अयोध्या में चार महीने में ‘‘ आसमान को छूता मंदिर’’ बनेगा : शाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

अयोध्या में चार महीने में ‘‘ आसमान को छूता मंदिर’’ बनेगा : शाह

ram-mandir-in-4-months-amit-shah
पाकुड़ (झारखंड), 16 दिसंबर, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा कि अयोध्या में चार महीने के अंदर ‘‘आसमान को छूता हुआ राम मंदिर’’ बनेगा जिसकी दुनिया भर के भारतीय 100 सालों से भी ज्यादा समय से मांग कर रहे हैं। शाह ने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल से पूछा कि उन्होंने उच्चतम न्यायालय में राम जन्मभूमि मामले को क्यों खींचने की कोशिश की।  शाह ने सिब्बल से पूछा, “कांग्रेस नेता और वकील कपिल सिब्बल साहब ने कहा,‘अभी मत चलाएं केस, बाद में चलाएं। क्यों भाई आपके पेट में क्यों दर्द है?’”  भाजपा अध्यक्ष पाकुड़ में पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि अधिक वक्त नहीं हुआ जब उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या पर अपना फैसला सुनाया है, दुनिया भर के हिंदुओं द्वारा 100 साल से भी ज्यादा समय से मांग की जा रही है कि राम जन्मभूमि पर एक भव्य राम मंदिर बनना चाहिए। शाह ने कहा, “मैं आपको बताना चाहता हूं कि उच्चतम न्यायालय का फैसला आ गया है, अयोध्या में चार महीनों के अंदर आसमान छूता भव्य राम मंदिर बनने जा रहा है।”  भाजपा अध्यक्ष ने लोगों से ‘मीर जाफर’ जैसे “गद्दारों” के प्रति आगाह करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस न देश का विकास कर सकती है न उसकी सीमाएं सुरक्षित कर सकती है और न ही लोगों की भावनाओं का सम्मान कर सकती है।  ब्रिटिशों के खिलाफ ‘संथाल हुल’ (क्रांति) करने वाले जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों को सलाम करते हुए शाह ने कहा कि मीर जाफर जैसे गद्दारों ने ब्रिटिशों को भारत में अपना ‘राज’ स्थापित करने में मदद की।  शाह ने किसी भी विरोधी का नाम लिये बिना कहा, “आज भी मैं आपको बताऊं कि मीर जाफर जैसे गद्दारों को पहचानिये, जिन्हें आपका प्रतिनिधि नहीं बनना चाहिए और भाजपा के लिये मत दें, 56 इंच के सीने वाले नरेंद्र मोदी देश का विकास और हिफाजत कर सकते हैं।”  उन्होंने कहा, “(झामुमो के) हेमंत जी (सोरेन) कांग्रेस की गोद में बैठकर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। मैं हेमंत सोरेन से पूछना चाहूंगा, किसने प्रदेश गठन के लिए आंदोलन के दौरान झारखंड के युवाओं पर गोलियां चलवाईं, आंसू गैस के गोले चलवाएं और लाठियां बरसवाईं? अगर आपको याद नहीं है तो गुरुजी (शिबु सोरेन) से पूछिए।”  भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “वह कांग्रेस/राजद और लालू प्रसाद थे जिन्होंने झारखंड के युवाओं को शहादत देने के लिए मजबूर किया जबकि भाजपा के नेतृत्व वाली अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने झारखंड बनवाया।”  झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “अब मुख्यमंत्री बनने के लिए आपने समझौता कर लिया। आपको इतना नीचे गिरने में शर्म आनी चाहिए।”  उन्होंने झामुमो नेता से पूछा कि उनके समय में “जल, जंगल और जमीन” जैसे नारे उठाने के बावजूद क्यों “नक्सलवाद बढ़ा”। शाह ने कहा , “यह नरेंद्र मोदी की सरकार है जिसने नक्सलवाद को जमीन से 20 फुट नीचे दफन किया।”  शाह ने अनुसूचित जाति/जनजाति का आरक्षण घटाए बिना ओबीसी आरक्षण प्रतिशत बढ़ाने का वादा करते हुए कहा कि झारखंड में अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जाएगा।  पाकुड़ में पांचवें और अंतिम चरण में 20 दिसंबर को मतदान होना है।

कोई टिप्पणी नहीं: