नयी दिल्ली 04 दिसंबर, कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम को जमानत मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आज आरोप लगाया कि प्रतिशोध की राजनीति के तहत श्री चिदंबरम की आवाज़ दबाने के लिए उनके खिलाफ साजिश रची गयी और उनके खिलाफ आतंकवादियों सरीखा व्यवहार किया गया।लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने संसद भवन में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री चिदंबरम कांग्रेस पार्टी के लिए अमूल्य निधि हैं। उनके खिलाफ साजिश रची गयी थी। जो व्यक्ति देश का गृह मंत्री और वित्त मंत्री रहा हो, उसके घर में पुलिस छलांग लगा कर अंदर ऐसे घुसी थी जैसे वे ओसमा बिन लादेन के रिश्तेदार हों। आज उन्हें जमानत मिलने से साफ हो गया कि उनके खिलाफ बड़ी साजिश रची गयी है।श्री चौधरी ने कहा कि सरकार को श्री चिदंबरम की आलोचना नापसंद थी और उनके मुँह को बंद करने के लिए उन्हें जेल भेजा गया। यह प्रतिशोध की राजनीति है और बदले की आग का मंज़र है। उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई स्थायी नहीं रहता। आज कोई प्रधानमंत्री या मंत्री है तो कल नहीं रहता है। पद का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए।उन्होंने सवाल किया कि आखिर श्री चिदंबरम के यहां पुलिस का दीवार फांद कर जाने की क्या जरूरत थी। उन्हें बता कर भी जाया जा सकता था। अगर वह भागने की कोशिश करते तो पुलिस गोली तक मार सकती थी। लेकिन सरकार के व्यवहार से देश में उसकी छवि खराब हुई है।
बुधवार, 4 दिसंबर 2019

चिदंबरम से आतंकवादियों सरीखा व्यवहार किया गया : कांग्रेस
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें