सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 03 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 03 दिसंबर

खुषहाल नौनिहाल बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान अंतर्गत चिन्हांकित बच्चों का किया गया फाॅलोअप। 

sehore news
अनाथ निराश्रित तथा भिक्षावृत्ति में लिप्त बालकों के संरक्षण एवं पुर्नवास हेतु शासन द्वारा अनेकांे योजनायें संचालित की जा रही है। जिससें बच्चों का भविष्य सुरक्षित किया जा सके। उन्हे षिक्षा, कौषल उन्नयन तथा स्वरोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहें है। आयुक्त भोपाल संभाग भोपाल द्वारा खुषहाल नौनिहाल सषक्त बचपन सुरक्षित बचपन बाल भिक्षावृत्ति निवारण अभियान चलाया गया है।  बाल संरक्षण अधिकारी, श्री अनिल पोलाया द्वारा बताया गया कि अभियान अंतर्गत सर्वे में प्राप्त चिन्हांकित बच्चों के पुनर्वास, षिक्षा एवं परिवार को मुख्य धारा से जोडने तथा रोजगार उपलब्ध कराने हेतु चिन्हांकित बच्चों एवं परिवारों का निरंतर फाॅलोअप किया जा रहा है। इसी क्रम में सीहोर एवं इछावर विकासखण्ड में अभियान अंतर्गत चिन्हांकित बच्चों एवं परिवारों का फाॅलोअप किया गया जिसमें बच्चों के आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, समग्र आई डी, तथा उनके माता पिता से राषन कार्ड, जाॅब कार्ड, मतदाता परिचय पत्र आदि दस्तावेज की जानकारी एकत्रित की गई। जिन बच्चों के सभी दस्तावेज नही बन पाए है उनके लिये संबंधित विभागों जनपद पंचायत, नगर पालिका को पत्र लिखा गया। उपरोक्तानुसार अभियान के सकारात्मक परिणाम हेतु बच्चों के सभी दस्तावेज उपलब्ध कराये जाकर उन्हे षिक्षा से जोडने तथा पुर्नवास प्रदान किये जाने हेतु आवष्यक कार्यवाही की जा रही है। फाॅलोअप के दौरान पर्यवेक्षक श्रीमति निधि शर्मा, एवं आगंनवाडी कार्यकर्ता, डिसीपीयू से श्रीमति शषि राठौर ,एसजेपीयू श्री शेर सिंह परते, एवं चाईल्ड लाईन से टीम मेंम्बर श्री कमलेष कटारिया, ज्योति राठोर, उपस्थित रहें। 

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री जैन  करेंगे दिल्ली रैली तैयारी की समीक्षा 
सेवादल कांग्रेस डॉ अम्बेडकर पूण्यतिथि पर आयोजित करेगा कार्यक्रम 
sehore news
सीहोर। सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले संयोजक मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अजा विभाग संभाग भोपाल, प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रदेश महामंत्री प्रीतम दयाल चौरसिया, वरिष्ठ पत्रकार केजी बेरागी, राहुल जाटव ने सेंवादल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतेंद्र यादव, प्रदेशा कांग्रेस उपाध्यक्ष कार्यालय संगठन प्रभारी पूर्व मंत्री चंद्र प्रभाष शेखर, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री प्रकाश जैन प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल से भेंट कर नरेंद्र मोदी की भ्रष्ट केंद्र सरकार के विरूध १४ दिसंबर को दिल्ली में निकाली जा रहीं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आहवान पर रैली में सेवादल कांग्रेस के जिले से पहुंचने वाल ेकार्यकर्ताओं की सूच्ी बद जानकारी दी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय चंद्र प्रभाष शेखर ने बताया की ६ दिसंबर शुक्रवार सुबह ११ बजे गंज स्थित डॉ अम्बेडकर पार्क में इस वर्ष भी डॉ अम्बेडकर अनुयायियों एवं शहर के आम बुद्धजीवी खेतीहर मजदूर जनप्रतिनिधियों तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजित अजा वार्ड क्रमांक ११ में विश्वरतन डॉ अम्बेडकर पूण्यतिथि कार्यक्रम में प्रकाश जैन उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व मंत्री प्रदेश शासन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल  होकर  दिल्ली रैली की समीक्षा करेंगे सेवादल कांगब्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले ने समस्त कांग्रेस के अनुसांगिक संगठनों से डॉ अम्बेडकर पूण्यतिथि कार्यक्रम एवं रैली की समीक्षा में सीहेार पधार रहे प्रकाश जैन का स्वागत कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई। 

युवाओं पर थोपी आर्थिक और मानसिक गुलामी  बेनर पोस्टर तख्तियों के साथ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन  भारतीय विद्यार्थी युवा बेरोजगार मोर्चा ने दिया ज्ञापन 

sehore news
सीहोर। भारतीय विद्यार्थी युवा बेरोजगार मोर्चा एवं मूल निवासी संयुक्त संगठनों ने मंगलवार को विरोध रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंच कर नारेबाजी कर एसडीएम आदित्य जैन को नो सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया।  भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राजेश मालवीय ने कहा की एमपीपीएससी उच्च शिक्षा विभाग के सरकारी कॉलेजों में अस्टिेंट प्रोफेसर के ९०३७ में से ४७२७ पद खाली है। इन पदों में करीब ३३७९ पदोंं पर भर्ती के लिए विभाग की डिमांड पर एमपीपीएससी ने ऑनलाईन परीक्षा आयोजित की इस परीक्षा में तकरीबन २७१९ उम्मीदवारों का चयन हुआ था लेकिन आजतक विभाग ने एक भी उममीदवार को नियुक्ति पत्र नहीं दिया। वहीं बीवीएम के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेंद्र सिंह अहिरवार ने कहा की भारत में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ४८ जिस में मूल निवासी विद्यार्थियों की संख्या ९९ प्रतिशत है इन विश्व विद्यालयों की फीस ३०० सौ गुना बढ़ा दी गई है। विशेष अतिथि के रूप में उपास्थित संजीवनी अस्पताल के संचालक डॉ अनिल राज बोद्ध ने कहा की शासकीय योजनाओं की जिस में आयूष्मान भारत योजना का लाभ मरीजों को नहीं दिया जा रहा है योजना के नाम पर देश के पीडि़त मरीज दरदर भटक ने को मजबूर है। इस तरह भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष जनम सिंह परमार ने कहा की आज से पांच से छ: साल पहले एमबीबीएस की फीस लगभग ११ हजार साल हुआ करती थी जो आज बढ़कर ५० लाख तक बढ़ गई है इप सब देश में हो रहीं शिक्षा के निजी करण एवं बाजारीकरण को लेकर देश के युवाओं और विद्यार्थियों में रोष व्याप्त है। बीवीएम  जिला मीडिया प्रभारी बीएस भदोरिया ने कहा की प्रदेश सरकार किसानों को यूरिया और डीएपी खाद उपलब्ध नहीं करा रहीं है जबकी दलालों ने अपने गौदाम फुल भर रखे है और दोगुने दामों पर खाद बेचा जा रहा है। उन्होने यह भी कहा की रामदेव ने पेरियार रामास्वामी एवं बाबा साहब अम्बेडकर जी के अनुयायिकों आतंकवादी कहा है इस की हम कड़ी निंदा करते है अगर किसानों गरीबों और मजदूरोंं रैप पीडि़ताओं की आवाज उठाना आंतकवाद है तो हम आतंकवाद है तो हम आतकवादी बनने का तैयार है। अगर सरकार विद्यार्थियों की फीस को लेकर एवं शिक्षा के निजी करण और बाजारीकरण को लेकर हमारी मांगे नहीं मानती है तो देश व्यापी आंदोलन किया जाएगा।  मांग करने वालों में बहुजन मुक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र मालवीय, नाजी के जिलाध्यक्ष शुभम कचनेरिया, सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले, डॉ लाड़ सिंह सोलंकी, डॉ मिथुन नलवाया, अंकित परिहार, जितेंद्र मालवीय, संजय मालवीय,राहुल नोवल्टी, ओबीसी महासभा जिला  महासचिव चांद सिंह मेवाड़ा, जिला संयोजक भारत मुक्ति मोर्चा धर्म सिंह मेवाड़ा, विनोद मालवीय, अर्जुन पुष्प, संदीप डबरिया, आनंद धांसू संदीप मलासिया शांतिलाल आदि कार्यकर्ता शामिल है।

सुनसान जिंदगी में आई रौशनी (खुशियों की दास्तां) श्रवण यंत्र पाकर अब खुश है परवेज खां 

सीहोर निवासी परवेज पिता श्री हन्नु खां अपनी सुनसान जिंदगी से ऐसे परेशान थे, जैसे जल के बिना मछली होती है। परवेज को अपने कानों से कुछ भी सुनाई नहीं देता था इस कारण वह अपने परिजनों एवं अन्य लोगों से बात करने में भी असमंजसता महसूस करते थे। अब श्रवण यंत्र पाकर बहुत खुश नजर आने लगे हैं।  दिव्यांग हितग्राही परवेज पिता श्री हन्नु खां को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के आदेशानुसार जिला विकलांग एवं पुर्नवास केन्द्र द्वारा परवेज खां की औडियोमिट्री जांच करवाई गई। चिकित्सीय जांच से स्पष्ट हुआ कि परवेज खां श्रवण बाधिता से ग्रसित है। जिला विकलांग एवं पुनर्वास केन्द्र द्वारा परवेज खां को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। परवेज खां बताते हैं कि श्रवण बाधिता से ग्रसित होने के कारण उन्हें अपने दैनिक कार्यों को करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। वह सिर्फ लोगों के इशारे ही जानते थे। लेकिन श्रवण यंत्र पाकर वह सब कुछ सुन सकते हैं और उनकी सुनसान जिंदगी में रौशनी आ गई है। परवेज खां द्वारा दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का धन्यवाद देते हुए जिला विकलांक एवं पुर्नवास केन्द्र का आभार व्यक्त किया गया है।

सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के लिए निकली जनजागरूकता रैली निरोगी काया अभियान के अंतर्गत जागरूक किया गया

 सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 2.0 तथा निरोगी काया अभियान के अंतर्गत शास.उत्कृष्ट उच्च.माध्य.विद्या.सीहोर से जनजागरूकता रैली निकाली गई। रैली को विद्यालय के प्राचार्य श्री रवीन्द्र कुमार बांगरे तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.के.चंदेल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली पुलिस अधीक्षक कार्यालय, तहसील चौराहा, स्टेट बैंक कार्यालय, लीसा टाकीज चौराहा, उद्योग केन्द्र कार्यालय चौराहा, बाल विहार मैदान चौराहा, कस्तूरबा स्कूल चौराहा होते हुए स्कूल पहुंची। रैली में एन.एस.एस. के स्वयं सेवक, स्पेशल पुलिस कैडेट के छात्र तथा एन.सी.सी. के कैडेट सहित एन.एस.एस.प्रभारी श्री देवेन्द्र राय, एन.सी.सी.प्रभारी श्री दिनेश मेवाड़ा, श्रीमती सविता ठाकुर, उप जिला मीडिया अधिकारी सुश्री उषा अवस्थी व जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेष कुमार उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि जिले में 2 दिसंबर से 12 दिसंबर 2019 तक सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान संचालित है जिसमें 0 से 5 साल तक टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को विशेष  अभियान चलाकर टीकाकृत किया जाएगा। जिले में निरोगी काया अभियान के अंतर्गत ब्लड प्रेषर तथा शुगर की जांच करने सहित अंसाचारी रोगों से बचाव के संदर्भ में लोगों को जागरूक किया गया तथा प्रचार-प्रसार जागरूकता सामग्री का वितरण किया गया।  

श्रेष्ठ सूक्ष्म एवं लघु इकाईयों से पुरस्कार के लिये आवेदन 10 दिसम्बर तक

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सूक्ष्म एवं लघु इकाईयों से राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन विभागीय पोर्टल mpmsme.gov.in पर 10 दिसम्बर तक स्वीकार किये जायेंगे। इच्छुक इकाईयाँ विभागीय पोर्टल पर निर्धारित प्रपत्र पर आवश्यक सहपत्रों के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। पुरस्कार से संबंधित प्रपत्र एवं सभी अन्य आवश्यक जानकारी विभागीय पोर्टल mpmsme.gov.in पर उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा प्रदेश की सूक्ष्म एवं लघु इकाईयों को प्रोत्साहित करने के लिये प्रतिवर्ष श्रेष्ठ कार्य करने वाली इकाईयों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

लोक अदालत में न किसी की जीत होती है न किसी की हार - श्री गुप्ता
लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का निपटारा कराने हेतु अधिवक्ताओं ने दिखाई रूचि
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजवर्धन गुप्ता के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण हो सके तथा नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के लिए मंगलवार को अभिभाषक संघ कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला न्यायाधीश अध्यक्ष श्री राजवर्धन गुप्ता, विशेष न्यायाधीश श्री अफसर जावेद खान, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश सुश्री अनीता वाजपेयी, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश श्री विजय चंद्रा, अपर जिला न्यायाधीश सचिव श्री शैलेन्द्र कुमार नागौत्रा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती स्मृतासिंह ठाकुर, श्री जफर इकबाल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री युगल रघुवंशी जिला रजिस्टार, श्रीमती किरण तुमराची धुर्वे, श्रीमती जागृति एस चंद्रिकापुरे, कु.रीनी खान, टेनी जज बॉबी सोनकर, वैभव पटेल, तनु गर्ग, शालिनी मिश्रा एंव उपाध्यक्ष श्री आजाद पाराशर, सचिव श्री लखन परमार, श्री मुकेश सक्सेना, श्री राजेश काशिव, श्री संजय पटेल, श्री याद मोहम्मद, श्री दलोदिया, श्री अनिल पाण्डे, श्री रविन्द्र सक्सेना, श्री अनिल पारे, श्री लीलाकिशन गुर्जर, श्रीमती सारिका ताम्रकार, श्री सुनील सिसोदिया, श्री राजेन्द्र कुशवाह, श्री अवधनारायण दांगी सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे। नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु जिला न्यायाधीश द्वारा समस्त अधिवक्ताओं को बताया गया कि लोक अदालत के माध्यम से प्रकरण समाप्त होता है तो प्रकरण में न किसी की जीत होती है न किसी की हार। नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण करवाये जाने के प्रति समस्त अधिवक्तागण जिला सीहोर ने सहमति व्यक्त की। जिला न्यायालय सीहोर के समस्त न्यायालय से लगभग 2000 प्रकरणों का निराकरण आगामी नेशनल लोक अदालत के लिए रैफर किये गये आगामी नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने में समस्त अधिवक्तागण ने रूचि दिखाई है।

कृषि विभाग ने दिए निर्देश, उर्वरक विक्रेता यूरिया के साथ अन्य कृषि आदान जबरन कृषकों को न बेंचे 

किसान कल्याण तथा कृषि विकास सीहोर के उपसंचालक द्वारा जिले के समस्त निजी एवं सहकारी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि यूरिया उर्वरक के साथ किसी भी प्रकार का अन्य उर्वरक अथवा कल्चर पीएसबी एजोक्टोबेक्ट का कृषकों को जबरन विक्रय न करें। कृषकों की मांग अनुसार ही उर्वरक विक्रय करें। साथ ही अनुदानित उर्वरक का विक्रय पीओएस मशीन के माध्यम से ही करें। बिना पीओएस मशीन अनुदानित उर्वरक का विक्रय करते पाए जाने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में यूरिया विक्रय राशि 266.50 रुपए प्रति बेग है जिस पर कृषकों को यूरिया विक्रय की जाना है। कोई भी विक्रेता निर्धारित विक्रय दर से अधिक मूल्य पर यूरिया का विक्रय न करें। उन्होंने किसानों से अपील की है कि यदि कोई विक्रेता निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर यूरिया विक्रय करता है अथवा यूरिया के साथ अन्य कृषि आदान जबरन विक्रय करता है तो इसकी शिकायत कृषि विभाग के विकासखंड कार्यालय अथवा जिला कार्यालय में दूरभाष 07562-224044 पर कर सकते हैं।  

जनसुनवाई में प्राप्त हुए 80 आवेदन

राज्य शासन के आदेशानुसार नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों, मांगों के निराकरण को लेकर मंगलवार के दिन साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की उपस्थिति में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता के समक्ष जनसुनवाई में नाली की सफाई, राशन, आवास योजना, गरीबी रेखा की सूची में नाम जोड़ना, बंद रास्ते को खुलवाने, अतिवर्षा नुकसान का मुआवजा न मिलने, पेंशन नहीं न मिलने, बिजली के बिल ज्यादा आने, साफ-सफाई व कचरा हटाने, आदि से संबंधित लगभग 80 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया गया। जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी सहित समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

सुरक्षा जवानों एवं सुपरवाईजर पदों के लिए आयोजित होंगे केंप

जिला रोजगार अधिकारी सीहोर ने जानकारी देते हुए बताया कि एसआईएस सिक्यूरिटी एंड इंटेलिजेन्स सर्विसेस इंडिया लिमिटेड नीमच और भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली की ओर से सुरक्षा जवानों की स्थाई भर्ती की जाएगी।   विकासखंड स्तरीय केंप नसरुल्लागंज विकासखंड में 13 दिसंबर को, बुदनी में 14 दिसंबर को, इछावर में 16 दिसंबर को, आष्टा में 17 दिसंबर को एवं सीहोर में 18 दिसंबर को जनपद पंचायत परिसर में प्रात:11 से 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। पंजीयन कार्यक्रम में ऐसे युवक जिनकी आयु 20 से 35 वर्ष ऊंचाई 168 सेमी हो एवं शैक्षणिक योग्यता हाई सकूल उत्तीर्ण हो शामिल हो सकते हैं।

तंबाकू नियंत्रण अधिनियम के तहत जिला स्तरीय समिति गठित

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार भारतीय तंबाकू नियंत्रण अधिनियम के तहत कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। गठित समिति में अध्यक्ष कलेक्टर एवं जिलादण्डाधिकारी, सदस्य सचिव पुलिस आधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सदस्यों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला जनसंपर्क अधिकारी, जिला खाद्य एवं औषधि निरीक्षक, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, स्वास्थ्य/तंबाकू नियंत्रण के क्षेत्र में कार्यरत प्रमुख स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, प्राचार्य चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय, जिला नोडल अधिकारी, अकादमीशियन/मनोवैज्ञानिक/समाज शास्त्री एवं समस्त खाद्य निरीक्षक शामिल हैं। गठित की गई समिति का कार्य जनता को ऐसी फोरम या संस्था प्रदान करना जहां वह तंबाकू और अन्य संबंधित पदार्थों के मुद्रण या क्लेक्टिनिक प्रसार माध्यमों में देंखे गए परोक्ष, अपरोक्ष या विज्ञापनों के विरुद्ध कार्यवाही कर सके। भातरीय तंबाकू नियंत्रण अधिनियम 2003 के अनुभाग-5 प्रावधानों को लागू करने के लिए समिति द्वारा किए गए कार्यों का पुनरावलोकन, यदि कोई कार्यक्रम सरकारी आदेश को प्रभावित कर रहा हो तो उसे तत्काल राज्य और केन्द्र सरकार के संज्ञान में लाना, नामित सदस्यों का कार्यकाल दो वर्ष का होगा, वह पुर्ननामितिकरण के लिए योग्य नहीं होंगे। रिक्त स्थान पर नए सदस्य नए कार्यकाल के लिए नामितिकरण द्वारा नियुक्त किए जा सकेंगे। राज्य/जिला स्तरीय समितियां, निगरानी के दौरान ऐसी शिकायतों पर जो कानून सम्मत हो पुनरावलोकन कर सकेगी तथा निर्णय ले सकेगी। अन्तर्राज्यीय उल्लंघनों के विषय में राज्य समिति कार्यवाही आरम्भ कर सकती है और निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ऐसे प्रकरण को नोडल अधिकारी के पास भेज सकती है जो विषय को संबोधित राज्य सरकार के पास भेज सकता है तथा इस विषय की निगरानी समिति को भी सूचित कर सकता है।

एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया आयोजन छात्रों ने बनाई रेड रिबन की आकृति

sehore news
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय सुभाष उच्च.माध्य.विद्या.में जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ.नमीता नीलकंठ द्वारा छात्रों को एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की जानकारी दी गई है। इस अवसर पर छात्रों ने रेड रिबन की आकृति बनाई और जनजागरूकता के संबंध में जाना। जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ नमीता नीलकंठ ने जानकारी देते हुए बताया कि एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के संबंध में महाविद्यालयों में अध्यययनरत छात्रों सहित स्कूलों में भी जनजागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्य श्रीमती संध्या कंसोटिया, काउंसलर श्रीमती पुष्पा साहू, श्री कुलदीप तिग्गा ने भी एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सावधानी ही बचाव के अंतर्गत विभिन्न जानकारियां छात्रों को प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री यू.के.खान, श्री रैकवाल, श्री माधव सिंह अहिरवार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों ने दिखाया अपना हुनर

sehore news
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सभी प्रकार के दिव्यांगजनों द्वारा महिला औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र में विश्व दिव्‍यांग दिवस पर दिव्यांगजनों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें जिले के समस्त विकासखंड के प्रतिभागियों द्वारा खेलकूद, (भाला फेंक, गोला फेंक, दौड़, लंबी कूद,) सांस्कृतिक कार्यक्रम (एकल‍ एवं सामूहिक नृत्य, गायन, फैंसी ड्रेस, रंगोली, चित्रकला, निबंध आदि) में अपना हुनर दिखाया। इस मौके पर चयनित दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण ट्रायसायकल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र एवं बैसाखी का वितरण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मातृत्व वंदना सप्ताह के अन्तर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान एवं जन्मजात, जन्म के बाद, जन्म होते समय होने वाली दिव्यांगता की रोकथाम, पहचान, पौषक आहार आदि के बारे में जिला विकलांग एवं पुर्नवास केन्द्र के विशेषज्ञों के द्वारा विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।   कार्यक्रम के अंत में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के साथ सांत्वना पुरस्कारों का वितरण उपस्थित अतिथियों (प्रभारी उप संचालक एवं समस्त कर्मचारी सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त जन कल्याण विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, जिला जनसंपर्क अधिकारी द्वारा किया गया। इस मौके पर आवासीय खेलकूद संस्थान की टीम, जिला विकलांग एवं पुर्नवास केन्द्र के विशेषज्ञ, समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी आदि उपस्थित थे।

विश्व दिव्यांग दिवस पर हुए अनेक कार्यक्रम

विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मानसिक पुनर्वास संस्थान सीहोर द्वारा 02 से 08 दिसम्बर 2019 तक विश्व दिव्यांगता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिस क्रम में 02 दिसम्बर 2019 को निशक्तजन बालिका छात्रावास एवं चन्द्रशेखर आजाद पी0जी0 कालेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने बढ चढकर हिस्सा लिया । इसी क्रम में दिनांक 03 दिसम्बर 2019 को पुराना जिला पंचायत भवन स्थित NIMHR कार्यालय पर ‘‘ दिव्यांगजनों की भागीदारी एवं नेतृत्व को बढावा देना‘‘ के विषय पर स्लोगन, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रकाश सी. बरतूनिया कुलाधिपति बाबा भीमराव अंबेडकर केन्द्रीय विश्वविधालय लखनऊ उपस्थित रहें, उन्होने दिव्यांगजनों के अधिकारों में परिवार एवं समाज द्वारा उनकों प्रोत्साहन देनें पर बल दिया, इस अवसर पर उन्होनें बताया कि मन में यदि आत्मविश्वास हो तो व्यक्ति की दिव्यांगता नगण्य हो जाती है, आत्मविश्वास एवं जुनून के साथ कार्य करने पर हम जीवन में सफलता पा सकतें है। इस कार्यक्रम में समेकित क्षेत्रीय केन्द्र भोपाल ने एन.आई.एम.एच.आर सीहोर के साथ मिलकर सभी आयोजनों में हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान की सहायक प्राध्यपक श्रीमति प्रगति पाण्डेय द्वारा की गई।

केंडल जलाकर दी नागरिकों के साथ कांग्रेजनों ने श्रद्धांजली गुहागारों को फांसी पर लटकाने की मांग 

sehore news
सीहोर। नागरिकों के साथ मंगलवार की शाम कांछी मोहल्ला चौराहा स्टेशन रोड पर कांग्रेसजनों ने ब्लाक कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश भूरा यादव, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में हैदराबाद में दरिंदों की हैवानियत की शिकार हुई डॉ प्रियंका रैडडी के फोटो के समक्ष केंडल जलाकर पुष्प माला अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजली दी। कार्यक्रम के दौरान उपभोक्ता संरक्षण कांग्रेस प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र नागर ने कहा की केंद्र में जब से भाजपा की सरकार आई है तब से हीं महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों में बढ़ोतरी हुई है। जबकी मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद इस तरह के मामलों में काफी कमी आई है। उन्होने कहा की डॉ रैडडी के गुनाहगारों को मौत की सजा हीं मिलनी चाहिए और देश की सासंद को दुष्कर्मियों के खिलाफ सख्त कानून बनाना चाहिए जिस से की महिलाओं की तरफ कोई भी गुंडा बदमाश आंख उठाने से पहले दस बार सोचें। कार्यक्रम में तुलसी बाई, प्रेमा कुशवाहा, सुषमा कुशवाहा, बीरबल कुशवाहा, सुनील वर्मा, प्रीतम चौरसिया, नवेद खान, लोकेंद्र वर्मा, अजय रैकवार, गुलजारी वाजपेय, कैलाश विश्वर्मा, सोनू कुशवाहा, आकाश श्रीवास, पवन नागर, प्रकाश वंशकार, लक्की कुशवाहा, गोलू विश्वकर्मा, रमेश शर्मा, पंकज सेन, गोरव कुशवाहा, धीरज कुशवाहा, रघु़ कौशल आदि नागरिक और कांग्रेसजन मौजूद थे।  

कोई टिप्पणी नहीं: