मुंबई 01 दिसंबर, पांचवा इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह आगामी छह दिसंबर को सिंगापुर में आयोजित किया जा रहा है।भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने फिल्मकार अभय सिन्हा की कंपनी यशी फिल्म्स के बैनर तले पांचवा इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड छह दिसंबर को सिंगापुर में आयोजित किया जा रहा है। इससे पूर्व यह अवार्ड समारोह यशी फिल्म्स ने मॉरीशस, दुबई, लंदन और मलेशिया में आयोजित किया था।छह दिसंबर को सिंगापुर के सनटेक कनवेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले 5वें इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह में बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मी दुनिया के सितारों के साथ-साथ राजनीति के दिग्गजों का भी जमावड़ा लगेगा। अवार्ड समारोह का चैनल पार्टनर बिग गंगा है। इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह में जाने-माने अभिनेता और सांसद सनी देयोल, सनी लियोनी, जरीन खान के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों के मेगास्टार और सांसद तथा दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी , गोरखपुर के भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन, सुपरस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, खेसारीलाल यादव, प्रदीप पांडे चिंटू समेत कई अन्य कलाकार मौजूद रहेंगे।अवार्ड समारोह में टेलीविजन के जाने-माने कलाकार कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और विनय आनंद के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री मधु शर्मा, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी, अंजना सिंह, निधि झा, शुभी शर्मा, रितू सिंह, शहर आफ्शा, सोनालिका प्रसाद, सपना गिल और अनारा गुप्ता के अलावा भोजपुरी फिल्मकार राजकुमार आर पांडे, असलम शेख, टीनू वर्मा, रजनीश मिश्रा, प्रेमांशु सिंह, अनंजय रघुराज, निशांत उज्जवल भी इस समारोह में उपस्थित रहेंगे।
सोमवार, 2 दिसंबर 2019

छह दिसंबर को सिंगापुर में आयोजित होगा इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें