अनुकंपा नियुक्ति के लालच में पिता की हत्या - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 नवंबर 2019

अनुकंपा नियुक्ति के लालच में पिता की हत्या

son-killed-father-for-job
जशपुर, 12 नवंबर, छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में अनुकंपा पर नियुक्ति के लालच में एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी है। युवक और उसके दो सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जशपुर जिले के पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने मंगलवार को यहां बताया कि सन्ना थाना क्षेत्र के महाबीर साय की हत्या के आरोप में पुलिस ने उनके बेटे जीवन साय और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। बघेल ने बताया कि बीते रविवार को सन्ना क्षेत्र के जंगल में ग्रामीण महाबीर साय का शव बरामद किया गया था। शव की प्रारंभिक जांच के दौरान सिर पर चोट के निशान मिले थे। इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महाबीर के परिजनों ने बताया था कि वह :महाबीर साय: सन्ना स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारी थे। घटना के तीन दिन बाद ही वह सेवानिवृत होने वाले थे। इस मामले में कोई भी साक्ष्य नहीं मिलने के बाद पुलिस ने साय के दोनों बेटों से कड़ाई से पूछताछ शुरू की। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान साय का छोटा बेटा जीवन साय ने अनुकंपा नियुक्ति के लालच में पिता की हत्या की बात स्वीकार कर ली। जीवन साय ने पूछताछ के दौरान दो अन्य आरोपियों की भी जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: