जमशेदपुर (प्रमोद कुमार झा) समाहरणालय सभागार में आज उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में विकास से संबंधित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से स्वास्थ्य शिक्षा एवं समाज कल्याण विभाग की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के द्वारा उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उनके प्रखंड अंतर्गत सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र के नियमित रूप से निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। जांच के क्रम में उप स्वास्थ्य केंद्रों में पेयजल शौचालय एवं भवन मरम्मत से संबंधित प्रतिवेदन जिला को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सीएचसी में डिलीवरी कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया, इस संबंध में उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को सिविल सर्जन से संपर्क स्थापित कर डिलीवरी कराने संबंधी आधारभूत संरचना के संबंध में विचार विमर्श करने का भी निर्देश दिये। उपायुक्त द्वारा सिविल सर्जन को सभी प्रखंडों में माह में एक बार स्वयंसेवी संगठन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं निजी अस्पताल, कॉरपोरेट के सहयोग से हेल्थ चेकअप कैंप का नियमित रूप से आयोजन करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में कर्मचारियों के संबंध में ग्राम सभा आयोजित कर उसमें पास करवा कर उसे संबंधित प्रतिवेदन जिला को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वह अपने सहकर्मियों के सहयोग से अपने प्रखंड में जन्म से दिल की बीमारियों से ग्रसित बच्चों को चिन्हित कर उससे संबंधित पूर्ण विवरण सिविल सर्जन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि उस बच्चे का निशुल्क इलाज संभव हो सके। वहीं बैठक में सिविल सर्जन ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को यह जानकारी दी कि सदर अस्पताल में 2 जनवरी से 10 जनवरी तक दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रदान करने संबंधी पंजीकरण किया जा रहा है अतः सभी प्रखंड पदाधिकारी अपने प्रखंड क्षेत्र के लोगों के बीच प्रचारित करें कि जिन दिव्यांगों को कृत्रिम अंग की सकता हो वह 2 जनवरी से 10 जनवरी के बीच सदर अस्पताल में अपना पंजीकरण करवा ले उन्हें निशुल्क रूप से कृत्रिम अंग प्रदान किया जाएगा। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि इस बार झारखंड एकेडमिक काउंसिल की होने वाली आगामी 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं की परीक्षा में पूर्वी सिंहभूम जिला प्रदेश में पहले पायदान पर रहे, इसके लिए सामूहिक प्रयास करने का निर्देश बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को दिया गया। उपायुक्त ने 3 सीट में मॉडल क्वेश्चन पेपर एवं उसके उत्तर सभी स्कूलों में उपलब्ध कराने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिए जिससे छात्र अपनी तैयारी और बेहतर कर सकें और जिला का प्रदर्शन बेहतर हो सके। उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि स्कूलों का निरीक्षण करें एवं बच्चों का मनोबल बढ़ाने हेतु उनका काउंसलिंग करें। उन्होंने कहा कि हम सभी का सामूहिक दायित्व है कि जिला शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करें इसके लिए हम सबों को मिलकर सामूहिक रूप से प्रयास करना होगा या केवल शिक्षा विभाग के भरोसे बैठने से नहीं होगा। उपायुक्त द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पंचायत में प्रचलित भाषा के आधार पर उस भाषा को जानने वाले शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करें जिससे छात्र और शिक्षक का आपस में बेहतर तालमेल हो सके और दोनों एक दूसरे को समझ सके। उपायुक्त द्वारा 5 जनवरी तक छात्रों के पोशाक संबंधी भुगतान बच्चों के खाते में कराना सुनिश्चित करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग में अनुबंध कर्मियों के वेतन संबंधी भुगतान विपत्र कोषागार में जमा करने एवं उनका भुगतान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्रकार के पेंशन धारकों के खाते में पेंशन का भुगतान कराने का भी निर्देश दिया। उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्र के संबंध में ग्राम सभा आयोजित कर उसे पास करवाकर संबंधित प्रतिवेदन जिला को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रखंड स्तर पर समाज कल्याण के प्रखंड स्तरीय कर्मियों के साथ मासिक बैठक करने का भी निर्देश दिया गया। वहीं उपायुक्त द्वारा 7 जनवरी तक विवेकानंद पेंशन का भुगतान लाभुकों के खातों में करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप-विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला कल्याण पदाधिकारी, एलडीएम, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे
गुरुवार, 2 जनवरी 2020
जमशेदपुर : जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें