मधुबनी : NRC एवं CAB के विरुद्ध जाप का विरोध प्रदर्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

मधुबनी : NRC एवं CAB के विरुद्ध जाप का विरोध प्रदर्शन


मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) NRC एवं CAB के विरुद्ध में जन अधिकार पार्टी लो के जिला अध्यक्ष ब्रजकिशोर यादव जी के अध्यक्षता मे जिला कार्यालय अयाची नगर ऑफिस से  जुलूस निकालकर रेलवे स्टेशन तथा शंकर चौक होते हुए विभिन्न मार्गों  को लेकर जुलूस निकालकर प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। जुलूस में शामिल हजारों लोगों ने NRC एवं CAB कानून को वापस लेने की मांग कर रहे थे। माननीय जिला अध्यक्ष ब्रजकिशोर यादव ने कहा  कि सरकार देश की गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, गिरती अर्थव्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों में नाकामी छुपाने के लिए  NRC एवं CAB जैसे कानून लाकर लोगों को धर्म के नाम पर बांटने का काम कर रही है। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जी का कहना था कि  NRC गरीबों के लिए घातक साबित होगा। संविधान के अनुसार किसी भी धर्म या नस्ल के लोगों को समान हक होना चाहिए लेकिन सरकार CAB कानून के माध्यम से बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हिन्दू, जैन, पारसी, सिख, बौद्ध लोग ही नागरिकता की पात्रता रखेंगे। जो NRC. CAB को वापस लेने की मांग रखी। जुलूस में  युवा शक्ति ज़िला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव,संतोष झा, तमन्ना सेक्स सोशल मीडिया प्रभारी मिथिलेश कुमार यादव मुसकतिम मजहर कमाल, रवि शंकर,  चंदन यादव सहित हजारों लोग शामिल थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: