ने 400 घन मीटर रेत के अवैध उत्खनन पर 48 लाख रुपये का अर्थदण्ड लगाया है। मुकेश महोबिया निवासी अयोध्याबाईपास टनाटन ढाबा म.नं.एमआई भावनगर भोपाल व राम सिंह कीर निवासी ग्राम बीसाखेड़ी थाना शाहगंज के विरुद्ध मप्र रेत नियम 2018 के नियम 23(1) के तहत अवैध उत्खनित रेत मात्रा 700 घ.मी. रेत का अवैध उत्खनन होने पर अर्थदण्ड राशि 42 लाख रुपये एवं समतुल्य पर्यावरण क्षतिपूर्ति राशि 42 लाख  रुपये कुल 84 लाख रुपये लगाया गया है। इसी प्रकार नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम सीलकंठ में कुमेर सिंह राजपूत के विरुद्ध मप्र रेत नियम 2018 के नियम 23(1) के तहत अवैध उत्खनित रेत मात्रा 400 घ.मी. रेत का अवैध उत्खनन होने पर अर्थदण्ड राशि 24 लाख रुपये एवं समतुल्य पर्यावरण क्षतिपूर्ति राशि 24 लाख  रुपये कुल 48 लाख रुपये लगाया गया है।  खनिज अधिकारी द्वारा कलेक्टर कार्यालय को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था कि 27 जून 2019 को ग्राम सीलकंठ में अवैध रेत उत्खनन की सूचना पर खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग के साथ ग्राम सीलकंठ का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान ग्राम सीलकंठ में सर्वे क्रमांक 166 में जेसीबी मशीन रेत खनिज का उत्खनन करते हुए दो ट्रैक्टरों में भरते हुए पाई गई। जप्त मशीन एवं वाहनों को थाना नसरुल्लागंज की अभिरक्षा में खड़ा किया किया था। इसी प्रकार दूसरे प्रकरण में 28 जून को अनुविभागीय अधिकारी बुदनी एवं एसडीओपी, खनिज निरीक्षक एवं खनिज अधिकारी द्वारा ग्राम बीसाखेड़ी में एक पोकलेन कोबेल्को एवं ट्रैक्टर को जप्त किया गया था। दोनों प्रकरणों में कलेक्टर द्वारा अर्थदण्ड लगाया गया है।

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना रामेश्वरम् यात्रा के लिए ट्रेन 4 नवंबर को

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अन्तर्गत मप्र के वरिष्ठ नागरिकों जो 60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति, जो आयकर दाता न हो को प्रदेश के बाहर स्थित विभिन्न निदिष्ट तीर्थ स्थानों में एक या दो स्थानों की यात्रा सुलभ कराने हेतु निर्धारित की गई है। सीहोर जिले से रामेश्वरम के लिए 175 यात्रियों एवं 4 अनुरक्षकों का चयन किया गया है।  रामेश्वरम् यात्रा पर जाने के लिए जिले से 4 अक्टूबर को ट्रेन रवाना होगी।  

कोई टिप्पणी नहीं: