कटक, 23 दिसंबर, शानदार फार्म में चल रहे रोहित शर्मा का मानना है कि वर्ष 2019 में वह अपनी बल्लेबाजी को बेहतर समझ पाये हैं लेकिन वनडे विश्व कप नहीं जीत पाने का उन्हें एकमात्र मलाल है । भारतीय उपकप्तान ने इस साल विभिन्न प्रारूपों को मिलाकर दस शतक समेत 2442 रन बनाकर श्रीलंका के सनत जयसूर्या का रिकार्ड तोड़ा । रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में पारी की शुरूआत की । उन्होने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला में ‘मैन आफ द सीरिज ’ का पुरस्कार जीतने के बाद कहा ,‘‘ यह साल बहुत अच्छा रहा । विश्व कप जीतते तो और बेहतर होता लेकिन पूरे साल टीम के रूप में हर प्रारूप में हम अच्छा खेले ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अपनी बल्लेबाजी का पूरा मजा ले रहा हूं और यह सिलसिला यहीं नहीं रूकेगा । अभी आने वाला साल काफी रोमांचक है ।’’ विश्व कप में पांच शतक और टेस्ट में पारी का आगाज करते हुए दोहरा शतक जमा चुके रोहित ने कहा ,‘‘ अब मैं अपनी बल्लेबाजी को बखूबी समझ रहा हूं । मैं अपनी सीमाओं को ध्यान में रखकर खेलना चाहता हूं । रणनीति पर अमल करना सबसे अहम है ।’’ उन्होंने स्वीकार किया कि आगे चुनौतियां है लेकिन कहा कि टीम को जीत का यकीन है । उन्होंने कहा ,‘‘ लाल गेंद के प्रारूप में भी चुनौतियां थी लेकिन हम लगातार जीतकर तालिका में शीर्ष पर बने रहना चाहते हैं ।’’
सोमवार, 23 दिसंबर 2019
रोहित को शानदार रहे 2019 में विश्व कप नहीं जीत पाने का मलाल
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें