उन्नाव/लखनऊ 05 दिसम्बर, तेलंगाना में महिला चिकित्सक के साथ हुयी दंरिदगी से देश भर में उपजा जनाक्रोश अभी शांत भी नहीं हुआ था कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दुष्कर्म की शिकार एक युवती को जिंदा जलाये जाने की घटना ने सभ्य समाज को झकझोर कर रख दिया है। उन्नाव के बिहार क्षेत्र के हिन्दू भाटन खेड़ा गांव निवासी युवती को दुष्कर्म के आरोपियों ने गुरूवार तड़के उस समय केरोसिन डाल कर आग के हवाले कर दिया जब वह रायबरेली में अपने वकील से मिलने के लिये बैसवारा रेलवे स्टेशन को निकली थी। लखनऊ के सिविल अस्पताल की आईसीयू में जिंदगी की जंग लड़ रही युवती काे देर शाम तक एयर एंबुलेन्स से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाने की तैयारी हो रही है। सिविल अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार युवती 90 फीसदी तक जल चुकी है और उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की तीव्र भर्त्सना करते हुये पीड़िता के मुफ्त इलाज के बंदोबस्त करने के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा सुनिश्चित करने के यथासंभव उपाय करने के निर्देश दिये हैं। पुलिस के अनुसार आग लगाने की घटना में शामिल सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार दुष्कर्म के दो आरोपी जमानत पर रिहा होने के बाद पीड़िता से मामला वापस लेने का दवाब बना रहे थे जिसे नहीं मानने पर उन्होने अपने तीन साथियों के घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि 11 जून 2017 को उन्नाव सामूहिक बलात्कार के मामले को लेकर देश भर में चर्चा का विषय बना था। दुष्कर्म पीड़ित युवती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके साथियों पर बलात्कार का आरोप लगाया था। बाद में रायबरेली में एक सड़क हादसे में बलात्कार पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गयी थी जिसे इलाज के लिये एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया था। इस हादसे में पीडिता के दो रिश्तेदारों की मृत्यु हो गयी थी।
गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

उन्नाव में बलात्कार पीड़िता को जिंदा जलाया
Tags
# अपराध
# उत्तर-प्रदेश
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
अपराध,
उत्तर-प्रदेश,
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें