विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल आज नहीं मनाएगा 6 दिसंबर शोर्य दिवस
गीता जयंती 8 दिसंबर से शुरू होंगे प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम
सीहोर। आज जिले में विहिप के कोई भी किसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल शुक्रवार को 6 दिसंबर शौर्य दिवस नहीं मनाएगा। गीता जयंती रविवार 8 दिसंबर से विहिप अपने कार्यक्रमों का आयोजन प्रखंड स्तर पर करेगा। गुरूवार को त्यागी बाबा आश्रम पर विहिप बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक का अयोजन किया गया। भगवान श्रीराम दरबार के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दी प्रज्जवलित कर बैठक का शुभारंभ प्रांत सह मंत्री गोपाल सिंह सोनी, जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने किया। बैठक में विहिप बजरंग दल के द्वारा संचालित हित चिंतक अभियान की समीक्षा की गई। मध्य भारत प्रांत में अभियान अंतर्गत सीहोर जिले में सर्वधिक सदस्य बनाए गए। जिस की पुष्टी प्रांत सहमंत्री के द्वारा की गई। बैठक के दौरान विहिप के अन्य कार्यक्रमों की रूप रेखा भी तैयार की गई। बैठक मेें जिलाध्यक्ष ने श्री शर्मा ने बताया की विहिप ने अपना लक्ष्य पूर्ण किया है उन्होने बताया की 6 दिसंबर को अयोध्या में कारसेवकों के द्वारा कार्रवाहीं की गई थी इस दिन गीता जयंती का पावन पर्व था हिन्दू समाज के लिए गीता पवित्र ग्रंथ है इस वर्ष 8 दिसंबर में को गीता जयंती है जिसके चलते इस वर्ष 6 दिसंबर को शौर्य दिवस नहीं मनाने का निर्णय लिया गया है। गीता जयंती पर शौर्य दिवस सहित अन्य कार्यक्रम दसों प्रखंड स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। बैठक प्रमुख रूप से जिलामंत्री राकेश विश्वकर्मा, जिला संयोजक विवेक राठौर, जिला सह संयोजक हेम सिंह ठाकुर, जिला गौरक्षा प्रमुख जितेंद्र नरोलिया, सुरेश दांगी,श्यामपुर प्रखंड अध्यक्ष आशीष सिसेदिया, नगर अध्यक्ष आलेख राज राठौर, नगर मंत्री यज्ञेश शैव, खाचरोद प्रखंड अध्यक्ष रेवाशंकर जाट, इछावर प्रखंड अध्यक्ष मगंलेश वर्मा, संयोजक अजय पटेल आदि पदाधिकारी शामिल हुए।
कांग्रेस के संरक्षण में जारी है खाद की कालाबाजारी पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने में नाकाम नाथ सरकार- महाजन
सीहोर। भाजपा नेता गौरव सन्नी महाजन ने गुरूवार को कहा की यूरिया डीएपी खाद की काला बाजारी खुलेआम हो रहीं है। कांग्रेस की नाथ सरकार कालाबाजारियों को सरंक्षण दे रहीं है। किसानों को महंगेदामों पर खाद खरीदनी पड़ रहीं है। शासकीय खाद विक्रय केंद्रों पर पुलिस के साय में किसानों को लम्बी लाईनों में खाद के लिए लगना पड़ रहा है। किसानों को पर्याप्त यूरिया और डीएपी खाद नहीं मिल रहा है। उन्होने कहा की प्रशासन केवल किसानों को आश्वासन हीं दे रहा है। सरकार गोदामों और सोसायिटियों में हजारों टन खाद मौजूद होने का कोरा आश्वासन हीं दे रहीं है। बमुशिकल लाईनों में घंटों लगकर किसानों को एक से दो बोरी खाद मिल रहा है। खाद वितरण में कांग्रेस कर नाथ सरकार विफल हो चुकी है। किसानों की गेंहु की फसले पीली पडऩे लगी है फसलों पर इल्ल्यिों का प्रकोप बढ़ गया है। किसानों को फसल खराब होने का डर बना हुआ है। भाजपा नेता सन्नी महाजन ने कहा की ग्रामीण और शहरी विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा गरीब बिजली उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है पांच सौ से हजार रूपए के घरेलू बकायादारों के सख्ती के साथ बिजली कलेक् शन काटे जा रहे है जिस से सैकड़ों परिवार अंधेरे में रहने को विवश हो रहे है वहीं बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रहीं है। बिजली नहीं होने से घरेलू काम धंधे भी ठप हो गए है जिस से बेरोजगारी की समस्या भी उत्पन्न हो रहीं है बावजूद इस के कंपनी के द्वारा कम राशि के बकायादारों को नाटिस थमाए जा रहे है। भाजपा नेता श्री महाजन ने कहा की कांग्रेस की नाथ सरकार अगर किसानों को जरूरत के मुताबिक खाद उपलब्ध नहीं कराती और गरीब तबके के लोगों पर बिजली विभाग की मनमानी को नहीं रोका जाता है तो कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन उग्र आंदोलन किया जाएगा।
दिव्यांग पेंशन पाकर अब खुश है रमेश (खुशियों की दास्तां)
सीहोर जिले की बुदनी तहसील के ग्राम ग्वाड़िया निवासी 30 वर्षीय रमेश ने कुछ माह पूर्व सड़क दुर्घटना में अपना एक पैर खो दिया था। जिससे वह चल फिर पाने में असमर्थ था। रमेश जाटव द्वारा अपनी समस्या को लेकर जिला प्रशासन को आवेदन दिया। जिस पर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार रमेश को 600 रुपए प्रतिमाह दिव्यांग पेंशन मिलने लगी है। रमेश जाटव बताते हैं कि वह दुर्घटना के बाद से अपनी छोटी-मोटी जरुरतों के लिए काफी परेशान रहते थे, लेकिन अब दिव्यांग पेंशन मिलने से वह माह में अपना खर्च चला लेते हैं। रमेश दिव्यांग पेंशन से खुश होकर प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन का आभार मानते नहीं थकते।
हजरत पीर साहेबान दरगाह पर मनाया जाएगा उर्स तैयारियों को लेकर कमेटी का गठित
सीहोर। एक्सीलेंस स्कूल के अंदर हजरत पीर साहेबान की दरगाह पर हिन्दू मुस्लिम एकता उर्स का आयोजन किया जाएगा। उर्स मेंं देश के मशहूर कब्बाल अपना कलाम पेश करेंगे। उर्स की तैयारियों को लेकर कमेटी का गठन किया गया है। हिन्दू मुस्लिम एकता उर्स कमेटी के डॉ रिजवान खान के मुताबिक आगामी 15 दिसंबर रविवार को दरगाह पर इस्लिामिक रितीरिवाजों से चादर चड़ाई जाएगी। कब्बाल जनाब मिनि राजाराम और कासम साबरी अपना दीनी कलाम पेश करेंगे। सुबह से शाम पांच बजे तक हिन्दू मुस्लिम एकता लंगर दावत भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। कमेटी के लक्ष्मीनारायण यादव, अफजल पठान, पप्पू यादव, हनीफ, रमेश वारिया, तारीक भाई, छोटे पहलवान,मजीद अंसारी, सलमान खान, रमेश कुमार गुप्ता, सगीर पहलवान ने उर्स में शामिल होने की अपील नागरिकों से की है।
किसानों को निरंतर उपलब्ध कराया जा रहा है यूरिया
किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उप संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि सीहोर जिले में अब तक 395658 मैट्रिक टन यूरिया उर्वरक की उपलब्धता कराई जा चुकी है तथा यूरिया की आपूर्ति निरंतर जारी है। गत दिवस सीहोर रैक पाईन्ट पर लगी एनएफएल कंपनी की रैक से यूरिया जिले के समस्त सहकारी समितियों एवं निजी पंजीकृत विक्रेताओं को पहुंचाया जा रहा है। जिले में यूरिया उवर्रक किसानों को सुगमता से उपललब्ध हो सके एवं यूरिया की कालाबाजारी न हो इसके लिए विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उर्वरक विक्रेताओं के विक्रय केन्द्रों की निरंतर निगरानी कर रहे हैं। किसानों को उनकी मांग अनुसार सुगमता से यूरिया उपलब्ध हो रहा है।
बाल श्रमिकों से कार्य कराए जाने पर हो सकती है सजा
श्रम पदाधिकारी सुश्री प्रियंका बंशीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की अध्यक्षता में बाल एवं कुमार श्रम (प्रतिषेध और विनियमन) अधिनियम 1986 के अन्तर्गत जिले में श्रम कार्यदल (टास्क फोर्स) का गठित दल के मध्य बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर द्वारा श्रम पदाधिकारी सीहोर को निर्देशित किया गया कि टास्कफोर्स समिति के सदस्यों के साथ जिले में बाल एवं कुमार श्रम के विमुक्ति के लिए जिले के प्रमुख स्थानों पर विमुक्ति/पुर्नवास के लिए विशेष अभियान चलाया जाए एवं व्यापक स्तर पर व्यापारियों को निर्देश दिए गए कि वह बाल श्रमिकों को कार्य पर न रखें ऐसे करते पाए जाने पर बाल एवं कुमार श्रम अधिनियम 1986 के अन्तर्गत दण्डनीय राशि 20 हजार न्यूनतम एवं राशि रुपए 50 हजार अधिकतम 03 माह से 06 माह तक की सजा का प्रावधान है। बैठक में जिले की टास्कफोर्स समिति के शासकीय एवं अशासकीय पदाभिहित सदस्य, कारखाना प्रबंधक, ट्रेड यूनियनों के सदस्य, व्यापारियों संघों के पदाभिहित सदस्य आदि उपस्थित थे।
श्रेष्ठ सूक्ष्म एवं लघु इकाईयों से पुरस्कार के लिये आवेदन 10 दिसम्बर तक
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सूक्ष्म एवं लघु इकाईयों से राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन विभागीय पोर्टल mpmsme.gov.in पर 10 दिसम्बर तक स्वीकार किये जायेंगे। इच्छुक इकाईयाँ विभागीय पोर्टल पर निर्धारित प्रपत्र पर आवश्यक सहपत्रों के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। पुरस्कार से संबंधित प्रपत्र एवं सभी अन्य आवश्यक जानकारी विभागीय पोर्टल mpmsme.gov.in पर उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा प्रदेश की सूक्ष्म एवं लघु इकाईयों को प्रोत्साहित करने के लिये प्रतिवर्ष श्रेष्ठ कार्य करने वाली इकाईयों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।
मप्र राज्य सेवा परीक्षा की आयु गणना की तिथि 1 जनवरी 2019 की जाए
सामान्य प्रशासन विभाग मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि राज्य सेवा परीक्षा 2019 की आयु गणना 1 जनवरी 2019 की स्थिति में की जाए। इस संबंध में तत्काल नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2019 के विज्ञापन में परीक्षा देने वाले आवेदकों की आयु गणना 1 जनवरी 2020 की स्थिति में किए जाने का उल्लेख किया गया है। इससे आयु गणना में 1 वर्ष की वृद्धि हो जाने से अनेक आवेदक परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित हो जाएंगे। सामान्य प्रशासन मंत्री ने अपने पत्र में कहा है कि चूंकि मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा वर्ष 2018 की आयु गणना 1 जनवरी 2018 की स्थिति में की गई थी, अतः राज्य सेवा परीक्षा 2019 की आयु गणना 1 जनवरी 2019 की स्थिति में की जानी चाहिए। आवेदकों द्वारा समक्ष में तथा पत्र के माध्यम से सामान्य प्रशासन मंत्री को अवगत कराया गया था कि मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2019 के लिए लोक सेवा आयोग द्वारा संभवत त्रुटिवश आयु गणना की तिथि 1 जनवरी 2019 के स्थान पर 1 जनवरी 2020 लिख दी गई है। इससे पात्र आवेदक परीक्षा में बैठने से वंचित हो जाएंगे। इस त्रुटि को तुरंत सुधारा जाए। इस संबंध में सामान्य प्रशासन मंत्री द्वारा पूर्व में 27 नवंबर को प्रमुख सचिव कार्मिक को भी पत्र लिख कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। चूंकि परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 9 दिसंबर 2019 है अतः मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने इस संबंध में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
दस्तक अभियान का द्वितीय चरण 17 दिसम्बर से 18 जनवरी तक
शासन के निर्देशानुसार दस्तक अभियान का द्वतीय चरण 17 दिसम्बर 2019 से प्रारंभ होकर 18 जनवरी 2020 तक जिले में संचालित किया जायेगा। सर्वे कार्य में शहरी क्षेत्रों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। साथ ही शिक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों की सूची प्राप्त की जाकर सर्वे सूची से मिलान किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में दस्तक अभियान के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारियों से आवश्यक सहयोग लिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। अभियान के दौरान 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को दी जाने वाली विटामिन "ए" के सेवन से बच्चों के शरीर का संक्रमण और बीमारी से बचाव, वृद्धि एवं विकास में सहायक तथा आखों को स्वस्थ और क्रियाशील बनाये रखने में सहायक होता है।
जिले में नहीं आएगी यूरिया की कमी
जिलें में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता सुनिष्चित करते हुए वरिष्ठालय द्वारा विभिन्न यूरिया निर्माता/आयतितकर्ता कम्पनियों को निर्देशित किया गया है कि यथा शीघ्र सीहोर/मण्डीदीप एवं इटारसी रेक पाइंट से सीहोर जिले को आवश्यकतानुसार यूरिया उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। रबी वर्ष 2019-20 में जिले के कृषकों को रबी फसल हेतु अबतक 36368 मे.टन यूरिया उपलब्ध कराया गया हैं। आज 03 दिसंबर को मण्डीदीप में इफ्को यूरिया की रेक से 900 मे.टन यूरिया एवं इटारसी रेक से 200 मे.टन यूरिया उपलब्ध कराया गया। 04 को सीहोर रेक पाइंट पर NFL कंपनी की रेक लगनी हैं, जिससे 2600 टन यूरिया जिले के किसानों को प्राप्त होगा। आगामी दिनों में भी सीहोर/मण्डीदीप/इटारसी रेक पाइंट से निरंतर यूरिया की आपूर्ति जारी रहेगी। किसानों को आश्वत किया जाता है कि रबी फसलों में उपयोग हेतु पर्याप्त यूरिया उपलब्ध होगा। कृषि विभाग ने किसानों से अपील है कि गेहूँ के लिए प्रथम टाप ड्रेसिंग में लगने वाले यूरिया का ही क्रय करें। अभी से द्वितीय टाप ड्रेसिंग के लिए यूरिया अग्रिम भण्डारण न करें, क्योंकि आगामी दिनों में द्वितीय टाप ड्रेसिंग के लिए पर्याप्त यूरिया उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही समस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि शासन के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुए समस्त अनुदानित उर्वरक का विक्रय POS मशीन के माध्यम से ही करें। किसानों से अनुरोध है कि यूरिया क्रय हेतु आधार कार्ड एवं बही साथ ले जावे। किसानों को निर्धारित मूल्य पर यूरिया उपलब्ध हो सकें एवं किसी भी स्तर पर यूरिया की कालाबाजारी न हो इस हेतु कृषि विभाग के अधिकारी/कर्मचारी निरंतर यूरिया विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर रहे हैं एवं जहां कहीं से कोई भी शिकायत प्राप्त होती हैं, तत्काल वहां पर विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों की निगरानी में यूरिया का वितरण कराया जा रहा हैं एवं आगामी रेक पाइंट से उपलब्ध यूरिया को भी विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों की निगरानी में विक्रय कराया जाएगा ताकि किसानों को निर्धारित मूल्य पर सुगमता से यूरिया उपलब्ध हो सकें। जिला स्तर पर किसानों की समस्या निराकरण हेतु दल का गठन किया गया हैं, जिसका समय प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक एवं फोन नं. 07562-224044 हैं। किसान भाई उक्त नम्बर पर भी अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं। इसीप्रकार विकास खण्ड स्तर पर संबंधित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों द्वारा कृषकों की समस्या का त्वरित निराकरण हेतु निर्देश जारी किए गए हैं। किसान भाई विकासखण्ड सीहोर में मो.न. 9329740751, वि.ख. आष्टा में मो.नं. 9826773288, वि.ख. इछावर मो.नं. 9993073944, वि.ख. बुदनी नं. 9425640863 एवं वि.ख. नस.गंज मो.नं. 9009044825 पर संपर्क कर कृषि संबंधी समस्त समस्याओं के निराकरण हेतु परामर्श ले सकते हैं।
शासकीय स्कूलों में कॉपी चैकिंग अभियान आज
प्रदेश में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए 6 दिसम्बर को सभी शासकीय स्कूलों में कॉपी चैकिंग का एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से स्कूलों में कॉपी चैकिंग कार्य का निरीक्षण भी कराया जाएगा। अभियान के दौरान कक्षा के समस्त उपस्थित बच्चों की संबंधित विषयों में शत-प्रतिशत कॉपियाँ चैक की जाएंगी। अधिकारी एवं कर्मचारी यह भी चैक करेंगे कि विद्यार्थियों द्वारा प्रत्येक विषय की कॉपी बनाई गई है अथवा नहीं। पढ़ाए गए सभी पाठों का अभ्यास कार्य कॉपी में कराया गया है अथवा नहीं। शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को दिए गए अभ्यास कार्य की नियमित रूप से जाँच की जा रही है अथवा नहीं। शिक्षकों द्वारा कॉपी चैक कर गलती सुधार के लिये गलतियों पर लाल स्याही से गोले लगाकर उनके पास सही शब्द लिखे जा रहे हैं अथवा नहीं। शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को नियमित रूप से व्यक्तिगत फीडबैक (टीप) देकर पुन: अभ्यास कराया जा रहा है अथवा नहीं। अभियान के अन्तर्गत निरीक्षण के बाद अधिकारियों से निश्चित प्रारूप में प्रतिवेदन प्राप्त कर कॉपी चैकिंग का समग्र आकलन किया जाएगा।
जिला जेल में निरूद्ध बंदियों को एड्स से बचाव के बताये तरीके
राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजवर्धन गुप्ता सर के मार्गदर्शन में गुरुवार को जिला जेल में एड्स दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे 02 से 06 के कार्यक्रम के तहत् शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान जिला चिकित्सालय की चिकित्सक टीम द्वारा जेल में उपस्थित होकर निरूद्व पुरूष एवं महिला बंदियों का एच.आई.वी. परीक्षण किया गया शिविर एवं परीक्षण के दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव श्री एस.के. नागोत्रा सहित डॉ. नमिता नीलकंठ, डॉ. आर्मों एवं उनकी टीम एवं जेल अधीक्षक ओर उनका स्टाफ तथा लगभग 278 तक की संख्या में पुरूष एवं महिला बंदी उपस्थित थे। पुरूष एवं महिला बंदियों का बारी-बारी से परीक्षण कराया गया। शिविर एवं परीक्षण के दौरान श्री नागोत्रा ने बंदियों को एड्स के लक्षण और उनसे बचने के उपाय बताकर किया जागरूक एवं डॉ. नमीता एवं डॉ आर्मों ने विस्तृत रूप से एड्स संबंधित गंभीर बीमारी के रोकथाम के उपाय बताये गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें