पटना,2 दिसम्बर (आर्यावर्त संवाददाता) पसोपेश में बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह। दीघा थाना क्षेत्र के मगध कॉलोनी में रहते हैं। उनका बेटा विहान संत माइकल हाई स्कूल के संत माइकल मोंटेसरी नर्सरी स्कूल में पढ़ते हैं। रविवार को विहान के मोंटेसरी कॉन्सर्ट था। अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह ने कहा कि पार्टी ने झारखंड चुनाव में लगाया है।प्रवास प्रभारी बनाकर बरही विधानसभा में चुनान प्रचार व जनसर्म्पक अभियान में लगाया गया हूं। उन्होंने कहा कि रविवार को बरही विधान सभा के चन्दवारा में बुद्धिजीवि वर्ग के साथ महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होना था। इस बैठक में भाजपा प्रत्याशी श्री मनोज यादव जी को जीताने को लेकर बूथटोली की रणनीति बनानी थी। जिलाध्यक्ष श्री टून्नू गोप जी भी उपस्थित थे। बराही विधानसभा के प्रवास प्रभारी राजन क्लेमेंट साह ने कहा कि रविवार को ही मेरे छोटे पुत्र विहान मेरी पार्टी के लिए प्रतिबद्धता के कारण विहान के मोंटेसरी स्कूल में मोंटेसरी कॉन्सर्ट था। उन्होंने कहा कि विहान पहली बार स्टेज में जाकर प्रथम प्रस्तुति करने वाले थे। इसके कारण पसोपेश में पड़ गए। वाट्सएप में मैसेज सेंड किया कि पार्टी धर्म निभाने के कारण पिता धर्म नहीं निभा पा रहा हूं। आई मिस योर प्रोग्राम, बेटा आपको भगवान आशीर्वाद देगें।ऑल द बेस्ट..।आपकी मां विजेता साह ही माता-पिता के धर्म अदा करने विहान के स्कूल गई। उन्होंने कहा कि विहान और उसके साथियों ने मिलकर 'एनिमल किंगडम की जर्नी' नामक कार्यक्रम को शानदार से पेशकर वाहवाही लूटे। राजधानी के अखबारों ने सचित्र खबर प्रकाशित की है।
सोमवार, 2 दिसंबर 2019

बिहार : राजन ने पार्टी धर्म निभाने के चक्कर में नहीं निभाया पिता धर्म
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें