भाजपा नेता ने की स्टालिन की प्रशंसा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 1 दिसंबर 2019

भाजपा नेता ने की स्टालिन की प्रशंसा

bjp-leader-appriciate-stalin
चेन्नई, एक दिसम्बर, तमिलनाडु में भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को यह कहकर राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी कि सही समय आएगा जब द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बी टी ए कुमार द्रमुक के एक कार्यकर्ता के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पुडुकोट्टई जिले में थे जिसमें स्टालिन भी मौजूद थे। इस विवाह समारोह में द्रमुक और कांग्रेस के कई नेता मौजूद थे। कुमार ने कार्यक्रम में एक संक्षिप्त संबोधन दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने कहा कि दिवंगत अन्नाद्रमुक सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एम जी रामचंद्रन के बाद वह स्टालिन जैसे नेता को पसंद करते हैं।  कुमार ने कहा कि यदि द्रमुक नेता मुख्यमंत्री बनना चाहते तो ऐसा रातभर में हो सकता था।  उन्होंने कहा, ‘‘वह कूवातुर गए होते और एक रात में मुख्यमंत्री बन गए होते।’’  कुमार ने यह बात परोक्ष रूप से चेन्नई के पास कूवातुर स्थित एक निजी ‘बीच रिजॉर्ट’ की ओर इशारा करते हुए कही जहां 2017 में शक्ति परीक्षण से पहले अन्नाद्रमुक की तत्कालीन महासचिव वी के शशिकला का समर्थन करने वाले अन्नाद्रमुक के 100 से अधिक विधायकों को रखा गया था। उन्होंने कहा, ‘‘सही समय आएगा, चीजें स्वत: ही हो जाएंगी। तलापति (स्टालिन के समर्थक उन्हें इसी नाम से जानते हैं) कुर्सी (मुख्यमंत्री की) पर आसीन होंगे।’’ कुमार की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि भाजपा नेतृत्व को उनके बयान की जानकारी है।  नेता ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा, ‘‘पार्टी आलाकमान को इसके बारे में जानकारी है।’’ 

कोई टिप्पणी नहीं: