जमशेदपुर : प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

जमशेदपुर : प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक

bdo-co-meeting-tata
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता)  मुसाबनी प्रखंड सभागार में आज  प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह- अंचल अधिकारी अजय कुमार रजक की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पंचायत भवनों की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास 2019-20 के निबंधन की स्थिति, मनरेगा में मानव दिवस का सृजन, आम बागवानी की स्थिति, जनसंवाद के मामले,सूचना अधिकार के मामले,प्रधानमत्री आवास योजना, जिन प्रधानमंत्री आवास निर्माण हेतु पहली, दूसरी किस्त दे दी गई है उसमें कार्य प्रगति की स्थिति, अंबेडकर आवास में प्रथम किस्त दे दी गई है उसमें कार्य प्रारंभ की स्थिति, पेंशनर्स के भौतिक सत्यापन की पंचायत वार स्थिति,बिरसा आवास के पूर्णता की स्थिति,मनरेगा में लंबित योजनाओं, कंबल वितरण का वाउचर जमा करवाना, पेवर्स ब्लॉक रोड निमाण की स्थिति,सोलर जल मीनार निर्माण की स्थिति आदि के बारे में संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारियों से प्रतिवेदन लिया गया एवं आवश्कता अनुसार दिशा-निदेश दिया गया। बैठक में प्रखण्ड नाजीर का प्रखण्ड से गायब रहने पर अनुशासनहीनता के लिए नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु जिला से पत्राचार करने का निदेश दिया गया। सभी प्रखण्ड एवं पंचायत के कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय में रहने का निदेश दिया गया, सभी को हाजिरी बनाने का निदेश दिया गया। कंबल वितरण का वाउचर जिन पदाधिकारियों द्वारा प्रखण्ड में जमा नहीं किया गया उसे स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया गया। सभी अंचल राजस्व कर्मचारियों को बजार एवं बस स्टैंड मुसाबनी में अवैध रूप से कब्जा किये गये जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का निदेश दिया गया। बालु घाट में अवैध रूप से बालु उठाव करने वालों पर कार्रवाई करने का निदेश सीआई एवं राजस्व कर्मचारी को दिया गया। सीएम/पीएम कृषि आशीर्वाद योजना में सभी अभिलेख के पूर्व में जांच करने करने का निदेश सीआई एवं राजस्व कर्मचारियों को दिया गया। सभी कनीय अभियंता को तीन-तीन पंचायत का निरीक्षण करने हेतु कहा गया। 24 घंटों के अन्दर सभी पंचायतों की साफ-सफाई करने का आदेश संबंधित पंचायत सचिव को दी गई। प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी को आम बगवानी की जांच करके बुधवार को प्रतिवेदन देने का निदेश दिया गया। 14 वें वित्त आयोग का अभिलेख, हाजिरी पंजी, पंचायत में कौन-कौन पंजी है उसे दुरूस्त करने कर निदेश दिया गया, मनरेगा में सभी पंचायत में 100-100 मानव दिवस सृजन करने का भी निदेश दिया गया। बैठक में समाजिक सुरक्षा पेंशन, मृत एवं अयोग्य लाभुक का सत्यापन कर प्रतिदिन रिपोर्ट करने का निर्देश सभी पंचायत सचिव को दिया गया। बैठक में प्रधानमंत्री आवास एवं अम्बेडकर आवास योजना को शत प्रतिशत निबंधन एव जिओ-टैग कराने का निदेश सभी पंचायत सचिव और कनीय अंभियंता को दिया गया।  बैठक में प्रभारी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी सावित्री हांसदा, बीपीओ अमित कुमार, जेई में अफरोज आलम, शीलत महापात्र, राजीव महतो, दिनेश महाली, पंचायत सचिवों में  भाष्कर महतो, नवकुमार राय,  सनातन मार्डी , रामदास सोरेन, समेत प्रखण्ड एवं अंचल के पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: