विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 05 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 05 दिसंबर

हड्डी जोड़  रोग शिविर 8 दिसंबर  को

विदिशा।सेवा भारती भवन श्रीकृष्ण कालोनी दुर्गानगर विदिशा में दिनांक 8 दिसम्बर रविवार को सुबह 11 बजे से  हड्डी एवं जोड़ रोग से पीड़ित मरीजों का उपचार डॉ विशाल बंसल भोपाल द्वारा किया जाएगा । इस शिविर  का पंजीयन सेवा भारती में 8 नवंबर को सुबह 10 से 12 तक कराने की अपील की है।

एनसीपीसीआर की बैंच का आयोजन सात को

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बैच का आयोजन सात दिसम्बर शनिवार को विदिशा में किया गया है। उक्त बैंच जिला पंचायत के सभागार कक्ष में प्रातः नौ बजे से शुरू होगी।  राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री प्रियंक कानूनगो के द्वारा बाल हिंसा, भिक्षावृत्ति, बालको के अधिकारो से हनन संबंधी समस्याओं के प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही की जाएगी। उक्त बैंच में विदिशा एवं रायसेन जिले से संबंधित लंबित आवेदनों की सुनवाई आयोग अध्यक्ष द्वारा की जाएगी। 

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने विभिन्न स्कूलों, आंगनबाडी केन्द्रों का  निरीक्षण कर विभाग प्रमुखों की बैठक ली

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की आठ सदस्यीय टीम ने गत रात्रि में जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। आयोग द्वारा पांच टीमे बनाकर तीन टीम विदिशा जिले में एवं दो टीम रायसेन जिले में दिनांक पांच दिसम्बर को सुबह से आयोग की टीम ने विभिन्न स्कूलों, आंगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण किया।  राष्ट्रीय समन्वयक राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग श्री रजनीकांत द्वारा जिले में 11 बजे से एनजीओ की एवं दोपहर तीन बजे से समस्त विभाग प्रमुखों की बैठक ली। उक्त बैठकों के माध्यम से बैच हेतु क्या-क्या तैयारी की जाना है इस पर चर्चा की गई। आयोग द्वारा किस प्रकार कार्यवाही की जाती है इसकी भी जानकारी दी गई। बच्चों की समस्याओं को बैच के सामने रखने हेतु सभी को प्रोत्साहित किय गया। बैच के दिन मेडीकल बोर्ड लगाए जाने का निर्देश आयोग द्वारा दिया गया। जिससे दिव्यांग बच्चों को प्रमाणीकरण बनाए जा सकें। बैच हेतु उपस्थित होने वाले हितग्राहियों का पंजीयन, उनके आवेदन लिखने में सहयोग करने आदि के संबंध में उक्त बैठक में जानकारी दी गई। 

जिले में शीघ्र ही दूर होगी यूरिया की कमी

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक ने बताया कि जिले को यूरिया की आपूर्ति शासन स्तर से निरंतर की जा रही है। रबी वर्ष 2019-20 मे0टन लक्ष्य के विरूद्व सहकारिता के माध्यम से 20,942 मे0टन एवं निजी विक्रेताओं के यहां से 8,000 मे0टन इस प्रकार कुल 28,942 मे0टन यूरिया का भंडारण होकर होकर किसान भाईयों को वितरण किया जा चुका है। उप संचालक कृषि ने बताया कि आगामी दिवसों में यूरिया की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने हेतु मध्यप्रदेश शासन द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की गई है। आगामी दिवसों में कृभकों कंपनी से सात दिसम्बर को, इफको कंपनी से नो दिसम्बर को, एनएफएल कंपनी से 15 दिसम्बर को एवं कृभकों कंपनी से 20 दिसम्बर को विदिशा रैक पाइंट पर इस प्रकार की कुल 12000 मे0 टन यूरिया दिसम्बर माह हेतु प्राप्त होना है। किसान भाईयो से अपील है कि जल्दबाजी में अनावश्यक रूप से यूरिया का भंडारण नहीं करें, गेंहूं फसल के लिए प्रथम ट्रॉप ड्रेसिंग के लिए लगने वाला आधा यूरिया ही क्रय करें तथा शेष द्वितीय ट्रॉप ड्रेसिंग के लिए आगामी 15 दिवस के पश्चात् यूरिया क्रय करे। किसान भाई से यह भी अपी है कि प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार किसान अपनी कृषक ऋण पुस्तिका एवं आधार कार्ड लेकर ही यूरिया विक्रय स्थल पर लेकर जावे। जिससे अनाधिकत रूप से क्रय किए जा रहे यूरिया के विक्रय को रोकने में विक्रय संस्थाओं को आसानी हो सकें। संबंधित विभागों द्वारा यूरिया की सुलभ व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन द्वारा प्रत्येक सहकारी समिति एंव निजी विक्रेताओं के यहां यूरिया वितरण हेतु ग्राम कृषि वि अधिकारी  की भी ड्यूटी लगाई जा चुकी है। यदि कोई सहकारिता एवं निजी विक्रेता अधिक कीमत पर यूरिया विक्रय करता है तो तत्काल विकासखण्ड के संबंधित कृषि विकास अधिकारी को सूचित करें साथ ही कोई अनाधिकृत व्यक्ति अनावश्यक रूप से यूरिया का भंडारण कर कालाबाजारी करते पाया जाता है तो तत्काल सूचित करें ताकि उसके विरूद्व वैधानिक कार्यवाही की  जा सके।  

ग्राम सुआखेड़ी में निर्माणाधीन गौशाला का विधायक ने किया निरीक्षण

vidisha news
विदिशा:- कांग्रेस पार्टी के वचनपत्र को पूरा करते हुए मध्यप्रदेश के वचनबद्ध मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देश पर पूरे प्रदेश सहित विदिशा जिले में स्वीकृत 36 गौशालाओं का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। ग्राम सुआखेड़ी गौशाला का निर्माण कार्य प्रगति पर है आज विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने गौशाला निर्माण स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित जनपद की सबइंजीनियर एवं सरपंच,सचिव को गुणवत्तापूर्ण कार्य निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। विधायक शशांक भार्गव ने बताया कि ग्राम सुआखेड़ी में 100 गौमाताओं के लिए 30 लाख की लागत से गौशाला का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यहां पर शासकीय भूमि की उपलब्धता देखते हुए ग्राम सुआखेड़ी की गौशाला के लिए 30 लाख रुपए अतिरिक्त स्वीकृति दिलाने के प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर कांग्रेस नेता नंदकिशोर शर्मा, अजय कटारे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनुज लोधी, डॉ राजेंद्र दांगी सरपंच बहादुर सिंह लोधी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: