मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित आवास में दिनभर बधाई देने आए लोगों का तांता लगा रहा। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के अवसर पर राज्य के दक्षिणी छोटानागपुर, उत्तरी छोटानागपुर, पलामू, संथाल परगना और कोल्हान प्रमंडलों से रांची पहुंचे लोगों ने भी आज मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से उनके आवास में मिलकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री आवास में दिनभर चहल-पहल रही। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से बधाई एवं अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करने पहुंचे लोगों में सभी समुदाय और सभी वर्गों के लोग शामिल थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन बधाई देने पहुंचे लोगों से सहर्ष मिले और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार झारखंड के सर्वांगीण विकास और कल्याण के प्रति निरंतर कटिबद्ध रहेगी। झारखंड की समस्त जनमानस के अपेक्षा के अनुरूप राज्य प्रगति के नए मापदंड स्थापित करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को साथ लेकर चलना है और नया राज्य गढ़ना है ।
सोमवार, 30 दिसंबर 2019
झारखण्ड : मुख्यमंत्री से राज्यसभा उपसभापति ने मुलाकात कर उन्हें बधाई दी
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें