नयी दिल्ली 26 जनवरी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी के वांछित विकास और सुशासन के लिए प्रधानमंत्री नरेनद्र मोदी को एक मौका देने का रविवार को मतदाताओं से आग्रह किया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जो अपनी बातों पर नहीं रहता वह लोगों की सेवा नहीं कर सकता। श्री शाह ने बाबरपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा,“ नरेन्द्र मोदी जी ने देश बदला है, अब वह दिल्ली बदलेंगे। उन्हें आप एक मौके दीजिए। झांसा देने वाले लोग दिल्ली में वांछित बदलाव नहीं ला सकते और उसका विकास नहीं कर सकते।” उन्होंने वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में लगातार दो बार श्री मोदी को मौका देने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के मतदाताओं को का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने मोदी सरकार की उपल्बिधयों को गिनाते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना से गरीब तबके के लोगों को स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी मदद मिल रही है। उन्होंने कहा,“ केजरीवाल सरकार आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू नहीं कर रही है। उसे डर है कि अगर गरीब लोगों को लाभ मिलने लगेगा तो वे मोदी जी के पक्ष में वोट देंगे।” भारतीय जनता पाटी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सभा को संबोधित किया और मुख्यरुप से जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने को रेखांकित करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
रविवार, 26 जनवरी 2020
दिल्ली के वांछित विकास के लिए मोदी को मौका दें : अमित शाह
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें