मधुबनी : बेटियों को जन्म देने वाली 10 माताओं को फलदार पौधे भेंटकर किया गया सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 1 जनवरी 2020

मधुबनी : बेटियों को जन्म देने वाली 10 माताओं को फलदार पौधे भेंटकर किया गया सम्मानित

distribute-tree
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) डॉ० मिथिलेश मिश्र, सिविल सर्जन, मधुबनी के सेवानिवृति तथा वर्ष-2019 के अंतिम दिन जन्म देने वाली 10 माताओं को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बधाई संदेश एवं फलदार पौधा एवं बच्चों को वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डाॅ० रश्मि वर्मा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी(आई०सी०डी०एस०), मधुबनी, डाॅ० एस०पी० सिह, ए०सी०एम०ओ०, मधुबनी, डाॅ० ए०एन० झा, डाॅ० आर०के० सिंह, सी०डी०ओ०, मधुबनी, डाॅ० अजय नारायण प्रसाद, जिला मलेरिया पदाधिकारी, मधुबनी, डाॅ० प्रमोद कुमार झा, एस०एम०सी०, यूनिसेफ, वीणा कुमारी, परामर्शी, महिला हेल्पलाईन समेत अन्य लोग उपस्थित थे। सिविल सर्जन, मधुबनी एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा ग्राम-परसा निवासी मालती कुमारी, भौआड़ा निवासी सैमुल निशां, भच्छी निवासी रूमा कुमारी, मधुबनी निवासी रजीला खातुन, सप्ता निवासी नसीमा खातुन(जुड़वा), सलेमपुर निवासी रेणु देवी, सप्ता निवासी सविता देवी, गौसनगर निवासी गुलशन खातुन, भदुली निवासी रिंकु देवी, मधुबनी निवासी सरिता देवी समेत कुल 10 माताओं को 11 बेटी को जन्म देने हेतु सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा सभी बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। साथ ही माताओं को बच्चों के लालन-पालन, शिक्षित बनाने तथा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना का लाभ लेकर नियमित टीकाकरण कराने हेतु अनुरोध किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: