दिल्ली के वांछित विकास के लिए मोदी को मौका दें : अमित शाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 26 जनवरी 2020

दिल्ली के वांछित विकास के लिए मोदी को मौका दें : अमित शाह

delhi-development-vote-modi-amit-shah
नयी दिल्ली 26 जनवरी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी के वांछित विकास और सुशासन के लिए प्रधानमंत्री नरेनद्र मोदी को एक मौका देने का रविवार को मतदाताओं से आग्रह किया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जो अपनी बातों पर नहीं रहता वह लोगों की सेवा नहीं कर सकता। श्री शाह ने बाबरपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा,“ नरेन्द्र मोदी जी ने देश बदला है, अब वह दिल्ली बदलेंगे। उन्हें आप एक मौके दीजिए। झांसा देने वाले लोग दिल्ली में वांछित बदलाव नहीं ला सकते और उसका विकास नहीं कर सकते।” उन्होंने वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में लगातार दो बार श्री मोदी को मौका देने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के मतदाताओं को का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने मोदी सरकार की उपल्बिधयों को गिनाते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना से गरीब तबके के लोगों को स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी मदद मिल रही है। उन्होंने कहा,“ केजरीवाल सरकार आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू नहीं कर रही है। उसे डर है कि अगर गरीब लोगों को लाभ मिलने लगेगा तो वे मोदी जी के पक्ष में वोट देंगे।” भारतीय जनता पाटी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सभा को संबोधित किया और मुख्यरुप से जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने को रेखांकित करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।  

कोई टिप्पणी नहीं: