बिहार : 20 दिसम्बर को दीघा स्थित एक्स.टी.टी.आई.में पार्थिव शरीर के साथ मिस्सा होगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

बिहार : 20 दिसम्बर को दीघा स्थित एक्स.टी.टी.आई.में पार्थिव शरीर के साथ मिस्सा होगा

अभी ईसाई समुदाय एक फादर मैथ्यू की मौत से उभरे नहीं दूसरे फादर एडविन की मौत हो गयी
father-mathew-cremited
गया,19 दिसम्बर (आर्यावर्त संवाददाता) . इस जिले में है बोधगया. बोधगया में है तीनमुहान चौक .इस चौक के बगल में है जीवन संघम नामक भवन.यहीं पर सेवारत थे फादर सुमित एडविन मेनेजीस.आज यकायक फादर सुबह में बीमार रहे. उनको फादर लौरेंस चिकित्सक के पास ले गए.जहां चिकित्सक मृत घोषित कर दिया.चिकित्सकों के अनुसार फादर का निधन brain hamorrage से हो गया है.वे 68 वर्ष के थे. सामाजिक सरोकारों में खुद को शामिल कर लेने वाले फादर सुमित एडविन  मेनेजीस का जन्म 16 अप्रैल,1951को हुआ. 21साल की अवस्था में विश्व विख्यात 'येसु समाज' में 12 जनवरी, 1972 को प्रवेश किए. जब 36 साल के थे तब 3 मई,1987 को विधिवत येसु समाजी पुरोहित बने. उनका Grade 21.11.1993 को हुआ.उस समय 42 साल के थे.एक येसु समाजी के रूप में 47 साल कार्य किए. एक पुरोहित के रूप में   32 साल शानदार कार्य किए. महादलित मुसहर समुदाय के साथ काम करने में महारत हासिल किए थे. मरणोंपरांत पार्थिव शरीर को दीघा स्थित एक्स.टी.टी. आई.में रखा गया.वहां पर जाकर फादर ग्रेगरी गोम्स ने फादर सुमित एडविन मेनेजीस को पवित्र जल से आशीष दिए.कल 20 दिसम्बर को शुक्रवार को 10 बजे से एक्स.टी.टी.आई.में पार्थिव शरीर के साथ  मिस्सा होगा. इसके बाद एक्स.टी.टी. आई.में स्थित कब्रिस्तान में दफन कर दिया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं: