- एक तरफ हो रहा नाले का निर्माण तो दूसरी ओर नाले के सामने घर उसे कर रहे मिट्टी डालकर बंद, नाले का पानी बहेगा सड़कों पर
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : एक ओर जहां शहर में विकास कार्य हो रहे हैं तो दूसरी ओर लोग अपनी मनमानी पर उतारू हैं। जैसे जैसे मधुबनी बाजार से डॉलर हाॅऊस चौक तक नाले का निर्माण हो रहा है वैसे वैसे लोगों के द्वारा अतिक्रमण भी किया जा रहा है। जिससे नाले के बनने से पूर्व ही इसके अस्तित्व पर सवाल उठना शुरू हो गया है। बता दें कि मेयर सविता देवी की पहल पर करीब 35 वर्षों के बाद इस सड़क व नाले का निर्माण कार्य शुरू हुआ है लेकिन स्थानीय लोगों की लापरवाही व मनमानी से सड़क की सूरत बदसूरत होने लगी है। सड़क का निर्माण होने के साथ ही नई तकनीक से नाले का भी निर्माण कार्य कराया जा रहा है ताकि बरसाती दिनों जलजमाव की स्थिति न रहे। लेकिन स्थानीय लोगों ने इसकी परवाह किए बगैर अभी से ही नाले का अतिक्रमण करना भी शुरू कर दिया है। नाले में मिट्टी व ईंट डालकर अपने मन मुताबिक दुकान व घरों से कनेक्ट किया जा रहा है जो कि आने वाले दिनों जलजमाव का कारण बन सकता है। इस संबंध में समाजेवी व शिक्षक संजय कुमार झा कहते हैं कि हमें यह समझना होगा कि यह निर्माण कार्य हमारी ही सुविधा के लिए है। हम यदि अतिक्रमण करेंगे तो बेशक इसका खामियाजा भी उठाना होगा।
...नाले पर ढ़क्कन नहीं लगाए जाने को ले लोगों में आक्रोश :
दरअसल इस सड़क पर जो नाले का निर्माण हो रहा है उसमें ढ़क्कन दिए जाने का प्रावधान नहीं है। इस नाले को सीधे सड़क से ही कनेक्ट किया जा रहा है और एक ओर ढ़लान देकर पानी के बहाव को सीधे कलवर्ट से कनेक्ट करने की योजना है जो कि आमतौर पर बड़े शहरों में किया जाता है। जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि नाले में ढ़क्कन नहीं दिए जाने के कारण उनकी परेशानी बढ़ेगी। जबकि इस नाले को जिस तकनीक से तैयार किया जा रहा है उसमें ढ़क्कन का कोई प्रावधान नहीं है और सफाई कर्मियों को सफाई कार्य करने में भी आसानी होगी। आमतौर पर ढ़क्कन वाले नाले की सफाई नहीं हो पाती है और कचरा जमा होने के कारण नाले का कोई औचित्य नहीं रह जाता है।
...जल्द होगी कार्रवाई :
मधुबनी बाजार से डॉलर हाॅऊस चौक तक हो रहे नाला निर्माण को नई तकनीक से कराया जा रहा है। इस नाले में ढ़क्कन का प्रावधान नहीं है। शिकायत मिली है कि लोगों के द्वारा नाले का अतिक्रमण किया जा रहा है। जिस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। : सविता देवी, मेयर, नगर निगम पूर्णिया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें