दिल्ली की अनधिकृत बस्तियों में महिलाओं के नाम से या संयुक्त रूप से होगी रजिस्ट्री - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 4 दिसंबर 2019

दिल्ली की अनधिकृत बस्तियों में महिलाओं के नाम से या संयुक्त रूप से होगी रजिस्ट्री


registry-in-unauthorised-colonies-either-in-woman-s-name-or-in-joint-nameनयी दिल्ली 04 दिसंबर, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को राज्यसभा में घोषणा की कि दिल्ली की 1,700 से अधिक अनधिकृत बस्तियों का मान्यता देने के बाद वहाँ संपत्ति की रजिस्ट्री महिला के नाम से या महिला के साथ पुरुष के नाम से संयुक्त रूप से होगी।श्री पुरी ने ‘राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र दिल्ली (अप्राधिकृत कॉलोनी निवासी संपत्ति अधिकारी मान्यता) विधेयक, 2019’ पर चर्चा के जवाब के दौरान सदन में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि कानून बनने के बाद दिल्ली की अनधिकृत बस्तियों में मकानों और भूखंडों की रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर हाेगी। यह रजिस्ट्री पुरुष के साथ संयुक्त रूप से भी करायी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री के लिए मामूली शुल्क चुकाना होगा। इन भूखंडों की रजिस्ट्री की प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरू हाे जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: