मधुबनी : डीएम के नेतृत्व में निकाली गयी बाइक एवं साईकिल जागरूकता रैली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 15 जनवरी 2020

मधुबनी : डीएम के नेतृत्व में निकाली गयी बाइक एवं साईकिल जागरूकता रैली



मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :  श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा बुधवार को त्रिलोकनाथ +2 उच्च विद्यालय, कलुआही के परिसर में मानव श्रृंखला के समर्थन में जागरुकता कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी नसीम अहमद, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी(आई.सी.डी. एस.),मधुबनी, डॉ. रश्मि वर्मा समेत सेविका/सहायिका, जीविका दीदियां, शिक्षकगण समेत अन्य लोग काफी संख्या में उपस्थित थे।  तत्पश्चात जिला पदाधिकारी, मधुबनी के नेतृत्व में त्रिलोकनाथ+2 उच्च विद्यालय परिसर, कलुआही से सेलीबेली तक लगभग 06 कि. मी. बाइक के द्वारा लोगों में मानव श्रृंखला के निर्माण हेतु वातावरण निर्माण के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी।  पुनः सेलिबेली से किसान भवन, जयनगर तक लगभग 09 कि. मी. साईकिल रैली निकाली गयी। इस क्रम में जल जीवन हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह व दहेज उन्मूलन को लेकर प्रायोजित 19 जनवरी को मानव श्रृखंला निर्माण को लेकर  श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सभी लोगों से 19 जनवरी को बनाये जानेवाले मानव श्रृंखला को सफल बनाने की अपील की गयी। जयनगर के कलुआही सीमा से साईकिल रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। किसान भवन, मधुबनी में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला के माध्यम से जलजीवन, हरियाली, बाल विवाह, दहेज उन्मूलन, शराब बंदी को दूर गामी परिणाम बताते हुए लोगों से 19 जनवरी के मानव श्रृंखला निर्माण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का अपील किया गया। साथ ही मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर सभी जोनल, सभी सेक्टर एवं काॅडिनेटरो के साथ मानव श्रृंखला तैयारी संबंधित बैठक में जायजा लेते हुए कहा कि सबके सहयोग से श्रृंखला की सफलता निहित है। सभी अपने अपने क्षेत्र में पुर्वाभ्यास कर मानव श्रृंखला को सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी, नसीम अहमद, अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर, श्री शंकर शरण ओमी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जयनगर, श्री सुमित कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जयनगर, श्रीमती चंद्रकांता कुमारी, अंचल अधिकारी, जयनगर, श्री संतोष कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, जयनगर, श्री अमित कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जयनगर, पूनम राजीव,पीओ, जयनगर, श्री संजीव कुमार, बीपीएम, जीविका, जयनगर, श्री अनील चौधरी, के.आर.पी., बीआरपी, सीआरसीसी के अलावे सभी विभागों के पदाधिकारी व कर्मीगण के साथ-साथ सभी राजनीतिक दलों के सदस्यगण एवं अन्य लोग उपस्थित थे। तत्पश्चात ई-किसान भवन, जयनगर से मशाल जुलुश सभी प्रमुख मार्गों से होते हुए शहीद चौक तक पहुँचकर लोगों में जागरूकता लाने का कार्य किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: