जमशेदपुर : प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पंचायत का दौरा कर विकास योजनाओं का लिया जायजा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019

जमशेदपुर : प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पंचायत का दौरा कर विकास योजनाओं का लिया जायजा

bdo-inspation-panchayat-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) घाटशिला प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास द्वारा आज कालचिती पंचायत क्षेत्र में क्रियान्वित विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, 14वां वित्त आयोग तथा कृषि विभाग द्वारा चल रहे योजनाओं की कार्य प्रगति की जांच की गई। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा डायनमारी ग्राम में मनरेगा द्वारा बनाए गए आम बागवानी का निरीक्षण किया गया। श्रीपति महतो एवं विलासी महतो के जमीन पर आम बागवानी किया गया है, निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा आम बागवानी की वर्तमान स्थिति पर नाराजगी जाहिर की गई। आम बागवानी में उगे झाड़-खरपतवार को तुरंत हटाने का आदेश दिया गया। इसके पश्चात डायनमारी ग्राम में ही सौर ऊर्जा संचालित जल मीनार के अधिष्ठापन कार्य का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान फाउंडेशन का कार्य पूर्ण पाया गया एवं स्टैंड, टंकी को जल्द से जल्द अधिष्ठापन करने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास के निरीक्षण के दौरान  लाभुक रामू हेंब्रम के आवास निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया तथा जल्द से जल्द प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कार्य पूरा करने का आदेश दिया गया। इसी क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बाशाडेरा ग्राम में कृषक गोविंद महतो के सरसो एवं मूली के मिश्रित खेती एवं आलू तथा कुर्थी की खेती का भी निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित कृषि पदाधिकारी पतित पावन घोष द्वारा कृषक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ताकि अधिक से अधिक उपज हो। निरीक्षण के दौरान प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश श्रीवास्तव, जेई शशि शेखर ठाकुर, पंचायती राज प्रखंड समन्वयक रूपा कुमारी, रोजगार सेवक पाठक ठाकुर, अंता मुर्मू, महावीर सीट एवं पंचायत सचिव जयनारायण ईचागुड्डू भी उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं: