मधुबनी : जन समाधान रथ को दिखायी हरी झंडी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 दिसंबर 2019

मधुबनी : जन समाधान रथ को दिखायी हरी झंडी

jan-samadhan-rath-dipart-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) श्री राजेश्वर प्रसाद, वरीय उप-समाहत्र्ता, मधुबनी के द्वारा सोमवार को स्थानीय समाहरणालय परिसर, मधुबनी से बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम का प्रचार-प्रसार हेतु जन समाधान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर श्री राजेश कुमार, आई0टी0 प्रबंधक, मधुबनी, श्री प्रशांत कुमार झा, आई0टी0 सहायक, श्री रंजन कुमार, आई0टी0 सहायक,श्री रमण प्रसाद सिंह, महामंत्री, जिला अराजपत्रित कर्मचारी संघ, मधुबनी, श्री नारायण झा, लिपिक, श्री आनंद कुमार झा, लिपिक, श्री उपेन्द्र कुमार, लिपिक समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। जन समाधान रथ के माध्यम से मधुबनी जिला के छुटे हुए प्रखंडों/पंचायतों में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। प्रचार-प्रसार अनुबंधित एजेंसी महाबौद्ध जन स्वास्थ्य एवं सर्वांगीण विकास केन्द्र, पटना के द्वारा किया जा रहा है। इस संबंध में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर मधुबनी/झंझारपुर एवं बेनीपट्टी को तथा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने प्रखंड के छुटे हुए पंचायतों का रोस्टर तैयार कर प्रचार-प्रसार जन समाधान रथ के माध्यम से करायेंगे। जन समाधान रथ के माध्यम से किसी प्रकार की परेशानी होने पर किस प्रकार अपना परिवाद दायर करें तथा कैसे तय समय में मामले का निष्पादन लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के द्वारा किया जाता है। इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जायेगी। शिकायत ऑनलाईन तथा डाक के माध्यम से तथा जन समाधान मोबाईल एप्प के माध्यम से भी परिवादी अपना परिवाद दायर कर सकते है। अन्य जानकारियों के लिए सोशल मीडिया यथा-फेसबुक, ट्वीटर तथा अन्य माध्यमों से भी जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: