मधुबनी : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह कार्यक्रम जागरूकता रथ दिखायी हरी झंडी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

मधुबनी : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह कार्यक्रम जागरूकता रथ दिखायी हरी झंडी

flag-host-to-matritw-vandan-scheem
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह कार्यक्रम के तहत मंगलवार को स्थानीय डी0आर0डी0ए0 परिसर, मधुबनी से अजय कुमार सिंह, उप-विकास आयुक्त, मधुबनी के द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर डाॅ0 रश्मि वर्मा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,आई0सी0डी0एस0, मधुबनी, श्रीमती किरण कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, रहिका, सुश्री रेखा कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, झंझारपुर, सुश्री प्रिया कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, श्रीमती सुषमा साव, महिला पर्यवेक्षिका, श्रीमती पुनीता कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, श्री अंजनी कुमार झा, जिला समन्वयक,मधुबनी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना, श्री पवन कुमार, परियोजना सहायक, श्री संतोष कुमार, कार्यपालक सहायक समेत काफी संख्या में सेविकाओं एवं अन्य कर्मियों ने जागरूकता रथ को रवाना करने में हिस्सा लिया।  जागरूकता रथ के माध्यम से दिनांक 03.12.2019 को रहिका, पंडौल तथा कलुआही प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मातृ वंदना योजना सप्ताह कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार ऑडियो तथा बैनर-पोस्टर के द्वारा किया गया।   दिनांक 04.12.2019 को जागरूकता रथ के माध्यम से राजनगर, खजौली तथा बाबूबरही प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार किया जायेगा।   जागरूकता रथ रवाना होने के क्रम में सेविकाओं के द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को प्रेरित नारा स्वस्थ राष्ट्र निर्माण की ओर-सुरक्षित जननी विकसित धरनी लगाया गया। मातृ वंदना सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 03.12.2019 को दूसरे दिन योजना का उदेश्य एवं कार्यान्वयन पर ग्राम पंचायत/नगर निकाय स्तर पर बैठक एवं प्रभातफेरी तथा आंगनवाड़ी केन्द्र स्तर पर पंपलेट/बैनर/पोस्टर आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया। तीसरे दिन लाभार्थी का शून्य पंजीकरण वाले आंगनवाड़ी केन्द्र को फोकस करते हुए गृह भ्रमण कर आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका/महिला पर्यवेक्षिका द्वारा आवेदन प्रपत्रों का संग्रह किया जायेगा। चौथे दिन आवश्यकतानुसार लाभुकों का आधार एवं बैंक खाता से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जायेगा। साथ ही जागरूकता हेतु बैंक, आधार के लीडिंग ऑफिसर के साथ समन्वय बैठक किया जायेगा। पांचवें दिन करेक्शन क्यू तथा द्वितीय एवं तृतीय किस्त के लिए लंबित आवेदन प्रपत्रों का निष्पादन के लिए विशेष कैंप का परियोजना स्तर पर आयोजन किया जायेगा। जिसमें दिनांक 01.12.2019 तक प्राप्त आवेदनों एवं नए आवेदन की इंट्री की जायेगी। छठें दिन स्वास्थ्य विभाग, असैनिक शल्य चिकित्सक तथा संबंधित डेवलपमेंट पार्टनर से समन्वय कर आंगनवाड़ी केन्द्र स्तर पर लाभुक महिलाओं सहित जन समुदार से पी0एम0एम0वी0वाई0 से संबंधित प्रश्न-उत्तर एवं सूचना संबंधी खेल आदि गतिविधियों का आयोजन/रंगोली आदि कार्यक्रम किया जायेगा। सांतवें दिन जिला/परियोजना स्तर पर संबंधित डेवलपमेंट पार्टनर एवं अन्य के साथ समापन समारोह तथा संबंधित कार्यशाला में अच्छा प्रदर्शन करने वाले परियोजना पदाधिकारी/महिला पर्यवेक्षिका/आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका को प्रोत्साहन हेतु प्रशस्ति पत्र/पुरस्कार आदि दिया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: