कमला हैरिस ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से नाम वापस लिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 4 दिसंबर 2019

कमला हैरिस ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से नाम वापस लिया

kamala-harris-withdraws-the-name-from-presidential-candidate
वाशिंगटन, चार दिसंबर, भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस ने 2020 में अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों की दौड़ से अपना नाम अचानक वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि उनके पास अपने अभियान को जारी रखने के लिए पर्याप्त धन नहीं है। कैलिफोर्निया से सीनेटर (55) हैरिस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को चुनौती देने वाले लोगों में से ऐसी पहली हाई प्रोफाइल उम्मीदवार हैं जिन्होंने अपना नाम वापस लिया है। हैरिस ने मंगलवार को एक ट्वीट किया, ‘‘अपने समर्थकों के प्रति आभार जताते हुए मैं बहुत खेद के साथ बताना चाहती हूं कि आज मैं अपना अभियान निलंबित कर रही हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि मैं हर दिन लड़ती रहूंगी, यह अभियान भी उसी के लिए था...लोगों को, सभी लोगों को न्याय दिलाने के लिए।’’ हैरिस का ताल्लुक भारत और अफ्रीका दोनों से है। हाल के सप्ताहों में पोल में उनका प्रदर्शन खराब बताया जा रहा था। सोमवार को जारी एक नये पोल में उनकी रेटिंग घटकर मात्र तीन प्रतिशत रह गई जो दिखाता है कि उनका अभियान आगे बढ़ने के लिए संघर्ष कर रहा है। हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की पहली बड़ी नेता थीं जिन्होंने गत जनवरी में राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल होने की घोषणा की थी। उस समय कार्यक्रम में 20,000 से अधिक समर्थक उमड़े थे। उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन के खिलाफ डेमोक्रेटिक पार्टी की पहली डिबेट में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन बाद की डिबेट में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। पिछली डिबेट में उनकी कांग्रेस सदस्य तुलसी गबार्ड से तीखी बहस हुई थी। गबार्ड भी डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की दौड़ में शामिल है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मीडियम पर एक पोस्ट में हैरिस ने अपने अभियान को अचानक निलंबित करने के कारणों के बारे में बताया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने हर दृष्टिकोण से विचार किया और पिछले कुछ दिनों में मैंने अपने जीवन के सबसे कठिन फैसलों में से एक लिया। राष्ट्रपति पद के लिए अपने अभियान को जारी रखने के लिए मेरे पास आर्थिक संसाधन नहीं हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अरबपति नहीं हूं। मैं अपने अभियान का वित्तपोषण खुद नहीं कर सकती। जैसे-जैसे अभियान आगे बढ़ा मेरे लिए लिए धन जुटाना मुश्किल होता चला गया। इसलिए अपने समर्थकों के प्रति आभार जताते हुए बेहद खेद के साथ कहना चाहती हूं कि आज मैं अपना अभियान निलंबित कर रही हूं।’’

कोई टिप्पणी नहीं: