मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : मधुबनी के सीमावर्ती क्षेत्र में इन दिनों विदेशी नागरिकों की आवाजाही बढ़ गई है। सोमवार को जीआरपी ने एक दक्षिण अफ्रीका मूल के एक निवासी को नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करते गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को भी स्टेशन पर जीआरपी ने दक्षिण अफ्रीका के एक नागरिक को कोलकता के लिए ट्रेन पकड़ते हुए संदिग्ध हालत में गिरफ्तार कर लिया। जांच व पूछताछ में पता चला कि उसके पास भारत का वीजा नहीं था। इसके बाद महकमे में सनसनी मच गई। आइबी, इंटेलीजेंस व एसएसबी के पदाधिकारियों ने युवक से पूछताछ की। उसका नाम थॉमस इव जैकब (28 वर्ष) है इसके पास से दक्षिण अफ्रीका का वीसा मिला है। जयनगर जीआरपी थानाध्यक्ष विनोद राम ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी नागरिक को बुधवार को समस्तीपुर भेज दिया जाएगा। पूछताछ में यह बात सामने आई कि वह नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश किया था। वह एक माह से नेपाल में रह रहा था। थॉमस ने बताया कि वह नेपाल में एक फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में आया था। कोलकाता में मैनेजर से मिलने के लिए वहां जा रहा था। इसके लिए वह यहां गंगा सागर एक्सप्रेस ट्रेन पकडऩे वाला था।
बुधवार, 18 दिसंबर 2019

मधुबनी : नेपाल के रास्ते भारत आया संदिग्ध दक्षिण अफ़्रीकी नागरिक गिरफ्तार
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें