दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) लखनऊ विश्वविद्यालय में चल रही तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्बोहाइड्रेट सेमिनार में डॉ विश्व दीपक त्रिपाठी को कार्बोहाइड्रेट केमिस्ट्री के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए सम्मानित किया गया। डॉक्टर विश्व दीपक त्रिपाठी वर्तमान समय में महारानी कल्याणी महाविद्यालय में रसायन शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पीएचडी की उपाधि औषधि रसायन के क्षेत्र में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली से प्राप्त की। तत्पश्चात पोस्टडॉक्टोरल शोध के लिए उन्होंने भारत सरकार की फेलोशिप पर सीएनआरएस फ्रांस में डेनड्रीमर सिंथेसिस विषय पर कार्य किया। बीपीएससी के द्वारा उनका चयन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक के लिए किया गया। रसायन शास्त्र शोध के क्षेत्र में डॉक्टर त्रिपाठी के अब तक 24 शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त उनके नाम तीन पेटेंट भी प्रकाशित हो चुके हैं। डॉक्टर त्रिपाठी अब तक देश और विदेश में 16 सेमिनार में अपने शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं। इनकी इस कामयाबी पर डॉ आनंद मोहन झा सहित सहरसा के सभी गणमान्य शिक्षकों ने डॉक्टर त्रिपाठी को बधाई दी तथा इनकी इस कामयाबी पर संपूर्ण मिथिलांचल में हर्ष का माहौल है।
शनिवार, 7 दिसंबर 2019
दरभंगा :डॉ विश्व दीपक त्रिपाठी लखनऊ विश्वविद्यालय में सम्मानित
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें