देवरिया, 29 दिसम्बर, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता समीर सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर तंज कसते हुए कहा है कि उनको अपनी बचकानी हरकतों से बाज आना चाहिए। श्री सिंह रविवार को उत्तर प्रदेश के देवरिया में “यूनीवार्ता” से कहा कि कांग्रेस महासचिव श्रीमती वाड्रा ने लखनऊ में शनिवार को पुलिस पर जो आरोप लगाया था। उस पर आज उनकी सफाई भी आ गई है। श्रीमती वाड्रा ने पहले महिला पुलिस अधिकारी पर आरोप लगाया कि उनका गला दबाया था और उन्हें धक्का दिया था, अब व अपने बयान पर सफाई दे रही है । भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह जरूर है कि श्रीमती वाड्रा ने लखनऊ में पुलिस को धक्का दिया और नियम तोड़कर जेड प्लस सुरक्षा होते हुए बगैर प्रशासन को बताये बिना हेलमेट के स्कूटी पर सवार होकर यात्रा की। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि जेड प्लस सुरक्षा में रहने वाला व्यक्ति जो एक राष्ट्रीय पार्टी का महासचिव हो और इस तरह से यात्रा करता है। इस दौरान कोई घटना होती तो पुलिस वालों की नौकरी जाती। उन्होंने कहा कि श्रीमती वाड्रा को अपनी बचकानी हरकतों से बाज आना चाहिए और झूठ नहीं बोलना चाहिए। क्योंकि वे एक पार्टी की महासचिव हैं। गौरतलब है कि शनिवार को लखनऊ में कांग्रेस महासचिव श्रीमती वाड्रा नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शनकारियों को भड़काने के आरोप गिरफ्तार किए गये पूर्व आईपीएस अधिकारी एस आर दारापुरी के परिजनों ने मिलने उनके घर जा रही थी। उस दौरान पुलिस ने उनकी सुरक्षा के संबंध में किसी इलाके में जाने के बारे में पूछा था,लेकिन उन्होंने पुलिस को कुछ नहीं बताया। जब पुलिस ने उन्हें रोका तो वह कार से उतर कर कुछ दूर पैदल चलनेे के बाद पार्टी कार्यकर्ता की स्कूटी पर बैठकर आगे दारापुरी के घर तक गई थी। इस मामले में श्रीमती वाड्रा ने रविवार को सीआरपीएफ को शिकायती पत्र लिखा है ,जिसमें उन्होंने लखनऊ की महिला सर्किल अधिकारी पर उनकी सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों को धमकाते हुए चेतावनी दने का आरोप लगाया और उनके आवाजाही पर प्रतिबंध लगाये। शिकायती पत्र में हजरतगंज के सर्किल आफिसर पर प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा है।
रविवार, 29 दिसंबर 2019
प्रियंका को अपनी बचकानी हरकतों से बाज आना चाहिए : भाजपा
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें