मधुबनी : पैक्स चुनाव की तैयारियों का डीएम ने किया समीक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 4 दिसंबर 2019

मधुबनी : पैक्स चुनाव की तैयारियों का डीएम ने किया समीक्षा

dm-inspaction-for-pacs-election
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :  जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा बुधवार को डी0आर0डी0ए0 स्थित उप-विकास आयुक्त कक्ष में पैक्स निर्वाचन-2019 के तैयारियों की समीक्षा की गयी। बैठक में श्री अजय कुमार सिंह, उप-विकास आयुक्त, मधुबनी, नौसाद अहमद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मधुबनी, श्री राजेश वर्मा, जिला कल्याण पदाधिकारी, मधुबनी, श्री देवानंद शर्मा, वाणिज्य कर उपायुक्त, मधुबनी, श्री सुशील कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी, श्री सत्य नारायण पासवान, जिला कोषागार पदाधिकारी, मधुबनी समेत सभी कोषांगों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा निर्वाचन प्रबंधन कोषांग, पी0सी0सी0पी0 कोषांग, बैलेट बाॅक्स प्रशिक्षण/प्रबंधन कोषांग, वाहन प्रबंधन कोषांग, प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग, मतपत्र प्रबंधन कोषांग, सामग्री प्रबंधन कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग,प्रेक्षक प्रबंधन कोषांग, कम्प्यूटराईजेशन/कैमरा प्रबंधन कोषांग के द्वारा अबतक किये गये कार्यो की समीक्षा की गयी। जिसमें बताया गया कि सभी कोषांगों से समन्वय बनाकर सभी प्रकार की सहायता की जा रही है तथा आवश्यकता के अनुरूप सामग्री भी उपलब्ध करायी जा रही है। पी0सी0सी0पी0 कोषांग के द्वारा गस्ती दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है। बैलेट बाॅक्स प्रशिक्षण/प्रबंधन कोषांग के द्वारा बैलेट बाॅक्स के रंगरोगन एवं नंबरिंग करने का कार्य किया जा चुका है। वाहन प्रबंधन कोषांग के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वाहनों के अधिग्रहण हेतु अधिग्रहण दल का गठन करने की कार्रवाई की जा रही है। प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग के द्वारा कर्मियों को प्रषिक्षण दिये जाने का कार्य संपन्न कर लिया गया है। जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सभी कोषांगों के पदाधिकारियों/कर्मियों को निर्धारित अवधि में विभागीय निदेश के आलोक में कार्य करने का निदेश दिया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया कि जो पदाधिकारी/कर्मी पैक्स निर्वाचन-2019 कार्य में लापरवाही बरते पाये जायेंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: