नयी दिल्ली 29 दिसम्बर, गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि मोदी सरकार अर्द्धसैनिक बलों में तैनात कर्मचारियों तथा उनके परिजनों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसी योजना पर काम किया जा रहा है जिसमें जवान वर्ष में 100 दिन परिवारों के साथ रह सकें, साथ ही उनके परिवारों को स्वास्थ्य कार्ड भी दिया जायेगा। श्री शाह ने यहां केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) मुख्यालय के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि चाहे नक्सलवाद या दंगे की स्थिति से निपटना हो या जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण तरीके से अमरनाथ यात्रा का संचालन करना हो या संसद को सुरक्षाचक्र उपलब्ध कराना हो इस बल के जवान सबसे आगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि ये जवान निश्चिंत और तनावमुक्त होकर ड्यूटी कर सकें इसलिए मोदी सरकार इस मूलमंत्र पर काम कर रही है कि जवान सरहदों की सुरक्षा का ध्यान रखें और उनके परिवार के कल्याण का ध्यान रखना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आगामी अगस्त-सितम्बर तक इस तरह की व्यवस्था की जायेगी कि सभी जवान 365 दिनों में से कम से कम 100 दिन अपने परिजनों के साथ व्यतीत करेंगे। एक समिति इस पर काम कर रही है और इस योजना को शीघ्र कार्यान्वित करने के लिए सैन्य बलों के महानिदेशकों से सुझाव मांगे जा रहे हैं।
रविवार, 29 दिसंबर 2019
जवान सरहद की सुरक्षा करें,परिवारों का ध्यान रखेगी सरकार : अमित शाह
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें