झारखण्ड : बहरागोड़ा विधानसभा चुनाव मैं कुणाल को करारी टक्कर दे रहे हैं समीर महंती. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 दिसंबर 2019

झारखण्ड : बहरागोड़ा विधानसभा चुनाव मैं कुणाल को करारी टक्कर दे रहे हैं समीर महंती.

bahargora-assembly
बहरागोड़ा (आर्यावर्त संवाददाता)  विधानसभा चुनाव झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए प्रतिष्ठा का सीट बना हुआ है l इस सीट पर वर्तमान में झामुमो का कब्जा है l वर्ष 2014 के चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी कुणाल सारंगी ने भाजपा नेता दिनेशानंद गोस्वामी को पराजित किया थाl वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में झामुमो नेता कुणाल सारंगी को 57973 तथा भाजपा प्रत्याशी श्री गोस्वामी को 42618 प्राप्त हुए थे l वही झाविमो के टिकट पर चुनाव लड़ रहे  जुझारू नेता समीर मोहंती को 42130 प्राप्त हुए थे l इस चुनाव में झामुमो विधायक कुणाल सारंगी पाला बदलकर भाजपा के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं समीर मोहंती झामुमो के प्रत्याशी के रूप में बहरागोड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं l कुणाल सारंगी के पाला बदलने से झामुमो स्तब्ध है और समीर मोहंती को विधायक बनाने के लिए हर संभव प्रयासरत है lज्ञात हो कि समीर मोहंती स्थानीय जुझारू नेता के रूप में चर्चित हैl 2005 के चुनाव में वे स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़े थे एवं उन्हें 9411 मत प्राप्त हुआ थाl वर्ष 2009 के चुनाव में समीर महंती आजसू प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे , इस चुनाव में उन्हें 11465 प्राप्त हुआ था l ऐसी स्थिति में झामुमो के पास इस सीट को वापस पाने के लिए समीर मोहंती सबसे योग्य उम्मीदवार दिखेl 

bahargora-assembly
अब देखना यह है कि समीर मोहंती झामुमो के विश्वास पर खरा उतरते हैं अथवा नहीं l भाजपा प्रत्याशी कुणाल सारंगी भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचना चाहते हैंl उनके पिता दिनेश कुमार सारंगी भी बहारागोरा क्षेत्र का विधायक एवं झारखंड सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं l भाजपा से कुणाल सारंगी को टिकट मिलते ही टिकट के आस पाले कई भाजपा नेता कुणाल सारंगी के साथ भितरघात कर सकते हैं l सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि कुछ भाजपा नेता यहां से चुनाव लड़ना चाहते थे पर पैराशूट नेता के चुनाव लड़ते ही उनके सपनों पर पानी फिर गया ऐसी स्थिति में उनके समर्थकों द्वारा भाजपा प्रत्याशी कुणाल सारंगी को कितना मदद मिल पाएगा यह तो चुनाव परिणाम सामने आने पर पता चलेगाl कुणाल सारंगी वर्ष 2019 के लोकसभा परिणाम आते ही भाजपा के संपर्क में देखे जा रहे थे, उन्हें अनुमान था कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर ही भाजपा लहर में  दोबारा विधानसभा पहुंचा जा सकता है l बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र से कई अन्य सुयोग्य प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं एवं अपनी-अपनी जीत का समीकरण पेश कर रहे हैं, जिनमें दम भी दिखता है l ऐसे में अंतिम क्षण में कौन प्रत्याशी बहरागोड़ा की जनता को प्रभावित कर पाएगा यह समय बताएगा l

कोई टिप्पणी नहीं: