कोहरे की वजह से 12 ट्रेनें 16 दिसंबर से रहेंगी रद्द, 19 जोड़ी यानी 38 ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी व एक जोड़ी ट्रेन का होगा आंशिक समापन कोहरे के कारण 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक छह ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। 19 जोड़ी यानी 38 ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गई है। एक जोड़ी ट्रेनों का आंशिक समापन व प्रारंभ होगा। चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन बदले रूट से होगा। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मालदा टाउन से पटना के रास्ते नई दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 14004 मालदा टाउन - नई दिल्ली एक्सप्रेस 21 दिसंबर से लेकर एक फरवरी तक पूर्णत: रद्द रहेगी। वहीं डाउन में यही गाड़ी नई दिल्ली - मालदा टाउन एक्सप्रेस (14003) 19 दिसंबर से 30 जनवरी के बीच रद्द रहेगी। 16 दिसंबर से 27 जनवरी तक मथुरा से खुलने वाली गाड़ी 12178 मथुरा - हावड़ा एक्सप्रेस का आशिंक प्रारंभ आगरा कैंट से होगा। यह गाड़ी मथुरा व आगरा कैंट के बीच रद्द रहेगी। 20 से 31 जनवरी तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12177 हावड़ा - मथुरा एक्स का आंशिक समापन आगरा में होगा। 16 से 31 जनवरी तक (शुक्रवार छोड़) पटना से खुलने वाली पटना - कोटा एक्सप्रेस कानपुर - टुंडला - आगरा - मथुरा - भरतपुर की बजाय कानपुर - फर्रूखाबाद- मथुरा - अछनेरा - भरतपुर के रास्ते चलेगी। कोटा से खुलने वाली गाड़ी शनिवार को छोड़ कर परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

16 दिसम्बर से 31 जनवरी तक रेलयात्रा का है यह प्लान
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें