मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : आरके कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव का आज मतगणना किया गया, जिसमें से सभी 19 उम्मीदवार छात्र संघर्ष समिति के उम्मीदवारों ने काफी वोटों के अंतर से जीत दर्ज किया।मतगणना के बाद आर के कॉलेज मधुबनी में सीएसएस के हजारों छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को रंग अबीर लगा कर, पटाखा फोड़ कर एवं गाजे-बाजे के साथ जश्न मना कर विजय समारोह महाविद्यालय में मनाया गया। विजय समारोह में शामिल हजारों छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए छात्र संघर्ष समिति अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने कहा कि छात्र संघ चुनाव तीन सालों से शुरू हुई है। आर के कॉलेज मधुबनी में छात्र संघ चुनाव में सीएसएस के सभी 19 उम्मीदवार जीत कर हैट्रिक लगाने का काम किया है। यह जीत सीएसएस के सभी कार्यकर्ताओं की जीत है। उन्होंने कहा कि मधुबनी जिला मुख्यालय के तीनों अंगी भूत महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव हुई है, जिसमें आरके कॉलेज मधुबनी, जेएन कॉलेज मधुबनी, जेएमडीपीएल महिला कॉलेज मधुबनी में सभी सीटों पर सीएसएस के सभी उम्मीदवार जीत कर इतिहास रचने का काम किया है। केवीएस कॉलेज, उच्चैठ में छात्र संघ चुनाव में सभी आठों सीट पर सीएसएस के सभी उम्मीदवार जीतने का काम किया है। केवीएस कॉलेज में पहली बार सीएसएस छात्र संघ चुनाव में उम्मीदवार उतारा था और पहला ही प्रयास में केवीएस कॉलेज में सभी सीटों पर 8 उम्मीदवार जीतकर साबित कर दिया है कि मधुबनी जिला के छात्र छात्राओं का पहला पसंद छात्र संगठन छात्र संघर्ष समिति ही है और छात्रों के लिए मधुबनी जिला में सिर्फ एक ही संगठन छात्र संघर्ष समिति छात्रों के बीच काम कर रही है। आरके कॉलेज में संयुक्त सचिव पद पर सीएसएस के पूजा कुमारी पूर्व में ही निर्विरोध जीत चुकी है। आर के कॉलेज मधुबनी में आज के मतगणना में छात्र संघ चुनाव में आर.के.कॉलेज के सभी सीटों पर सीएसएस के सभी 19 उम्मीदवार जितने वाले में अध्यक्ष- राहुल राज, उपाध्यक्ष – मोहम्मद उमर फारूक, सचिव- पदमा कांत यादव, कोषाध्यक्ष- दयानंद साह, काउंसिल मेंबर- अविनाश कुमार, बजरंगी कुमार, दीपक कुमार ,धनंजय कुमार, झा प्रिंसी कुमारी पंकज, मोहम्मद बादशाह ,मोहम्मद इमरान अंसारी, मोहम्मद मुजम्मिल, मोहम्मद वसीम अकरम, राजीव साफी, रजनीश कुमार राय ,सतीश कुमार, सौरव सुमन सिंह शामिल है।
गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

मधुबनी : आरके कॉलेज छात्र संघ चुनाव में छात्र संघर्ष समिति का रहा दबदबा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें