संयुक्त राष्ट्र, 01 नवंबर, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने फिर से अपील की है कि भारत और पाकिस्तान को मानवाधिकारों के पूर्ण सम्मान के साथ कश्मीर मसले का समाधान करना चाहिए।संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के उप प्रवक्ता फरहान हक ने गुरूवार को मीडिया से कहा“ संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने भारत और पाकिस्तान दोनो से अपील की है कि इस बिषय को बातचीत के जरिए सुलझाया जाना चाहिए और हमने इस मामले में स्पष्ट कर दिया है, खासकर मानवाधिकार आयुक्त ने भी स्पष्ट कर दिया है कि कश्मीर का मसला मानवाधिकारों के पूर्ण सम्मान के साथ ही सुलझाया जा सकता है।”संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने महासभा में कहा कि कश्मीर मसले का हल करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत निश्चित तौर पर एक आवश्यक तत्व है।गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के बाद से ही पाकिस्तान कश्मीर मसले का अंतरराष्ट्रीयकरण करने का प्रयास कर रहा है लेकिन भारत ने जोर देकर कहा है कि अनुच्छेद 370 काे समाप्त करना भारत का आंतरिक मामला है।
शनिवार, 2 नवंबर 2019
गुटेरेस ने कश्मीर मसला बातचीत के जरिए सुलझाने की अपील की
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें