गिरिडीह 08 दिसंबर, केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता स्मृति इरानी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आज कहा कि केंद्र और झारखंड की भाजपा सरकार पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस को पहले 70 सालों का हिसाब देना चाहिए।श्रीमती इरानी ने यहां धनवार के डोरंडा में भाजप प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में अपने संबोधन में कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि देश वही है लेकिन देश के नेतृत्व का तरीका होना चाहिए, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बखूबी निभाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने केंद्र में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने के साथ ही जम्मू- कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 (ए) को समाप्त किया है, जो प्रत्येक भारतीयों के लिए गर्व करने का मौका है।भाजपा की नेता ने कहा, “जिसमें देश का बेहतर नेतृत्व करने की क्षमता है उससे कांग्रेस सवाल पूछती है जबकि जवाब तो कांग्रेस को देना चाहिए कि उसने 70 सालों में भारत को क्या दिया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पहले हर भारतीय भय के माहौल में घूमने जाते थे लेकिन अब हर देशवासी भयमुक्त माहौल में कश्मीर का भ्रमण करते हैं।
रविवार, 8 दिसंबर 2019
भाजपा पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस पहले दे 70 साल का हिसाब : स्मृति ईरानी
Tags
# झारखण्ड
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें