झारखण्ड : पोटका विधानसभा चुनाव में भाजपा विधायक मेनका सरदार लगाएगी हैट्रिक ? - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 दिसंबर 2019

झारखण्ड : पोटका विधानसभा चुनाव में भाजपा विधायक मेनका सरदार लगाएगी हैट्रिक ?

अथवा झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार एवं आजसू प्रत्याशी बुल्लू रानी सिंह बनेगी पोटका विधायक!          
menka-sardar-potka
वर्ष 2019  के विधानसभा चुनाव में पोटका विधानसभा क्षेत्र पर त्रिकोणीय मुकाबला होता दिख रहा हैl पोटका विधानसभा क्षेत्र पर वर्तमान में भाजपा विधायक मेनका सरदार का कब्जा है l मेनका सरदार ने वर्ष 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के संजीव सरदार को परास्त किया था l 2014 के विधानसभा चुनाव में मेनका सरदार को 68191 मत प्राप्त हुए थे वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी संजीव सरदार को 61485 मत प्राप्त हुए थेl इस सीट पर मेनका सरदार ने 2009 में 44095 मत प्राप्त कर कांग्रेस प्रत्याशी सुबोध सिंह सरदार को परास्त किया था l सुबोध सिंह सरदार को वर्ष 2009 के विधानसभा  चुनाव में  28385 मत प्राप्त हुए थे l भाजपा प्रत्याशी मेनका सरदार इस चुनाव में हैट्रिक लगाने को प्रयासरत हैl मेनका सरदार का मानना है कि केंद्र एवं राज्य में भाजपा की सरकार बनने से झारखंड एवं पोटका विधानसभा का चौमुखी विकास हो सकता हैl डबल इंजन की सरकार बनने से यहां के युवा उद्यमी एवं अन्य वर्गों का विकास संभव है l मेनका का मानना है कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के सहयोग से जरूरतमंदों को कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ है, जिसके कारण बीते लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा के साथ खड़ी रहीl उन्हें उम्मीद है कि इस विधानसभा चुनाव  में भी झारखंड की जनता भाजपा के साथ दिखेगी l सरल छवि की सर्व सुलभ जनप्रतिनिधि मानी जाने वाली विधायक मेनका सरदार को वर्ष 2018 हेतु झारखंड विधानसभा के 19 वें स्थापना दिवस पर उत्कृष्ट विधायक का सम्मान भी प्राप्त हो चुका हैl अविभाजित बिहार में छोटानागपुर से भाजपा की  पहली महिला विधायक मेनका चुनी गई थी l मेनका सरदार तीन बार पोटका विधानसभा क्षेत्र का अब तक प्रतिनिधित्व कर मजबूत स्थिति में दिख रही है l 

sanjiv-sardar
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत झारखंड भाजपा के कई वरीय नेता मेनका सरदार की जीत सुनिश्चित कराने के लिए क्षेत्र में डटे हुए हैंl वहीं दूसरी ओर झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता संजीव सरदार, मेनका को हैट्रिक लगाने से रोकने एवं अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत हैं l संजीव सरदार का मानना है कि इस चुनाव में यहां की जनता परिवर्तन चाहती है l बीते चुनाव में मामूली अंतर से हारने के बाद मैंने क्षेत्र में सकारात्मक विकास के लिए हर संभव प्रयास कियाl ऐसे में मुझे पूरी उम्मीद है की जनता इस चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा का साथ देगीl संजीव सरदार का मानना है कि  झारखंड मुक्ति मोर्चा ने वर्ष 2005 में यह सीट मेनका सरदार से  छीनी थी  l 2005 के विधानसभा चुनाव में  झामुमो प्रत्याशी अमूल्य सरदार ने 5 3760 मत प्राप्त  कर  भाजपा प्रत्याशी मेनका सरदार को हराया था ,उस चुनाव में मेनका सरदार को मात्र 40001 मत प्राप्त हुए थेl  वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई वरिष्ठ नेता  दल से बाहर हो गए थे जो इस चुनाव में पुनः झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी के लिए काम करेंगे  ऐसे में  झामुमो को इस चुनाव में  और मजबूती प्राप्त होगी l आजसू ने इस चुनाव में  जिला परिषद अध्यक्ष बुलु रानी सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है l ज्ञात हो कि बुल्लू रानी सिंह पोटका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट के दौर में भी शामिल थी पर टिकट न दिए जाने के बाद आजसू ने उन्हें टिकट देकर पोटका विधानसभा के चुनावी मैदान में उतारा है l आजसू प्रत्याशी बुलु रानी सिंह का मानना है कि यहां की जनता परिवर्तन चाहती हैl बुल्लू रानी सिंह की जीत सुनिश्चित कराने के लिए आजसू के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह समेत अन्य कई नेता एवं कार्यकर्ता पूरी दमखम के साथ चुनावी मैदान में सहयोग कर रहे हैं l जिला परिषद अध्यक्ष होने के नाते इनका व्यक्तिगत संबंध दूसरे दलों के अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ भी है जिसका लाभ इन्हें मिलने की उम्मीद हैl पोटका विधानसभा क्षेत्र से कई अन्य प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में है जो अंतिम दौर में डार्क हॉर्स साबित हो सकते हैंl

कोई टिप्पणी नहीं: