धनबाद (आर्यावर्त संवाददाता) आगामी 16 दिसंबर 2019 को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पीडब्ल्यूडी एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता आगामी 8 एवं 9 दिसंबर को डाक मतपत्र से मतदान करेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री अमित कुमार ने बताया कि 40 धनबाद विधानसभा क्षेत्र में 43 सेक्टर पदाधिकारियों से सम्बद्ध मतदान क्षेत्र से पीडब्ल्यूडी एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के 839 मतदाताओं ने प्रपत्र 12 'डी' में आवेदन देकर डाक मतपत्र से मतदान करने की सहमति प्रदान की है। उन्होंने बताया कि इन मतदाताओं को मतदान कराने के लिए 43 मतदान दल का गठन किया गया है। प्रत्येक मतदान दल सेक्टर पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित किया गया है। एक मतदान दल में 3 कर्मी, एक वीडियो ग्राफर एवं सशस्त्र बल रहेंगे जो 2 दिनों तक लगातार घर-घर जाकर मतदान की प्रक्रिया को संपन्न कराएंगे। मतदान की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी धनबाद शहरी क्षेत्र तथा अंचल अधिकारी धनबाद ग्रामीण क्षेत्र के डाक मतपत्र कार्य का पर्यवेक्षण करेंगे। डाक मतपत्र संबंधी कार्य का पर्यवेक्षण के लिए उप विकास आयुक्त श्री बाल किशुन मुंडा सुपर जोनल दंडाधिकारी तथा 4 जोनल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं।
गुरुवार, 5 दिसंबर 2019
Home
जमशेदपुर
झारखण्ड
धनबाद : पीडब्ल्यूडी एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता 8 एवं 9 दिसंबर को करेंगे डाक मतपत्र से मतदान
धनबाद : पीडब्ल्यूडी एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता 8 एवं 9 दिसंबर को करेंगे डाक मतपत्र से मतदान
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें