झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: सासंद विद्युत वरण महतो ने कहा- जनता बेदाग सरकार को देगी वोट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 नवंबर 2019

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: सासंद विद्युत वरण महतो ने कहा- जनता बेदाग सरकार को देगी वोट

झारखंड विधानसभा चुनाव में अबकी बार 65 पार के नारा के साथ बीजेपी मैदान में है. जिसको लेकर इन दिनों देशभर के बीजेपी नेता झारखंड का रुख कर रहे हैं. इसी के मद्देनजर जमशेदपुर लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो ने  इस संवाददाता कौ एक विशेष मुलाकात में मौजूदा चुनाव में पार्टी की तैयारियों पर चर्चा की.
vidut-varan-mahto-jamshedpurजमशेदपुर (प्रमोद कुमार झा) : झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र की 6 विधानसभा सीटों पर बीजेपी अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बाद से ही बीजेपी नेता-कार्यकर्ता चुनाव-प्रचार में जोर-शोर से जुट गए हैं. इसी के मद्देनजर जमशेदपुर लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो इस संवाददाता को  बातचीत के दौरान पार्टी की उपलब्धियों को गिनाया.

बातचीत  के दौरान बताया किझारखंड विधानसभा चुनाव में अबकी बार 65 पार के नारा के साथ बीजेपी मैदान में है. जिसको लेकर इन दिनों देशभर के बीजेपी नेता झारखंड का रुख कर रहे हैं. चुनाव की शुरुआत से ही पूरे राज्य में राजनीतिक महौल गर्म रहा है. बीजेपी इस बार अपने कई मंत्रियों का टिकट काट चुकी है, तो कई नेताओं ने अपना दल भी बदल लिये हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ चुनावी मैदान में उनके ही कैबिनेट मंत्री सरयू राय सामने हैं. इन सभी मुद्दों के साथ-साथ बीजेपी के पिछले 5 सालों के कार्यकाल के लेखा-जोखा के साथ जमशेदपुर लोकसभा से पार्टी सांसद विद्युत वरण महतो से लाईव आर्यावर्त संवाददाता से  सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि चुनाव में चुनौती तो होती ही है. लेकिन, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से जनता को जिस तरह लाभ मिला है और योजनाएं धरातल पर उतरी हैं, उसको देखते हुए जनता का आपार समर्थन इस विधानसभा चुनाव में जरुर मिलेगा. पिछले 5 सालों में गरीबों के लिए हुए विकास कार्यों का परिणाम इस चुनाव में देखने को मिलेगा. उन्होंने दावा किया कि 5 साल तक बीजेपी सरकार बेदाग रही है. जिस कारण इस विधानसभा चुनाव में निश्चित तौर पर जीत होगी और बीजेपी की सरकार ही बनेगी

पिछले लोकसभा चुनाव में विद्युत वरण महतो ने जमशेदपुर लोकसभा सीट से ऐतिहासिक आंकमड़ों से जीत दर्ज की थी. अब इस लोकसभा क्षेत्र की सभी 6 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं. जिसमें जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से रघुवर दास, जमशेदपुर पश्चिमी सीट से देवेंद्र सिंह, जुगसलाई से मोची राम बाउरी, पोटका विधानसभा सीट से मेनका सरदार, घाटशिला विधानसभा सीट से लखन मार्डी, बहरागोड़ा विधानसभा सीट से कुणाल षाड़ंगी को प्रत्याशी बनाया है. 

कोई टिप्पणी नहीं: